लोकसभा चुनाव 2019 LIVE: कांग्रेस ने ओलंपिक पदक विजेता बॉक्सर विजेंद्र सिंह को दक्षिण दिल्ली से मैदान में उतारा

कांग्रेस ने ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज़ विजेंद्र सिंह को दक्षिण दिल्ली से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। कांग्रेस पहले ही दिल्ली के 6 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

22 Apr 2019, 11:33 PM

कांग्रेस ने दक्षिण दिल्ली से विजेंद्र सिंह को उम्मीदवार बनाया, 6 सीटों पर पहले ही हो चुका है नामों का ऐलान

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए दक्षिण दिल्ली से विजेंद्र सिंह को उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस दिल्ली की 6 लोकसभा सीटों पर पहले ही उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। दिल्ली में 12 मई को मतदान होना है।

22 Apr 2019, 11:28 PM

समाजवादी पार्टी ने शालिनी यादव को वाराणसी से मोदी के खिलाफ उम्मीदवार बनाया

समाजवादी पार्टी ने वाराणसी से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ शालिनी यादव को उम्मीदवार बनाया है। शालिनी यादव ने शाम को ही कांग्रेस छोड़कर एसपी का दामन थामा था। शालनिनी 2017 में वाराणसी से मेयर का चुनाव लड़ चुकी हैं।

22 Apr 2019, 9:48 PM

बीजेपी ने पूर्वी दिल्ली से गौतम गंभीर को मैदान में उतारा, नई दिल्ली से मिनाक्षी लेखी होंगी उम्मीदवार

बीजेपी ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर को पूर्वी दिल्ली से अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं मिनाक्षी लेखी को नई दिल्ली लोकसभा सीट से एक बार फिर से उम्मीदवार बनाया गया है।


22 Apr 2019, 9:43 PM

अमित शाह ने उड़ाई आदर्श आचार संहिता की धज्जियां, भारतीय वायुसेना को कहा मोदी की वायुसेना

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने चुनाव आयोग के आदेशों की अनदेखी करते हुए एक बार फिर से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है। अमित शाह ने चुनाव प्रचार के दौरान भारतीय वायुसेना का इस्तेमाल वोट के लिए किया है। एक चुनावी सभा में अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी की वायुसेना ने पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान में आतंकियों का खात्मा किया।

22 Apr 2019, 9:40 PM

प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ भोपाल के चुनाव अधिकारी ने कराया एफआईआर, विवादित बयान का मामला

भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी और मालेगांव विस्फोट में आरोपी प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ विवादित बयान देने के मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है। मामला बाबरी मस्जिद ध्वंस को लेकर उनके विवादित बयान का है, जिसपर जिला निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें नोटिस जारी किया था। बताया जा रहा है कि चुनाव अधिकारी ने प्रज्ञा के जवाब को संतोषजनक नहीं माना और इसे आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए एफआईआर दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं।


22 Apr 2019, 9:01 PM

कांग्रेस की प्रिया दत्त के प्रचार में उतरे संजय दत्त, मुंबई नॉर्थ-सेंट्रल सीट से हैं प्रत्याशी

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने सोमवार शाम को मुंबई नॉर्थ-सेंट्रल सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और अपनी बहन प्रिया दत्त के लिए रोड शो किया। इस दौरान वह अपनी बहन के साथ खुली गाड़ी में नजर आए। उन्होंने हाथ हिलाकर लोगों से प्रिया दत को वोट देने की अपील की।

22 Apr 2019, 7:57 PM

बाबुल सुप्रियो पर दो एफआईआर वाले बयान से पलटे चुनाव अधिकारी, कहा- पुलिस ने किया दर्ज

केंद्रीय मंत्री और आसनसोल से बीजेपी प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो के खिलाफ एफआईआर वाले अपने बयान को अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी संजय बसु ने वापस ले लिया है। उन्होंने कहा कि प्रचार के दौरान पुलिसकर्मियों से बदसलूकी करने और सरकारी काम में बाधा डालने के मामले में संज्ञान लेते हुए पुलिस ने केस दर्ज किया है।


22 Apr 2019, 7:16 PM

केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो की गुंडागर्दी पर चुनाव आयोग सख्त, दो मामले में एफआईआर

चुनाव आयोग ने केंद्रीय मंत्री और आसनसोल से बीजेपी प्रत्याशीबाबुल सुप्रियो के खिलाफ 2 एफआईआर दर्ज कराया है। पहली एफआईआर चुनाव आयोग की अनुमति नहीं मिलने के बावजूद प्रचार गीत बजाने को लेकर कराई गई है, जबकि दूसरी एफआईआर एक चुनाव अधिकारी का कैमरा छीनने के आरोप में दर्ज हुई है।

22 Apr 2019, 6:59 PM

मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब बीजेपी में हुए शामिल

मशहूर हेयर ड्रेसर जावेद हबीब ने सोमवार को बीजेपी की सदस्यता ले ली है। उनके किसी पार्टी में जाने की खबरें पिछले काफी समय से आ रही थीं। जावेद हबीब ने जेएनयू से फ्रेंच भाषा की पढ़ाई के बाद लंदन के मौरिस स्कूल ऑफ हेयर ड्रेसिंग और लंदन स्कूल ऑफ फैशन से आर्ट एंड साइंस ऑफ हेयर स्टाइलिंग एंड ग्रूमिंग में डिप्लोमा किया है।


22 Apr 2019, 6:23 PM

पूर्वी दिल्ली सीट से ‘आप’ की आतिशी ने भरा पर्चा, कांग्रेस के अरविंदर लवली से है मुकाबला

लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में अब सभी दलों के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में सोमवार को पूर्वी दिल्ली सीट से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी ने अपना नामंकन दाखिल किया। इस मौके पर उनके साथ दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे। यहां उनका मुकाबला कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली से होगा।

22 Apr 2019, 5:24 PM

ओडिशा: बीजेडी ने मुख्य चुनाव अधिकारी को पत्र लिखकर अपने उम्मीदवार की गिरफ्तारी पर जताई आपत्ति


22 Apr 2019, 5:04 PM

अमेठी की जनता का अपमान कर रही हैं स्मृति ईरानी: प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अमेठी में लोगों से संवाद के दौरान कहा, “ये स्मृति ईरानी जी यहां आईं और उन्होंने जूते बांटे यह कहने के लिए कि इनके पास जूते भी नहीं है पहनने के लिए। ये सोच रही हैं कि राहुल जी का अपमान कर रही हैं, लेकिन ये अमेठी की जनता का अपमान कर रही हैं।”

22 Apr 2019, 4:36 PM

दिल्ली: बीजेपी के हर्षवर्धन और आम आदमी पार्टी के पंकज गुप्ता ने दाखिल किया नामांकन


22 Apr 2019, 4:23 PM

कांग्रेस पार्टी ने जारी की एक और सूची, लिस्ट में यूपी के तीन उम्मीदवारों के हैं नाम

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने एक और सूची जारी कर दी है। लिस्ट में उत्तर प्रदेश के तीन उम्मीदवारों के नाम हैं। प्रयागराज (इलाहाबाद) से योगेश शुक्ला, डुमरियागंज से चंद्रेश उपाध्याय और संतकबीर नगर से भालचंद यादव को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है।

22 Apr 2019, 3:32 PM

ओडिशा: चुनाव आयोग के उड़न दस्ते पर हमला करने के आरोप में बीजेडी का प्रत्याशी गिरफ्तार


22 Apr 2019, 3:29 PM

रायबरेली: राहुल गांधी ने पीएम मोदी को बहस के लिए दी चुनौती

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “मैं पीएम मोदी को चुनौती देता हूं कि वो मुझसे 15 मिनट आकर बहस कर लें। दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा। मैं आपको बता रहा हूं, नरेंद्र मोदी जी देश के सामने अपना चेहरा नहीं दिखा पाएंगे।”

22 Apr 2019, 3:17 PM

दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी मनोज तिवारी नामांकन दाखिल किया


22 Apr 2019, 3:11 PM

23 मई को जनता की अदालत में फैसला होकर रहेगा कि कमलछाप चौकीदार ही चोर है: राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाधी ने ट्वीट कर कहा, “23 मई को जनता की अदालत में फैसला होकर रहेगा कि कमलछाप चौकीदार ही चोर है। न्याय होकर रहेगा। गरीबों से लूटकर अमीर मित्रों को लाभ देने वाले चौकीदार को सजा मिलेगी।”

22 Apr 2019, 2:58 PM

'चौकीदार' ने सबसे ज्यादा चोरी अमेठी की जनता से की है: राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रायबरेली में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश में 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि सबसे ज्यादा इस चौकीदार ने अमेठी और सलोन की जनता से चोरी की है।

उन्होंने कहा, “चौकीदार ने कहा था कि आपको रोजगार दूंगा, किसानों की कर्जमाफी का वादा किया था, लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया। हमने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में किसानों से कर्जमाफी का वादा किया था। जैसे ही हमारी सरकार इन राज्यों में बनी हमने 10 दिन के अंदर किसानों की कर्जमाफी की।”


22 Apr 2019, 2:33 PM

यूपी: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीतापुर में जनसभा को संबोधित किया

22 Apr 2019, 2:24 PM

भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर ने नामांकन पत्र दाखिल किया

मध्य प्रदेश के भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है।


22 Apr 2019, 2:05 PM

यूपी: राम चरित्र निषाद को समाजवादी पार्टी ने मिर्जापुर से प्रत्याशी घोषित किया

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने एक और सूची जारी की है। लिस्ट में एक उम्मीदवार का नाम हैं। पार्टी ने राम चरित्र निषाद को मिर्जापुर से प्रत्याशी घोषित किया है।

22 Apr 2019, 1:43 PM

पश्चिम बंगाल: बनगांव में योगी बोले- टीएमसी की वजह से कोई यहां निवेश नहीं करना चाहता

पश्चिम बंगाल के बनगांव में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “टीएमसी की गुंडागर्दी और अराजकतावादी तरीकों की वजह से यहां लोकतंत्र खतरे में है। यहां के युवा बेरोजगार हैं और कोई भी यहां निवेश नहीं करना चाहता है, क्योंकि जब भी कोई निवेश करने की कोशिश करता है तो टीएमसी के गुंडे उन्हें परेशान करते हैं।”


22 Apr 2019, 1:32 PM

यूपी: आजम खान के बेटे अब्दुल्ला के खिलाफ केस दर्ज, जया प्रदा को अनारकली कहने का आरोप

उत्तर प्रदेश के रामपुर में आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इस बात की जानकारी यहां के डीएम अनंजय कुमार ने दी है। अब्दुल्ला पर एक जनसभा में बीजेपी उम्मीदवार जया प्रदा को अनारकली कहने का आरोप लगा है।

22 Apr 2019, 1:08 PM

अमेठी में राहुल गांधी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज अमेठी दौरे पर हैं। अमेठी पहुंचने पर उनका पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “नरेंद्र मोदी ने सिर्फ हिंदुस्तान की जनता से चोरी नहीं की है, सबसे ज्यादा चोरी चौकीदार ने आप लोगों से का है। पिछले 5 सालों में हमवे जो भी आपको के लिए किया, मोदी जी ने आप से छीना। मेरा इरादा अमेठी को शिक्षा केन्द्र बनाने का है। इसी इरादे से हमने एफडीडीआई, राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम टेक्नोलॉजी और अन्य शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना की।”

जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “नोटबंदी के दौरान नरेंद्र मोदी ने मेहनती और ईमानदार लोगों की जेब से पैसा छीन लिया। अनिल अंबानी, नीरव मोदी जैसे लोग बैंक की कतारों में नहीं थे, आम जनता थी।”


22 Apr 2019, 12:58 PM

अमेठी से राहुल गांधी का नामांकन पत्र वैध घोषित

उत्तर प्रदेश के अमेठी के निर्वाचन अधिकारी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नामांकन को वैध घोषित कर दिया है। नामांकन के साथ दाखिल कराए गए दस्तावेजों पर कुछ शरारती लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई थी। जांच के बाद सभी दस्तावेज वैध पाए गए हैं।

22 Apr 2019, 12:56 PM

दिल्ली: हमीरपुर से पूर्व बीजेपी सांसद सुरेश चंदेल कांग्रेस में शामिल

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से तीन बार सांसद रहे बीजेपी नेता सुरेश चंदेल ने दिल्‍ली में राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया। इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष कुलदीप सिंह राठौर और प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल भी मौजूद थीं।


22 Apr 2019, 12:50 PM

मनोज तिवारी मेरे अच्छे दोस्त, इसलिए मैं उनके रोड शो में आई: सपना चौधरी

दिल्ली में बीजेपी प्रत्याशी मनोज तिवारी के रोड शो में शामिल होने पर सपना चौधरी ने कहा, “मैं बीजेपी में शामिल नहीं हुई हूं। मनोज तिवारी मेरे अच्छे दोस्त हैं, इसलिए मैं उनके रोड शो में आई हूं।”

22 Apr 2019, 12:43 PM

दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी मनोज तिवारी का रोड शो, सपना चौधरी भी शामिल


22 Apr 2019, 12:27 PM

आजम खान के बेटे अब्दुल्ला के 'अनारकली' वाले के बयान पर बोलीं जया प्रदा, 'जैसा बाप वैसा बेटा'

आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम के ‘अनारकली’ वाले बयान पर रामपुर से बीजेपी उम्मीदवार जया प्रदा ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “मैं यह फैसला नहीं कर पा रही हूं कि मैं हंसू या रोऊं। जैसे पिता हैं वैसा पुत्र भी है। मैं अब्दुल्ला से भी कुछ नहीं उम्मीद नहीं करती। वे पढ़े लिखे हैं। आपके पिता ने कहा कि मैं अम्रपाली हूं, आप कह रहे हैं कि मैं अनारकली हूं। क्या महिलाओं को समाज में आप इसी तरह से देखते हैं?”

22 Apr 2019, 12:20 PM

असम: गुवाहाटी में मतदान की तैयारी करते मतदान कर्मी


22 Apr 2019, 12:13 PM

पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पूरी करने की कोशिश करूंगी: शीला दीक्षित

कांग्रेस पार्टी द्वारा दिल्ली के लिए उम्मीदवारों की घोषणा के बाद दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष शीला दीक्षित की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पूरा करने की मैं पूरी कोशिश करूंगा। मैंने पहले भी यहां (उत्तर पूर्वी दिल्ली) से चुनाव लड़ा है, मैं यहां के लोगों को जानती हूं और वे मुझे जानते हैं। हमने यहां से मेट्रो शुरू की थी, हमारी प्रतिष्ठा लोगों के लिए काम करने की है।”

22 Apr 2019, 12:06 PM

महाराष्ट्र: पुणे में तीसरे चरण के होने वाले मतदान की तैयारी


22 Apr 2019, 11:38 AM

सुरेश चंदेल कांग्रेस पार्टी में शामिल

22 Apr 2019, 11:36 AM

राजनीतिक पार्टियों के घोषणापत्रों में कर्जमाफी जैसी योजनाओं पर रोक लगाने की मांग करने वाली याचिका खारिज

सुप्रीम कोर्ट ने उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें यह मांग की गई थी कि अपने चुनाव घोषणापत्र में राजनीतिक पार्टियों को कर्जमाफी योजनाओं या किसी अन्य मौद्रिक योजनाओं की पेशकश करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।


22 Apr 2019, 11:29 AM

फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ पर चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट सौंप दी है

फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ पर चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। कोर्ट ने आदेश दिया था कि चुनाव आयोग फिल्म को देखे उसके बाद इस पर अपनी रिपोर्ट कोर्ट को दे। फिल्म को देखने के बाद चुनाव आयोग ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।

चुनाव आयोग द्वारा फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ पर रोक लगाए जाने के बाद फिल्म के निर्माता सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे, और फिल्म से रोक हटाने की मांग की थी। याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट चुनाव आयोग से फिल्म को देख कर रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा था।

22 Apr 2019, 11:25 AM

केरल: कोल्लम में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन एलडीएफ और यूडीएफ के कार्यकर्ता भिड़े


22 Apr 2019, 10:50 AM

दिल्ली के लिए कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, शीला दीक्षित को मिला टिकट

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने एक और सूची जारी कर दी है। लिस्ट में दिल्ली के 6 उम्मीदवारों के नाम हैं। शीला दीक्षित को उत्तर पूर्वी दिल्ली से पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। नई दिल्ली से अजय माकन, चांदनी चौक से जेपी अग्रवाल, पूर्वी दिल्ली से अरविंदर सिंह लवली, उत्तर पश्चिमी दिल्ली से राजेश लिलोथिया और पश्चिम दिल्ली से महाबल मिश्रा को पार्टी ने प्रत्याशी घोषित किया है।

22 Apr 2019, 10:17 AM

अमेठी और रायबरेली दौरे पर राहुल गांधी, आज से दो दिवसीय रायबरेली दौरे पर सोनिया गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और आज अमेठी और रायबरेली के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी की मां और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी भी आज से दो दिन तक रायबरेली के दौरे पर रहेंगी। उनके साथ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद रहेंगे। सोनिया गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ रही हैं।


22 Apr 2019, 10:01 AM

बांग्लादेश से आए हिंदू, बौद्ध धर्म के लोगों, सिख और जैन शरणार्थियों को नागरिकता देंगे: अमित शाह

22 Apr 2019, 9:56 AM

यूपी: बीजेपी उम्मीदवार जय प्रदा के खिलाफ शिकायत दर्ज

उत्तर प्रदेश के रामपुर में बीजेपी उम्मीदवार जया प्रदा खिलाफ नॉन कॉग्निजेबल रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। जया प्रदा ने आजम खान के बयान के बाद कहा था, “मायावती जी आपको एक बार सोचना चाहिए कि उनकी (आजम खान) एक्स-रे जैसी आखें आपके ऊपर भी कहां-कहां डालकर देखेंगी।”


22 Apr 2019, 9:31 AM

यूपी: आजम खान के बेटे ने कहा, हमें अली और बजरंगबली चाहिए, लेकिन अनारकली नहीं

उत्तर प्रदेश के रामपुर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम ने विवादित बयान दिया है। एक जनसभा को संबोधित करते हुए आमजम खान के बेटे ने कहा, “अली भी हमारे, बजरंगबली भी हमारे। हमें अली भी चाहिए, बजरंगबली भी चारिए, लेकिन अनारकली नहीं चाहिए।”

अब्दुल्ला आजम के इस बयान को जया प्रदा से जोड़कर देखा जा रहा है। जिस वक्त अब्दुल्ला आजम ने मंच से बयान दिया। उस वक्त उनके पिता आजम खान भी मंच पर मौजूद थे।

22 Apr 2019, 8:15 AM

बेगूसराय में कन्हैया के समर्थकों ने गिरिराज के समर्थकों को पीटा, काले झंडे दिखाने पर भड़के

बिहार के बेगूसराय में सीपीआई के उम्मीदवार कन्हैया कुमार के समर्थकों पर कुछ लोगों को घर में घुसकर पीटने का आरोप लगा है। यह मामला रविवार का है। कन्हैया कुमार इलाके में चुनाव प्रचार कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें कुछ लोगों ने काले झंडे दिखाए। काला झंडा देखते ही कन्हैया के समर्थक भड़क गए। बताया जा रहा है कि जो लोग काले झंडे दिखा रहे थे वे बीजेपी उम्मीदवार गिरिराज सिंह के समर्थक थे। फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर पूरे मामले की जांच कर रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia