पाकिस्तान में नहीं दिखाई जाएंगी भारतीय फिल्में और धारावाहिक, सुप्रीम कोर्ट ने बहाल किया सरकार का फैसला

पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने स्थानीय टीवी चैनलों पर भारतीय फिल्मों और कार्यक्रमों के प्रसारण पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने संघीय सरकार की अक्टूबर 2016 की उस नीति को फिर से बहाल कर दिया, जिसके तहत स्थानीय टीवी चैनलों पर भारतीय शोज का प्रसारण नहीं किया जा सकता।

फोटोः आईएएनएस
फोटोः आईएएनएस
user

नवजीवन डेस्क

पुलवामा आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान में लगातार बढ़ रहे तनाव के बीच पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को स्थानीय प्राइवेट टीवी चैनलों पर भारतीय फिल्मों, धारावहिकों, टीवी शोज समेत सभी तरह के भारतीय टीवी कार्यक्रमों पर पाबंदी लगा दी है। जियो न्यूज के अनुसार, शीर्ष अदालत ने मंगलवार को लाहौर हाईकोर्ट के आदेश को खारिज करते हुए संघीय सरकार के 2016 के स्थानीय टीवी चैनलों पर भारतीय सामग्री के प्रसारण पर प्रतिबंध लगाने वाली नीति को फिर से बहाल कर दिया।

मंगलवार को न्यायमूर्ति गुलजार अहमद की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने प्राइवेट टीवी चैनलों पर भारतीय कार्यक्रमों के प्रसारण से जुड़े मामले की सुनवाई के बाद देश के निजी टीवी चैनलों को भारतीय फिल्मों और टीवी कार्यक्रमों का प्रसारण करने से रोक दिया है। बता दें कि पाकिस्तानी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी ऑथॉरिटी (पीईएमआरए) ने 19 अक्टूबर, 2016 को स्थानीय टीवी चैनलों पर भारतीय सामग्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया था।

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान पीईएमआरए की ओर से पेश हुए वकील ने बताया कि 2017 में लाहौर हाईकोर्ट ने ये प्रतिबंध हटा लिया था, क्योंकि सरकार ने इस बाबत कोई आपत्ति नहीं जताई थी। लेकिन बाद में पीईएमआरए ने फैसले को शीर्ष अदालत में चुनौती दी थी। पीईएमआरए की दलील सुनने के बाद, शीर्ष अदालत ने हाई कोर्ट के फैसले को खारिज कर दिया और संघीय सरकार की अक्टूबर 2016 की नीति को फिर से बहाल कर दिया। जिसके अंतर्गत स्थानीय टीवी चैनलों पर भारतीय सामग्री का प्रसारण नहीं किया जा सकता।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर आतंकी हमले के बाद से दोनों देशों में तनाव चरम पर है। इस तनाव का असर दोनों देशों के बीच दूसरे संबंधों पर भी पड़ा है। पुलवामा हमले के बाद भारतीय फिल्म इंडस्ट्री ने पाक कलाकारों को भारत में काम नहीं देने की बात कही है। यही नहीं कई भारतीय कलाकारों ने भी पाक कलाकारों के साथ काम नहीं करने की बात का समर्थन किया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia