लोकसभा चुनाव 2019 LIVE: हरेन पांड्या की तरह बीजेपी मेरी भी हत्या करवा सकती है- हार्दिक पटेल

गुजरात में एक रैली के दौरान हुए हमले को लेकर कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने हरेन पंड्या की फर्जी मुठभेड़ में हत्या की तरह बीजेपी द्वारा खुद की हत्या की कोशिश का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जिस आदमी ने उन्हें थप्पड़ मारा, वह बीजेपी नेताओं से जुड़ा हुआ है, जो उसके फेसबुक प्रोफाइल से साबित होता है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

19 Apr 2019, 9:33 PM

हरेन पांड्या की तरह बीजेपी मेरी भी हत्या करवा सकती है- हार्दिक पटेल

गुजरात में एक रैली के दौरान हुए हमले को लेकर कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने हरेन पंड्या की फर्जी मुठभेड़ में हत्या की तरह बीजेपी द्वारा खुद की हत्या की कोशिश का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जिस आदमी ने उन्हें थप्पड़ मारा, वह बीजेपी नेताओं से जुड़ा हुआ है, जो उसके फेसबुक प्रोफाइल से साबित होता है।

19 Apr 2019, 8:15 PM

इंदिरा गांधी से तुलना पर बोलीं प्रियंका- मैं उनके सामने कुछ नहीं, बस उनके जैसी सेवा भावना है

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा है कि उनके मन में सेवा की वही भावना है जो उनकी दादी इंदिरा गांधी के मन में थी। उन्होंने कहा कि, “आप मौका दें या न दें, लेकिन हम सेवा करते रहेंगे।” प्रियंका गांधी ने यह बात उस वक्त कही जब लोगों ने उनकी तुलना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से की। उन्होंने कहा कि, “मैं इंदिरा जी के सामने कुछ नहीं हूं, लेकिन जो सेवा की भावना उनके दिल में थी, मेरे दिल में है, मेरे भाई के दिल में है, यह हमारे दिल से कोई नहीं निकाल सकता। हम सेवा करेंगे, आप चाहे मौका दें या न दें।”

19 Apr 2019, 7:51 PM

गुजरात कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की हार्दिक के लिए वाई श्रेणी सुरक्षा वापस करने की मांग

गुजरात कांग्रेस ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की वाई श्रेणी सुरक्षा वापस करने की मांग की है। गौरतलब है कि हार्दिक पटेल पर आज ही एक बीजेपी कार्यकर्ता ने हमला किया था।


19 Apr 2019, 7:33 PM

हेमंत करकरे के अपमान पर राहुल का बयान, कहा-करकरे शहीद हैं, उनका होना चाहिए सम्मान

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि हेमंत करकरे शहीद हैं और उनका सम्मान होना चाहिए। कांग्रेस अध्यक्ष का यह बयान बीजेपी उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर के बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि हेमंत करके की मृत्यु उनके शाप के कारण हुई।

19 Apr 2019, 6:59 PM

हिमाचल के बीजेपी अध्यक्ष पर चुनाव आयोग ने लगाया 48 घंटों का बैन, राहुल गांधी को दी थी गाली

चुनाव आयोग ने बीजेपी के हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष सतापल सत्ती पर 48 घंटों का बैन लगा दिया है। उन पर एक चुनावी सभा में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को गाली देने का आरोप है। सतपाल सत्ती के खिलाफ शिकायत थी कि उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ कथित तौर पर अपशब्दों का इस्तेमाल किया था। इस पर हिमाचल प्रदेश निर्वाचन कर्यालय ने सत्ती को मंगलवार को नोटिस जारी किया था।

इस मामले में बद्दी पुलिस ने सतपाल सिंह सत्ती के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 294 (अश्लील हरकतें) के तहत मामला भी दर्ज किया है।


19 Apr 2019, 6:24 PM

उत्तर प्रदेश के कानपुर में प्रियंका गांधी का रोड शो, सड़कों पर उतरे लोग

कांग्रेस महासचिवऔर पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी कानपुर में रोड शो कर रही हैं। सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ रोड शो कर रही प्रियंका को देखने के लिए कानपुर की सड़कों पर लोगों की हुजूम उमड़ पड़ा है। रोड शो के बीच में प्रियंका नुक्कड़ सभा को भी संबोधित करेंगी।

इससे पहले दोपहर बाद अमेठी से कानपुर पहुंची प्रियंका गांधी के रोड शो की शुरुआत घंटा घर से हुई। रोड शो फूलबाग चौराहे से होते बड़ा चौराहा पर खत्म होगा।

19 Apr 2019, 6:16 PM

उत्तर प्रदेशः एसपी में शामिल हुए मछलीशहर के बीजेपी सांसद, अखिलेश ने दिलाई सदस्यता

उत्तर प्रदेश के मछलीशहर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद रामचरित्र निषाद ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है। लखनऊ में एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली।


19 Apr 2019, 6:05 PM

साध्वी प्रज्ञा के बयान को निजी बता बीजेपी ने झाड़ा पल्ला, कहा- करकरे को हमेशा शहीद माना

बीजेपी की भोपाल से लोकसभा उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा द्वारा मुंबई आतंकी हमले में शहीद हुए हेमंत करकरे की शहादत का अपमान किये जाने से पल्ला झाड़ते हुए पार्टी ने बयान जारी कर कहा कि प्रज्ञा ठाकुर का बयान उनका निजी बयान है। बयान में आगे कहा गया कि हेमंत करकरे आतंकियों से बहादुरी से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे। बीजेपी ने हमेशा उन्हें शहीद माना है।

19 Apr 2019, 5:32 PM

अमेठी: गौरीगंज में प्रियंका गांधी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की

उत्तर प्रदेश के अमेठी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।


19 Apr 2019, 5:07 PM

बीजेपी उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर के बयान की आईपीएस एसोसिएशन ने कड़ी निंदा की

भोपाल से बीजेपी की उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर द्वारा मुंबई हमले में शहीद एटीएस के चीफ हेमंत करकरे को लेकर दिए गए बयान पर आईपीएस एसोसिएशन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। एसोसिएशन ने ट्वीट कर कहा, “अशोक चक्र से सम्मानित श्री हेमंत करकरे ने आतंकवादियों से लड़ते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया था। प्रत्याशी द्वारा दिए गए बयान की हम कड़ी निंदा करते हैं। हम यह मांग करते हैं कि हमारे सभी शहीदों के बलिदान का सम्मान किया जाए।”

19 Apr 2019, 4:54 PM

मोदी की चहेती प्रज्ञा ठाकुर ने शहीद हेमंत करकरे को देशद्रोही करार दिया, पीएम मांगें माफी: कांग्रेस

मुंबई हमले में शहीद एटीएस के चीफ हेमंत करकरे पर बीजेपी प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर द्वारा दिए गए बयान की कड़ी प्रतिक्रिया दी है। दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस से बात की। उन्होंने कहा, “बीजेपी ने मुंबई हमले में शहीद हेमंत करकरे जी को देशद्रोही घोषित करने का जुर्म किया है। भाजपाई देशद्रोह का चेहरा आज उजागर हो गया है। मुंबई हमले में पाकिस्तानी आतंकवादियों से लड़ते हुए देश के जिस जांबाज सैनिक हेमंत करकरे जी ने भारत माता के लिए अपने जीवन की कुर्बानी दी थी, उन्हें ही मोदी की चहेती बीजेपी की भोपाल से प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर ने आज देशद्रोही करार दे दिया।”

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, “बीजेपी नेताओं की देश के शहीदों के प्रति नफरत, घिनौनी सोच और बदजुबानी अब सब हदें पार कर गईं, जब उन्होंने शहीद हेमंत करकरे जी को रावण और राक्षस की संज्ञा दे डाली। बीजेपी का शहीदों को अपमानति करने वाला जहरीला विलाप यहीं नहीं खत्म होता। हद तो तब हो गई। शहीद हेमंत करकरे के पूरे वंश का नाश करने की बात खुलेआम बीजेपी के मंच से तालियों की गड़गड़ाहट के बीच में कही गई।”


19 Apr 2019, 4:37 PM

जल, जंगल और जमीन की रक्षा करना हमारा कर्त्तव्य है और हम इसे निभाएंगे: राहुल गांधी

गुजरात के तापी में चुनाव सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मोदी ने देश की जनता से कहा कि मुझे प्रधानमंत्री मत बनाओ, मैं चौकीदार बनना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि अब कमाल देखिए पूरे देश में एक ही नारा गूंज रहा है- चौकीदार चोर है।

मंच से राहुल गांधी किसानों और आदिवासियों का मुद्दा उठाया। उन्होंने किसानों और आदिवासियों को रक्षा का भरोसा दिलाया। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जल, जंगल और जमीन की रक्षा करना हमारा कर्त्तव्य है और हम इसे निभाएंगे।

19 Apr 2019, 4:14 PM

पश्चिम बंगाल: 15 पोलिंग बूथों पर दोबारा चुनाव कराने की मांग, मोहम्मद सलीम की चुनाव आयोग को चिट्ठी

सीपीआई उम्मीदवार मोहम्मद सलीम की चुनाव आयोग को पत्र लिखकर पश्चिम बंगाल में 15 पोलिंग बूथों पर दोबारा चुनाव कराने की मांग। मोहम्मद सलीम ने यह चिट्ठी दूसरे चरण के तहत हुए चुनाव को लेकर लिखी है।


19 Apr 2019, 4:10 PM

प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत, शहीद हेमंत करकरे पर दिया था आपत्तिजनक बयान

मुंबई हमले में शहीद हेमंत करकरे को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान को लेकर भोपाल से बीजपी उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की गई है। इस बात की जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दी है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

19 Apr 2019, 2:34 PM

प्रज्ञा के बयान पर दिग्विजय बोले- मुंबई के लोगों के लिए शहीद हुए थे हेमंत करकरे

भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर कांग्रेस नेता कहा, “चुनाव आयोग ने साफ-साफ कहा था कि सेना और शहीदों को लेकर कोई राजनीतिक बयान नहीं दिया जाना चाहिए। हेमंत करकरे एक ईमानदार अधिकारी थे, जो मुंबई के लोगो आतंकी हमले में शहीद हो गए।”


19 Apr 2019, 2:13 PM

बीजेपी ने मुझ पर हमला करवाया: हार्दिक पटेल

कांग्रेस नेता हर्दिक पटेल पर ने खुद पर हुए हमले को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “गुजरात के सुरेन्द्रनगर लोकसभा क्षेत्र के वढवान विधानसभा के बारह गांव के प्रमुख लोगों को संबोधित किया। सभा के दौरान बीजेपी द्वारा मुझ पर हमला किया गया। मुझे मालूम है की आज सिर्फ थप्पड़ मारने का प्रयास हुआ है, लेकिन कल बीजेपी मुझे गोली मरवाएगी। हम किसान और नौजवानों की आवाज उठाते हैं। जय हिंद।”

19 Apr 2019, 1:22 PM

मैनपुरी में मायावती की जनता से अपील, रिकॉर्ड वोटों से मुलायम को जिताएं

मैनपुरी सभा को संबोधित करते हुए बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा कि मुलायम को मैनपुरी से रिकॉर्ड तोड़ वोटों से जिताएं। मायावती ने अपने भाषण में गेस्ट हाउस कांड का भी जिक्र किया है। उन्होंने कहा है कि देशहित में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन का फैसला कठिन था। उन्होंने कहा कि वर्तमान हालात को ध्यान में रखकर देश हित में और पार्टी के आंदोलन के हित में कभी-कभी कठिन फैसले लेने पड़ते हैं।


19 Apr 2019, 1:09 PM

24 साल बाद एक मंच पर दिखे मायावती और मुलायम, मैनपुरी में गठबंधन की रैली शुरू

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एसपी, बाएसपी और आरएलडी गठबंधन की रैली शुरू हो गई है। 24 साल बाद एक मंच पर मायावती और मुलायम सिंह यादव दिखे हैं। खास बात यह है कि इस रैली के जरिए बीएसपी प्रमुख मायावती, मुलायम सिंह यादव के लिए वोट मांगने पहुंची हैं।

19 Apr 2019, 12:23 PM

देश में हम 'न्याय' से अन्या को मिटाएंगे: कांग्रेस


19 Apr 2019, 11:42 AM

मैं श्राप दिया और आतंकी हमले में हेमंत करकरे मारे गए: साध्वी प्रज्ञा

भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ने मुंबई हमले में शहीद एटीएस के चीफ हेमंत करकरे का अपमान किया है। प्रज्ञा ने कहा, “उन्हें (हेमंत करकरे) उनके कर्मों की सजा मिली है। मैंने कहा तेरा (हेमंत करकरे) सर्वनाश हो जाएगा। जिस दिन मैं गई थी उस दिन इसको सुतक लग गया था। ठीक सवा महीने में जिस दिन आतंकवादियों ने इसको मारा, उस दिन अंत हुआ।”

19 Apr 2019, 11:35 AM

चुनाव आयोग ने पीएम मोदी को दी खुली छूट: मायावती

बीएसपी प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर कहा, “चुनाव आयोग के पास ऐसा कौनसा अधिकार है जिससे पीएम के विमान की तलाशी पर रोक है और ऐसा करने पर आइएएस पर्यवेक्षक को निलम्बित कर दिया गया। बीएसपी पूर्व सीईसी श्री कुरैशी से सहमत है कि ऐसी कार्रवाई अनुचित है। आयोग को निष्पक्ष काम करना चाहिए ना कि पीएम श्री मोदी को हर प्रकार की खुली छूट।”


19 Apr 2019, 11:24 AM

यूपी: मैनपुर में जल्द ही गठबंधन की रैली शुरू होगी

19 Apr 2019, 11:22 AM

पश्चिम बंगाल: नोडल चुनाव अधिकारी अर्नब रॉय लापता, चुनाव के दौरान उनकी ड्यूटी लगी थी

पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के नोडल चुनाव अधिकारी अर्नब रॉय कथित रूप से लापता हैं। वे गुरुवार को चुनाव ड्यूटी पर बिप्रदास चौधरी पोलीटेक्नीक कॉलेज में थे और दोपहर के भोजन के बाद से लापता है। वे ईवीएण और वीवीपैट के प्रभारी थे। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।


19 Apr 2019, 11:17 AM

पीएम मोदी से मुझे भक्ति सीखने की जरूरत नहीं: एचडी कुमारास्वामी

19 Apr 2019, 10:29 AM

मोदी के मंत्री मनोज सिन्हा की धमकी, कहा- किसी ने आंख और अंगुली उठाई तो नहीं रहेगी सलामत

मोदी के मंत्रियों और बीजेपी नेताओं द्वारा विवादित बयान थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा बयान मोदी कैबिनेट में मंत्री मनोज सिन्हा ने दिया। यूपी के गाजीपुर में एक जनसभआ को संबोधित करते हुए मनोज सिन्हा ने कहा कि अगर बीजेपी कार्यकर्ताओं पर किसी ने अंगुली उठाई तो भरोसा रखिए 4 घंटे में वह अंगुली सलामत नहीं रहेगी। उन्होंने आगे कहा कि कोई भी पूर्वांचल का अपराधी किसी की औकात नहीं है कि गाजीपुर की सीमा में आकर बीजेपी के कार्यकर्ता की तरफ आंख दिखाएगा, वह आंख सलामात नहीं रहेगी।


19 Apr 2019, 9:37 AM

कानपुर में आज रोड शो करेंगी प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। प्रियंका गांधी आज कानपुर में रोड शो करेंगी। इस दौरान वे लोगों से संवाद भी करेंगे।

प्रियंका गांधी के कार्यक्रम के तहत दोपहर 3 बजे चकेरी एयरपोर्ट पर पहुंचेंगी, इसके बाद वे कार से घंटा घर तक जाएंगी, जिसका रूट जीटी रोड-रमादेवी, चौराहा-सीओडी, पुल–टाट, मिल-कलेक्टर गंज से होगा। घंटा घर से रोड शो की शुरुआत करेंगी। इसके बाद वे फूलबाग चौराहे पर नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगी। फूल बाग चौराहे से रोड शो जारी रहेगा और बड़ा चौराहा पर खत्म होगा।

19 Apr 2019, 9:31 AM

आज गुजरात दौरे पर राहुल गांधी, बाजीपुरा में रैली को करेंगे संबोधित

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज गुजरात दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे तापी के बाजीपुरा में एक रैली को संबोधित करेंगे।


19 Apr 2019, 9:19 AM

मैनपुरी में आज मुलायम के लिए वोट मांगेंगी मायावती, 24 साल बाद एक मंच पर दोनों होंगे साथ

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एसपी, बाएसपी और आरएलडी गठबंधन की रैली है। खास बात यह है कि इस रैली के जरिए बीएसपी प्रमुख मायावती, मुलायम सिंह यादव के लिए वोट मांगेगी। मैनपुरी की क्रिश्चियन फील्ड में होने वाली इस रैली में 24 साल बाद मायावती और मुलायम एक मंच पर होंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

/* */