पीएनबी घोटाला LIVE: पीएनबी का नाम लिए बिना बोले पीएम : जनता के पैसों की लूट बर्दाश्त नहीं करेगी सरकार

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

23 Feb 2018, 11:21 PM

वित्तीय संस्थाओं की निगरानी करने वाली संस्थाएं जिम्मेदारी निभाएं : पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "जनता के पैसे का अनियमित अर्जन, इस सिस्टम को स्वीकार नहीं होगा।" उन्होंने इशारों में रिजर्व बैंक को चेतावनी देते हुए कहा कि, "एक अपील मैं ये भी करना चाहता हूं कि विभिन्न फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस में नियम और नीयत यानि एथिक्स बनाए रखने की जिम्मेदारी जिन्हें दी गई है, वो पूरी निष्ठा से अपनी ड्यूटी निभाएं। खासकर जिन्हें निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।"

23 Feb 2018, 11:07 PM

पीएनबी घोटाले पर बिना नाम लिए बोले पीएम : जनता के पैसों की लूट बर्दाश्त नहीं करेगी सरकार

पंजाब नेशनल बैंक में हुए 11,500 करोड़ के महाघोटाले के घोटाले के करीब 10 दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जनता के पैसों की लूट को सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा- "मैं स्पष्ट करना चाहूंगा कि ये सरकार आर्थिक मामलों से जुड़ीं अनियमितताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है, करेगी और करती रहेगी। हालांकि, मोदी ने अपने भाषण में पीएनबी महाघोटाले का नाम नहीं लिया।

23 Feb 2018, 8:11 PM

मोदी-चोकसी की सारी चल-अचल संपत्ति जब्त करेगी सरकार!

पंजाब नेशनल बैंक के 11,500 करोड़ के महाघाटोले में सरकार ने अब नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की सारी चल-अचल संपत्तियां जब्त करने की तैयारी कर ली है। कार्पोरेट मामलों के मंत्रालय ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल को इस बारे में सूचित किया है। मनी कंट्रोल डॉट कॉम की खबर के मुताबिक मंत्रालय ने एनसीएलटी से कुल 114 कंपनियों की चल-अचल संपत्तियां जब्त करने की इजाजत मांगी है। साथ ही सरकार विदेशों में भी मेहुल चोकसी और नीरव मोदी की कंपनियों की संपत्तियां जब्त करने की कोशिश कर रही है।

सरकार ने नीरव मोदी, उसकी पत्नी एमी मोदी, भाई निशाल मोदी और मामा मेहुल चोकसी की निजी संपत्तियां भी जब्त करने की इजाजात एनसीएलटी से मांगी है।


23 Feb 2018, 3:16 PM

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने नीरव मोदी की कंपनी के साथ अपना कांट्रैक्ट खत्म किया

पंजाब नेशनल बैंक के 11,500 करोड़ रुपए के महाघोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी की कंपनी के साथ अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपना कांट्रैक्ट खत्म कर लिया है। प्रियंका चोपड़ा नीरव मोदी की ब्रांड अंबेसेडर थीं।

23 Feb 2018, 1:12 PM

गीतांजलि जेम्स के कर्मचारियों का प्रदर्शन

11,500 करोड़ के महाघोटाले में फंसी मेहुल चोकसी की कंपनी गीतांजलि जेम्स के कर्मचारियों ने शुक्रवार को कंपनी के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया। मुंबई के अंधेरी ईस्ट में एमआईडीसी इलाके में गीतांजलि जेम्स के सभी कर्मचारियों ने जमा होकर नारेबाजी की। उनका कहना है कि कर्मचारी खुद नौकरी छोड़ रहे हैं।


23 Feb 2018, 11:13 AM

नीरव मोदी की कंपनी से मिले इम्पोर्टेड घड़ियों से भरे कंटेनर और स्टील की अलमारियां

प्रवर्तन निदेशालय ने नीरव मोदी की कंपनियों पर जारी छापेमारी और तलाशी में 176 स्टील की अलमारियां और 60 प्लास्टिक कंटेनर बरामद किए हैं। सूत्रों का कहना है कि इनमें इन अलमारियों और प्लास्टिक कंटेनर में इम्पोर्टेड घड़ियां हैं। इसके अलावा ईडी ने उसके कुछ और खातों को सीज किया है जिनमें 30 करोड़ रुपए जमा हैं। साथ ही 13.86 करोड़ के शेयर भी जब्त हुए हैं।

23 Feb 2018, 10:55 AM

250 करोड़ से ऊपर के सभी लोन की निगरानी हो, 7 बैंकों से बड़ा न हो कन्सोर्शियम : वित्त मंत्रालय

11,500 करोड़ का महाघोटाला सामने आने के बाद अब सरकारी स्तर पर कदम उठाए जा रहे हैं। वित्त मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि कई किस्म के नियम बनाए गए हैं। वित्त मंत्रालय ने सभी बैंकों को एलओयू का समाधान निकालने को कहा है। सभी सरकारी बैंक को 250 करोड़ से ऊपर के कर्ज की निगरानी के लिए विशेष प्रतिनिधि या एजेंसी नियुक्त करने को कहा है। साथ ही नया नियम बना है कि बैंक कन्सोर्शियम में 7 से ज्यादा बैंक नहीं हो सकते।


23 Feb 2018, 10:49 AM

वित्त मंत्रालय ने लिखी हांगकांग की चार बैंकों को चिट्ठी, कहा अपने खाते चेक करें

वित्त मंत्रालय ने पीएनबी महाघोटाले के सिलसिले में हांगकांग स्थित भारतीय बैंकों की चार शाखाओं चिट्ठी लिखी है। एसबीआई, एक्सिस बैंक, इलाहाबाद बैंक और बैंक ऑफ इंडिया की हांगकांग ब्रांच को भेजी चिट्ठी में कहा गया है कि सभी बैंक अपने खातों में किसी भी किस्म की अनियमितता की जांच करें, और उनका समाधान निकालें। वित्त मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि अब सभी बैंकों को ज्यादा सख्ती से अपने खाते जांचने को कहा गया है। हांगकांग की इन चारों बैंकों को पंजाब नेशनल बैंक से एलओयू मिले थे।

23 Feb 2018, 10:03 AM

नीरव मोदी, उसकी पत्नी एमी और मेहुल चोकसी को ईडी का नया नोटिस

प्रवर्तन निदेशालय ने मेहलु चोकसी, नीरव मोदी और उसकी पत्नी एमी को नया नोटिस जारी किया है। पिछले नोटिस में इन लोगों को 22 फरवरी तक पेश होने को कहा गया था, लेकिन नीरव मोदी ने पेश होने से इनकार कर दिया। इस जवाब को खारिज करते हुए ईडी ने नया नोटिस भेजकर 26 फरवरी तक पेश होने को कहा है।


23 Feb 2018, 9:38 AM

आईसीएआई ने पीएनबी को कारण बताओ नोटिस जारी किया

पंजाब नेशनल बैंक में हुए 11,500 करोड़ रुपए के महाघोटाले में इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउटेंट्स ऑफ इंडिया यानी आईसीएआई ने भी कार्रवाई की है। उसने आरबीआई से ऐसे लोगों और कंपनियों की सूची मांगी है, जिन्होंने 2000 करोड़ रुपए तक के कर्ज को नहीं चुकाया है।इसके साथ ही आईसीएआई ने पीएनबी और गीतांजलि जेम्स कंपनी को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। साथ ही पीएनबी के डिप्टी जनरल मैनेजर को सम्मन जारी किया गया गया है। इस सम्मन में महाघोटाले से जुड़ी एफआईआर की कॉपी और घोटाले की विस्तृत जानकारी मांगी है।

आईसीएआई ने सिक्युरिटी ऑफ एक्सचेंज बोर्ड यानी सेबी, सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय से भी घोटाले की जानकारी मांगी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia