'भारत जोड़ो यात्रा' जैसा उत्साह मैंने अपने राजनीतिक जीवन में कभी नहीं देखा, यात्रा में शामिल होने के बाद कमल नाथ

कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ ने रविवार को कर्नाटक के बेल्लारी में राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा में हिस्सा लेने के बाद कहा है कि, इस यात्रा जैसा उत्साह मैंने अपने राजनीतिक जीवन में कभी नहीं देखा है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ ने रविवार को कर्नाटक के बेल्लारी में राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा में हिस्सा लेने के बाद कहा है कि, इस यात्रा जैसा उत्साह मैंने अपने राजनीतिक जीवन में कभी नहीं देखा है। राजधानी में अखिल भारतीय कांग्रेस अध्यक्ष के लिए चल रहे मतदान में हिस्सा लेने के बाद कमल नाथ ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा, मैं कल कर्नाटक के बेल्लारी में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुआ। मैंने अपने राजनीतिक जीवन में इतना उत्साह और जोश कभी नहीं देखा। इस सच्चाई को कोई छुपा नहीं सकता है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश में भी आने वाली हैं, इसको लेकर कमल नाथ से सवाल किया गया तो उनका कहना था, मध्यप्रदेश में इस यात्रा से बहुत फायदा होगा। बीते रोज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश के दौरे पर थे, इस दौरान उन्होंने कमल नाथ की पूर्ववर्ती सरकार पर जमकर हमले बोले थे। अमित शाह के आरोपों का जवाब देते हुए कमल नाथ ने कहा कि, बीजेपी के पास अब बोलने को कुछ नहीं बचा है, बीजेपी के पास बस पुलिस, प्रशासन और पैसा बचा है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में खास उम्मीदवार के समर्थन में वोट करने को लेकर सियासी गलियारे में चल रही चर्चाओ के सवाल पर कमल नाथ ने कहा, मैंने किसी भी डेलिगेट्स को नहीं कहा कि वो किस को वोट दे। सबको कहा कि सब अपनी अंतर्रात्मा की आवाज पर जिसको भी वोट देना है दे।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */