लोकसभा चुनाव 2019 LIVE: बीजेपी ने सुमित्रा महाजन को भी भेजा मार्गदर्शक मंडल में, इंदौर से शंकर लालवानी को उतारा

बीजेपी ने आखिर इंदौर सीट से शंकर लालवानी की उम्मीदवारी का ऐलान कर दिया। इसके साथ ही बीजेपी ने लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन को भी लालकृष्ण आडवाणी और मुरलीमनोहर जोशी की तरह मार्गदर्शक मंडल भेज दिया है।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

21 Apr 2019, 11:37 PM

बीजेपी ने सुमित्रा महाजन को भी भेजा मार्गदर्शक मंडल में, इंदौर से शंकर लालवानी को उतारा

बीजेपी ने आखिर इंदौर सीट से शंकर लालवानी की उम्मीदवारी का ऐलान कर दिया। इसके साथ ही बीजेपी ने लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन को भी लालकृष्ण आडवाणी और मुरलीमनोहर जोशी की तरह मार्गदर्शक मंडल भेज दिया है।

21 Apr 2019, 9:59 PM

कांग्रेस ने किया हरियाणा के 5 उम्मीदवारों का ऐलान, सोनीपत से भूपिंदर सिंह हुड्डा को टिकट

कांग्रेस  ने लोकसभा चुनावों के लिए हरियाणा के 5 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। इनमें सोनीपत से हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा को टिकट दिया गया है। इसके अलावा निर्मल सिंह को कुरुक्षेत्र  से और भाव्या बिश्नोई को हिसार से टिकट मिला है।

21 Apr 2019, 8:45 PM

बीजेपी ने किया दिल्ली के 4 उम्मीदवारों का ऐलान, हरदीप पुरी को अमृतसर से टिकट

बीजेपी ने लोकसभा चुनावों के लिए दिल्ली के 4 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। इनमें चांदनी चौक से हर्षवर्धन और नार्थ ईस्ट दिल्ली से मनोज तिवारी के नाम शामिल हैं। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी को पंजाबप की अमृतसर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।


21 Apr 2019, 6:42 PM

थम गया तीसरे चरण के चुनाव प्रचार का शोर, 15 राज्यों की 117 सीटों पर 23 अप्रैल को मतदान

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का चुनाव प्रचार रविवार को थम गया। तीसरे चरण में 15 राज्यों की 117 लोकसभा सीटों पर 23 अप्रैल को मतदान होगा। इन सीटों के अलावा दूसरे चरण की जिन दो लोकसभा सीटों (तमिलनाडु की वेल्लोर और त्रिपुरा की पश्चिम सीट) पर चुनाव आयोग ने मतदान टाल दिया था। इन दो सीटों पर वोटिंग होगी। इस तरह से 15 राज्यों की 117 सीटों पर वोटिंग होगी। इस चरण में असम की 4, छत्तीसगढ़ की 7, बिहार की 5, गुजरात की सभी 26, केरल की सभी 20, गोवा की 2, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 14, ओडिशा की 6, उत्तर प्रदेश की 10, पश्चिम बंगाल की 5, दादरा-नगर हवेली की 1, दमन-दीव की 1 सीट शामिल है।

21 Apr 2019, 6:41 PM

राहुल गांधी ने एक नये इंटरव्यू में रोजगार, न्याय, जीएसटी और राष्ट्रीय सुरक्षा समेत कई मुद्दों पर बात की

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “हिंदुस्तान अखबार के प्रधान संपादक शशि शेखर जी के साथ विभिन्न मुद्दों जैसे रोजगार, न्याय, जीएसटी, राष्ट्रीय सुरक्षा और अर्थव्यवस्था पर बातचीत हुई। इस साक्षात्कार का लिंक आप सभी के साथ साझा कर रहा हूं।”


21 Apr 2019, 5:48 PM

केरल: वायनाड में शहीद वसंत कुमार के परिजनों से मिलीं प्रियंका गांधी

केरल के वायनाड के मक्कामकुन्नु में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधा ने रविवार को शहीद वसंत कुमार के परिजनों से मुलाकात की। कुरुमा जनजाति के शहीद वसंत कुमार पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमलावर के हमले में शहीद हो गए थे। शहीद वसंत का मक्कामकुन्नु में वजहाक्कंडी कॉलोनी स्थित उनका पैतृक गांव कालपेट्टा से 20 किलोमीटर दूर है और वहां पर कुरुमा जनजाति के 30 परिवार रहते हैं। इस दौरान शहीद वसंत के घर पर श्रीधन्य सुरेश भी मौजूद थीं, जिन्होंने प्रियंका गांधी से मुलाकात की। केरल में सिविल सेवा की परीक्षा पास करने वाली श्रीधन्य सुरेश पहली महिला हैं।

21 Apr 2019, 4:01 PM

बनारस से चुनाव लड़ने पर प्रियंका बोलीं- कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा तो चुनाव लड़ने में खुशी होगी

वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़े जाने को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बयान दिया है। जब मीडिया ने उनसे पूछा कि क्या वह बनारस से चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने कहा, “अगर कांग्रेस अध्यक्ष मुझे चनाव लड़ने के लिए कहेंगे तो मुझे वहां से चुनाव लड़ने में खुशी होगी।”


21 Apr 2019, 2:11 PM

प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ के हीरो जनरल हुड्डा बोले, ऐसे बयानों से दुख होता है

‘सर्जिकल स्ट्राइक’ के हीरो रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा ने प्रतिक्रिया दी है। भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार प्रज्ञा द्वारा एटीएस के चीफ हेमंत करकरे को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर जनरल डीएस हुड्डा ने कहा कि ऐसे बयानों से दुख होता है। उन्होंने कहा, “जब कोई शहीदों के बारे में ऐसी बाते करता है तो दुख होता है। हमें सेना और पुलिस के शहीद जवानों का सम्मान करना चाहिए।”

21 Apr 2019, 1:58 PM

केरल: वायनाड में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने रोड शो किया


21 Apr 2019, 1:30 PM

गुजरात: अहमदाबाद में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का रोड शो

21 Apr 2019, 12:15 PM

‘आप’ ने जारी की एक और लिस्ट, हरियाणा में 3 सीटों पर उम्मीदारों के नामों की घोषणा

लोकसभा चुनाव के लिए हरियाणा में तीन सीटों पर आम आदमी पार्टी ने उम्मीदारों के नामों की घोषणा कर दी है। फरीदाबाद से नवीन जयहिंद, अंबाला से पृथ्वीराज और करनाल से कृष्ण कुमार अग्रवाल को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है।


21 Apr 2019, 11:59 AM

प्रज्ञा ठाकुर का आदतन अपराधी जैसा व्यवहार रहा है: सीएम भूपेश बघेल

21 Apr 2019, 10:57 AM

पीएम मोदी आज तीन रैलियों को संबोधित करेंगे

पीएम नरेंद्र मोदी आज तीन रैलियों को संबोधित करेंगे। तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के आखिर पीएम मोदी गुजरात के पाटन, राजस्थान के चित्तौड़गढ़ और बाड़मेर में जनसभा को संबोधित करेंगे।


21 Apr 2019, 10:49 AM

तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन, मुरादाबाद में राहुल गांधी की रैली

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है। शाम 5 बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। कांग्रेस अध्यक्ष आज यूपी के मुरादाबाद दौरे पर रहेंगे, जहां वे एक रैली को संबोधित करेंगे। मुरादाबाद से इमरान प्रतापगढ़ी कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।

21 Apr 2019, 10:42 AM

पीएम मोदी ने यूपी के लोगों के साथ धोखा किया: मायावती

बीएसपी प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर कहा, “श्री नरेन्द्र मोदी यूपी में घूम-घूम कर कह रहे हैं कि यूपी ने उन्हें देश का पीएम बनाया है, जो सही है, लेकिन उन्होंने यूपी की 22 करोड़ जनता के साथ वादाखिलाफी और विश्वासघात क्यों किया? यूपी अगर उन्हें पीएम बना सकता है तो उन्हें उस पद से हटा भी सकता है, जिसकी पूरी तैयारी दिखाई पड़ती है।”


21 Apr 2019, 9:37 AM

'देश में नियम कानून न्यायपालिका चुनाव आयोग सब खत्म हो चुका है'

बाबरी मस्जिद पर दिए गए प्रज्ञा ठाकुर के विवादित बयान पर आम आदमी पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा, “क्या इस देश में नियम कानून न्यायपालिका चुनाव आयोग सब खत्म हो चुका है? जो बाबरी गिराने से लेकर शहीद हेमंत करकरे का सर्वनाश करने का खुलेआम बयान दे रही है, उसको मोदी जी सभ्य शालीन और प्रताड़ित महिला बता रहे हैं, लेकिन अफसोस है कि चुनाव आयोग से लेकर सारी संस्थाएं नतमस्तक हैं।”

21 Apr 2019, 9:24 AM

पहले बाबरी मस्जिद को ढहाया, अब वहीं राम मंदिर बनाएंगे: प्रज्ञा ठाकुर

मध्य प्रदेश के भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर का विवादित बयान थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रज्ञा ठाकुर ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि पहले बाबरी मस्जिद को ढहाया अब वहीं पर राम मंदिर बनाएंगे। प्रज्ञा ने कहा, “वे न सिर्फ बाबरी मस्जिद के ऊपर चढ़ी थीं, बल्कि उसे ढहाने में भी मदद की थी।”

प्रज्ञा के इस बयान का चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग ने प्रज्ञा को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में नोटिस भेज दिया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */