लोकसभा चुनाव 2019 LIVE: राहुल गांधी 10 अप्रैल को अमेठी में और सोनिया गांधी 11 अप्रैल को रायबरेली में नामांकन भरेंगी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 10 अप्रैल को अमेठी में नामांकन दाखिल करेंगे जबकि यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी 11 अप्रैल को रायबरेली में नामांकन दाखिल करेंगी। दोनों ही दिन कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद रहेंगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

05 Apr 2019, 12:15 AM

राहुल गांधी 10 अप्रैल को अमेठी में और सोनिया गांधी 11 अप्रैल को रायबरेली में नामांकन भरेंगी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 10 अप्रैल को अमेठी में नामांकन दाखिल करेंगे जबकि यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी 11 अप्रैल को रायबरेली में नामांकन दाखिल करेंगी। दोनों ही दिन कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद रहेंगी।

04 Apr 2019, 9:54 PM

मध्यप्रदेश के मुरैना लोकसभा सीट से राम निवास रावत होंगे कांग्रेस प्रत्याशी

कांग्रेस ने मध्यप्रदेश के मुरैना लोकसभा सीट के लिए अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। राम निवास रावत मुरैना से कांग्रेस के उम्मीदवार बनाए गए हैं।

04 Apr 2019, 8:21 PM

नागपुर में राहुल गांधी का ऐलान, गरीबी पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ करेगी कांग्रेस

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के नागपुर में ऐलान किया कि कांग्रेस गरीबी पर सर्जिकल स्ट्राइक करेगी। उन्होंने कहा कि 72 हजार रुपये सालाना 5 साल में 3 लाख 60 हजार होता है। उन्होंने कहा, “जो भी हो, मुझे परवाह नहीं, मेरा उद्देश्य साफ है।”


04 Apr 2019, 7:08 PM

चुनाव लोकतंत्र का पर्व, हमे मिलकर लोकतंत्र के स्तंभ को मजूबत करना चाहिए : लालकृष्ण आडवाणी

बीजेपी के स्थापना दिवस के दो दिन पहले लिखे अपने ब्लॉग में लालकृष्ण आडवाणी ने लिखा है कि चुनाव लोकतंत्र का पर्व होता है और हम सभी को मिलकर सामूहिक रुप से भारतीय लोकतंत्र के स्तंभ को मजूबत करना चाहिए।

04 Apr 2019, 6:56 PM

आडवाणी ने मौजूदा बीजेपी पर उठाए सवाल, कहा- पार्टी ने कभी विरोधियों को देश विरोधी नहीं माना

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने एक ब्लॉग लिखकर मौजूदा बीजेपी नेतृत्व की कार्यशैली पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने कभी भी विरोधियों को देश विरोधी नहीं माना है।

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी नागरिकों के व्यक्तिगत और राजनीतिक रुची की स्वतंत्रता के पक्ष में रही है।


04 Apr 2019, 6:19 PM

केरल के वायनाड के लोगों से जो प्यार और स्नेह मुझे मिला, उससे मैं अभिभूत हूं- राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “केरल के वायनाड के लोगों से जो प्यार और स्नेह मुझे मिला, उससे मैं अभिभूत हूं। आपके समर्थन और हार्दिक स्वागत के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं।

उन्होंने आगे कहा, “सड़क दुर्घटना के दौरान जो पत्रकार घायल हुए हैं, उनकी जल्द से जल्द शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

04 Apr 2019, 5:18 PM

ओडिशा सरकार ने बीजेपी उम्मीदवार डॉ बुधन मुर्मु का इस्तीफा स्वीकारा

ओडिशा सरकार ने मयूरभंज जिले के सरसकाना विभानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार डॉ बुधन मुर्मु का इस्तीफा स्वीकार कर लिया।


04 Apr 2019, 5:17 PM

‘पीएम नरेंद्र मोदी’ फिल्म के प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने कहा- 5 अप्रैल को नहीं होगी फिल्म रिलीज

‘पीएम नरेंद्र मोदी’ फिल्म के प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने ट्वीट कर जानकारी दी कि यह फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज नहीं होगी।

04 Apr 2019, 4:58 PM

मुश्किल में कल्याण सिंह, मोदी के समर्थन वाले बयान पर राष्ट्रपति ने केंद्र से कहा, हो कार्रवाई

राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह द्वारा पीएम मोदी के समर्थन में दिए गए बयान को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मोदी सरकार से कहा है कि वह इस मामले में कल्याण सिंह के खिलाफ कार्रवाई करे।

कल्याण सिंह ने यूपी के अलीगढ़ में कहा था, “नरेंद्र मोदी को फिर से पीएम बनना चाहिए।” इस बयान के बाद विपक्षी दलों ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की थी। जांच के बाद आयोग ने कहा था कि कल्याण सिंह ने अपने संवैधानिक पद के नियमों का उल्लंघन किया है।”

चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति से पत्र लिख कर कल्याण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की थी। अब राष्ट्रपति ने गृह मंत्रालय को इस मामले की फाइल बढ़ाई है, और कहा है कि उनके खिलाफ जरूरी कार्रवाई की जाए।


04 Apr 2019, 4:33 PM

मध्य प्रदेश उपचुनाव: छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से कमलनाथ लड़ेंगे चुनाव, कांग्रेस ने किया ऐलान

04 Apr 2019, 3:14 PM

लोगों को अगर फिल्म देखनी होगी को गांधी जी, अंबेडकर जी की देखेंगे, मोदी की क्यों: ममता

पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ममता बनर्जी ने कहा लोगों को अगर फिल्म देखनी होगी तो गांधी जी, अंबेडकर जी की देखेंगे, मोदी की क्यों? उन्होंने देश के लिए क्या योगदान किया है?”


04 Apr 2019, 3:00 PM

सांसद प्रवीण निषाद के बीजेपी में शामिल होने पर अखिलेश यादव ने साधा निशाना

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट क कहा, “विकास’ पूछ रहा है, गोरखपुर में सांसद जी को मठाधीशी का जो झोला भर प्रसाद मिला है, क्या उसे वो पूरा गटक जाएंगे या किसी से बांटेंगे भी? ये बीजेपी का घाटे का सौदा है, क्योंकि जनता ने सांसद को नहीं, उनके पीछे एकजुट महागठबंधन को जिताया था। चुनाव में इन मौसेराें की नैया डूबना तय है।”

04 Apr 2019, 2:44 PM

अमित शाह अगर आपने 370 खत्म किया तो आपकी भी कब्जा करने वालों में गिनती होगी: महबूबा

अनुच्छेद 370 पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, “अमित शाह साहब, महबूबा मुफ्ती आप से कह रही है, जिस दिन आप 370 को खत्म करोगे। आपकी भी कब्जा करने वालों में गिनती होगी। जिस तरह फिलिस्तीन पर इजरायल का कब्जा है, उसी तरह जम्मू-कश्मीर में हिंदुस्तान का कब्जा होगा, अगर आपने 370 को खत्म किया।”


04 Apr 2019, 2:04 PM

केरल के वायनाड में रोड शो के दौरान बैरिकेड टूटने से 3 पत्रकार घायल, राहुल गांधी ने की मदद

केरल के वायनाड में रोड शो के दौरान बैरिकेड टूटने से तीन पत्रकार घायल हो गए। जैसे ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने घायल पत्रकारों को देखा वे खुद उनकी मदद के लिए दौड़ पड़े और उन्हें एंबुलेंस तक पहुंचाया।

04 Apr 2019, 1:50 PM

मेरा भाई कभी आपको निराश नहीं होने देगा, वायनाड के लोग आप उसका ख्याल रखना: प्रियंका गांधी

राहुल गांधी द्वारा केरल के वायनाड से नामांकन दाखिल करने के बाद प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, “मेरा भाई, मेरे सच्चे दोस्त, और सबसे साहसी इंसान, जिन्हें मैं जानती हूं। वायनाड के लोग उनका ख्याल रखना, वह आपको निराश नहीं होने देंगे।”

केरल के वायनाड में राहुल गांधी के रोड शो की तस्वीरें


04 Apr 2019, 1:43 PM

यूपी: गाजियाबाद में प्रियंका गांधी पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में शुक्रवार को करेंगी रोड शो

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में शुक्रवार को रोड शो करेंगी।

04 Apr 2019, 1:32 PM

केरल: राहुल गांधी के रोड शो में दिखी भारी भीड़


04 Apr 2019, 1:24 PM

मैं केरल यह संदेश देने आया हूं कि भारत एक देश है: राहुल गांधी

केरल के वायनाड में नामांकन दाखिल करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का बयान आया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैं केरल में यह संदेश देने आया हूं कि भारत एक देश है। चाहे उत्तर हो, दक्षिण हो, पूरब हो या पश्चिम हो, सब एक हैं। दक्षिण भारत में एक भावना है कि मोदी और आरएसएस दक्षिण में संस्कृति और भाषाओं पर हमले कर रहे हैं।”

कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा, “मैं समझता हूं कि सीपीएम में मेरे भाई और बहन अब मेरे खिलाफ बोलेंगे और मुझ पर हमला करेंगे, लेकिन मैं उनके खिलाफ एक शब्द नहीं कहूंगा।”

04 Apr 2019, 1:08 PM

इस चुनाव में बीजेपी वाले भी एक-दूसरे से नहीं कह पा रहे कि अच्छे दिन आने वाले हैं: अखिलेश यादव


04 Apr 2019, 12:49 PM

केरल के वायनाड में राहुल गांधी का रोड शो जारी

04 Apr 2019, 12:37 PM

केरल: रोड शो में राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी भी मौजूद

केरल के वायनाड में नामांकन दाखिल करने के बाद राहुल गांधी का रोड शो जारी है। रोड शो में राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी समेत पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद हैं।


04 Apr 2019, 12:34 PM

कर्नाटक: गुलबर्गा में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने नामांकन दाखिल किया

04 Apr 2019, 12:29 PM

केरल: राहुल गांधी के रोड शो में भारी भीड़


04 Apr 2019, 12:18 PM

केरल: वायनाड में राहुल गांधी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

केरल के वायनाड में राहुल गांधी का रोड शो LIVE देखिए

04 Apr 2019, 12:13 PM

केरल के वायनाड में नामांकन दाखिल करने के बाद राहुल गांधी का रोड शो शुरू

केरल के वायनाड में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं। नामांकन दाखिल करने के बाद राहुल गांधी रोड शो कर रहे हैं।


04 Apr 2019, 12:02 PM

गुजरात: अहमदाबाद पूर्व से बीजेपी ने एचएस पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया

बीजेपी ने गुजरात में अहमदाबाद पूर्व के संसदीय क्षेत्र से एचएस पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया।

04 Apr 2019, 11:45 AM

केरल के वायनाड में राहुल गांधी ने नामांकन दाखिल किया

केरल के वायनाड में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं।


04 Apr 2019, 11:39 AM

दिल्ली: शीला दीक्षित के घर पहुंचे राजपाल यादव

04 Apr 2019, 11:32 AM

वायनाड में थोड़ी देर में राहुल गांधी रोड शो करेंगे, इसमें शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे


04 Apr 2019, 11:25 AM

केरल: वायनाड में राहुल गांधी के स्वागत के लिए उमड़ा जनसैलाब

04 Apr 2019, 11:15 AM

केरल: वायनाड पहुंचे राहुल और प्रियंका गांधी, थोड़ी देर में कांग्रेस अध्यक्ष दाखिल करेंगे नामांकन

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केरल के वायनाड पहुंच गए हैं। उनके साथ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद हैं। कांग्रेस अध्यक्ष थोड़ी देर में नामांकन दाखिल करेंगे।


04 Apr 2019, 11:09 AM

गुजरात के लिए कांग्रेस ने जारी की एक और सूची, लिस्ट में दो प्रत्याशियों के हैं नाम

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने एक और सूची जारी की है। लिस्ट में गुजरात के दो प्रत्याशियों के नाम हैं। दाहोद से बाबू भाई कटारा और भरूच से अब्दुल शकूर पठान को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia