लोकसभा चुनाव 2019 LIVE: चुनाव आयोग ने ‘न्याय’ योजना पर टिप्पणी के लिए नीति आयोग उपाध्यक्ष को दी चेतावनी

चुनाव आयोग ने कांग्रेस घोषणा पत्र में बताई गई ‘न्याय’ योजना पर टिप्पणी के लिए नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार को चेतावनी दी है। आयोग ने लिखा है कि यह टिप्पणी चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है और भविष्य में उन्हें ऐसी टिप्पणी से बचना होगा।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

06 Apr 2019, 12:04 AM

चुनाव आयोग ने ‘न्याय’ योजना पर टिप्पणी के लिए नीति आयोग उपाध्यक्ष को दी चेतावनी

चुनाव आयोग ने कांग्रेस घोषणा पत्र में बताई गई ‘न्याय’ योजना पर टिप्पणी के लिए नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार को चेतावनी दी है। आयोग ने लिखा है कि यह टिप्पणी चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है और भविष्य में उन्हें ऐसी टिप्पणी से बचना होगा।

05 Apr 2019, 6:43 PM

दुनिया भर में घूमते हैं पीएम, 5 साल में गरीबों को नहीं दिया 5 मिनट का भी वक्त- प्रियंका

गाजियाबाद में प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “दुनिया भर घूम आए। जापान गए वहां गले लग गए। पाकिस्तान गए वहां बिरयानी खाई। चीन गए वहां गले लग गए, लेकिन वाराणसी के एक गरीब परिवार से आपने उन्हें गले लगते देखा है।”

05 Apr 2019, 6:31 PM

गाजियाबाद: पांच सालों के बाद भी मोदी के पास उपलब्धि बताने के लिए कुछ नहीं- प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने गाजियाबाद के मालीवाड़ा चौक रोड शो खत्म होने के बाद लोगों को संबोधित किया। प्रियंका गांधी ने कहा कि लोकतंत्र का मतलब यह होता है कि सत्ता आपके हाथों में हो। ऐसा नहीं होना चाहिए कि आपके मुंह बंद हो। उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 5 सालों तक सत्ता में रहने के बाद उनके पास एक भी उपलब्धि नहीं है।

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि पीएम मोदी यही कहते रहते हैं कि नेहरू जी ने ये किया, इंदिरा जी ने वो किया, सवाल यह है कि मोदी जी ने क्या किया? प्रियंका गांधी ने लोगों से कहा कि क्या आप ऐसा नेता चाहते हैं जो ‘नालायक’ हो? प्रियंका गांधी ने कहा कि मौजूदा सरकार यह भूल गई हैं कि उन्हें सत्ता आपने ही दी है।


05 Apr 2019, 6:16 PM

दिल्ली: कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचा

05 Apr 2019, 6:12 PM

महाराष्ट्र से राहुल का पीएम पर हमला, कहा- शिष्य मोदी ने गुरु आडवाणी का किया अपमान

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के वर्धा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने संसद में डेढ़ घंटे तक बोला, लेकिन उन्होंने राफेल के बारे में बात नहीं किया। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मैंने उनसे आसान चार सवाल पूछे थे, लेकिन उन्होंने एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी और मोदी सरकार दो हिंदुस्तान बनाना चहाते हैं। एक अमीर लोगों का और दूसरा किसानों का गरीबों का। राहुल गांधी ने कहा कि हम ऐसा नहीं होने देंगे। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने ऐतिहासिक फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र में सरकार आते ही हम न्याय योजना लेकर आएंगे। न्याय के तहत 20 फीसदी गरीबों को सालान 72 हजार रुपये दिया जाएगा, उनके खाते में हम डालेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हमारी सरकार किसानों के लिए अलग से बजट लेकर आएगी, जिससे किसानों को पता होगा कि उन्हें बजट में कितना पैसा दिया गया है।

राहुल गांधी ने कहा कि हिंदू धर्म में गुरु और शिष्य का रिश्ता अहम होता है। उन्होंने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी नरेंद्र मोदी के गुरु हैं, लेकिन मोदी जी ने आडवाणी के साथ क्या किया, उन्हें स्टेज से उठाकर फेंक दिया। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी आडवाणी को स्टेज पर नमस्ते तक नहीं करते।


05 Apr 2019, 5:39 PM

लालकृष्ण आडवाणी से मिले मुरली मनोहर जोशी

बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने लालकृष्ण आडवाणी से उनके आवास पर मुलाकात की है। जोशी ने आडवाणी से ऐसे समय में मुलाकात की है, जब आडवाणी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गुरुवार को एक ब्लॉग लिखा था। ब्लॉग में आडवाणी ने कई ऐसी बातें लिखी हैं, जिसे बीजेपी के लिए नसीहत के तौर पर देखा जा रहा है।

05 Apr 2019, 5:29 PM

गाजियाबाद: पार्टी प्रत्याशी डॉली शर्मा के समर्थन में प्रियंका गांधी का रोड शो


05 Apr 2019, 5:26 PM

गाजियाबाद में प्रियंका गांधी का रोड शो जारी

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का रोड शो जारी है। रोड शो में भारी भड़ी देखने को मिल रही है। कांग्रेस महासचिव, पार्टी प्रत्याशी डॉली शर्मा के समर्थन में यह रोड शो कर रही हैं।

05 Apr 2019, 5:15 PM

गाजियाबाद में प्रियंका गांधी के रोड शो की तस्वीरें


05 Apr 2019, 5:08 PM

गाजियाबाद में प्रियंका गांधी का रोड शो जारी, बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल

05 Apr 2019, 5:04 PM

पीएम मोदी ने अपनी सभाओं में कई बार सेना का किया अपमान किया: कांग्रेस

बीजेपी द्वारा लोकसभा चुनाव में राष्ट्रवाद का मुद्दा उठाए जाने को लेकर कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया है। दिल्ली के कांग्रेस मुख्याल में पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस मुद्दे प्रेस से बात की। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान परस्त कौन है? राष्ट्र विरोधी कौन है? ऐसे कई सवाल हैं जो राजनीतिक पटल पर उछाले जा रहे हैं। मोदी जी और अमित शाह के गुरु आडवाणी जी ने ब्लॉग के जरिए इनके अहंकरी चरित्र और चेहरे को बेनकाब कर दिया है। उन्होंने कहा कि आडवाणी ने स्पष्ट कर दिया कि राजनीतिक विरोधी को राष्ट्र विरोधी कहना गलत है और प्रजातंत्र की परिपाटी के विरूद्ध भी है।”


05 Apr 2019, 4:48 PM

गाजियाबाद में प्रियंका गांधी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

05 Apr 2019, 4:28 PM

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में प्रियंका गांधी का रोड शो शुरू

यूपी के गाजियाबाद में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पार्टी प्रत्याशी डॉली शर्मा के समर्थन में रोड शो शुरू कर दिया है। घंटाघर स्थित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद उन्होंने जीटी रोड स्थित रमते राम रोड मोड़ से रोड शो शुरू किया।


05 Apr 2019, 4:12 PM

हमने किसानों से किया हुआ वादा पूरा करके दिखाया: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा मैं झूठ नहीं बोलता, हमने किसानों का कर्ज माफ करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि हाल ही में छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में हुए चुनाव के दौरान किसानों से वादा किया था कि सत्ता में आते ही हम किसानों का कर्ज माफ करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जैसे ही तीनों राज्यों में कांग्रेस की सरकार आई हमने चंद घंटों में किसानों का कर्ज माफ करके दिखा दिया।

05 Apr 2019, 4:08 PM

मोदी सरकार ने उद्योगपतियों का हजारों करोड़ माफ किया, लेकिन किसानों का 1 रुपया नहीं: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि चंद उद्योगपतियों का मोदी सरकार ने हजारों करोड़ रुपये माफ कर दिया है, लेकिन गरीब किसानों का मोदी सरकार कर्ज माफ करने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा महाराष्ट्र किसान आत्महत्या कर रहे हैं, लेकिन मोदी जी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।


05 Apr 2019, 4:04 PM

मोदी जी ने 15 लाख रुपये खाते में डालने का झूठा वादा किया था: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के चंद्रपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने 15 लाख रुपये आपके खाते में डालने का झूठा वादा किया था। उन्होंने कहा कि हम वादा नहीं कर रहे हैं हम आपको सच्चाई बता रहे हैं कि 20 फीसदी गरीबों के खाते में 72 हजार रुपये सालाना डाला जा सकता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने यह फैसला लिया है कि केंद्र में सरकार बनने के बाद हम गरीबों के खाते में हर महीने 6 हजार रुपये डालेंगे।

05 Apr 2019, 3:56 PM

यूपी: थोड़ी देर में गाजियाबाद में रोड शो शुरू करेंगी प्रियंका गांधी

लोकसभा चुनाव 2019 LIVE: चुनाव आयोग ने ‘न्याय’ योजना पर टिप्पणी के लिए नीति आयोग उपाध्यक्ष को दी चेतावनी

05 Apr 2019, 3:47 PM

नफरत कायरता है, पूरी दुनिया भी नफरत से भर जाए तो भी मुझे परवाह नहीं- राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में जारी नफरत के माहौल को लेकर कहा है कि नफरत कायरता है और अगर दुनिया नफरत से भर जाए तो भी उन्हें परवाह नहीं। उन्होंने ट्वीट में कहा, “अस्थायी रूप से घृणा में अंधे हो चुके लोगों समेत मैं सभी जीवित प्राणियों से प्रेम करता हूं।”

05 Apr 2019, 3:12 PM

दिल्ली: कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल शाम 5.15 बजे चुनाव आयोग से करेगा मुलाकात


05 Apr 2019, 2:31 PM

यूपी: चुनाव प्रचार के दौरान हेमा मालिनी ने मथुरा में चलाया ट्रैक्टर

उत्तर प्रदेश के मथुरा में चुनाव प्रचार के दौरान हेमा मालिनी ने ट्रैक्टर चलाती दिखीं। इससे पहले वे गेहूं की फसल काटते हुए दिखीं थीं।

अभी कुछ दिन पहले ही हेमा मालिनी की मथुरा के खेतों में गेहूं काटते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। प्रचार करते वक्त हेमा मालिनी मथुरा के खेतों में चली गई थीं और वहां मौजूद लोगों के साथ गेहूं काटती दिखी थीं।

05 Apr 2019, 1:58 PM

सुमित्रा महाजन ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का किया ऐलान

इंदौर से बीजेपी सांसद और लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने ऐलान कर दिया है कि वो लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। उन्होंने एक चिट्ठी भी लिखी है जिसमें नाराजगी झलके हैं। उन्होंने लिखा कि पार्टी असमंजस में दिख रही है। इसलिए घोषणा करती हूं कि मुझे लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ना।


05 Apr 2019, 1:42 PM

चंद्रबाबू नायडू का बड़ा आरोप, पीएम मोदी के निर्देश के बाद टीडीपी नेताओं पर छापे, इसकी चुकानी होगी भारी कीमत

टीडीपी अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने पीएम मोदी पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, “टीडीपी नेताओं पर जो छापे मारे जा रहे हैं वो पीएम मोदी के निर्देश पर हो रहा है। चुनाव के ऐलान के बाद सब चुनाव आयोग के निर्देशानुसार होता है। हर पार्टी को समान अवसर मिलने चाहिए। एक भी पार्टी को वो दबा नहीं सकते। किसी का समर्थन भी नहीं कर सकते।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं पीएम को चेतावनी देता हूं अगर आप ऐसा करते रहे तो इसकी भारी कीमत चुकानी होगी। आप कौन हैं? आप विदा होने वाले पीएम हैं। मैं अधिकारियों को भी कहता हूं कि उनकी बात मत सुनो। अगर सुनोगे तो उसके नतीजे भुगतने होंगे।”

05 Apr 2019, 1:32 PM

चुनावी घोषणापत्र जारी करते हुए अखिलेश यादव बोले- हम सभी वर्गों के हितों का रखेंगे खयाल

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि अमीरी-गरीबी की खाई बेहद गहरी हो चुकी है। हम सभी वर्गों के हितों का खयाल रखेंगे।” इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि “जीएसटी से बड़े पैमाने पर व्यापारियों को नुकसान हुआ, नोटबंदी से सरकार को नुकसान हुआ, बैंक घाटे में हैं। लोगों को नौकरियां नहीं मिल रही हैं, किसानों के कर्ज माफ नहीं हुए, लेकिन सरकार इस बात पर कुछ जवाब नहीं दे रही है।”


05 Apr 2019, 1:08 PM

उत्तर प्रदेश: श्रावस्ती से धीरेंद्र प्रताप सिंह होंगे कांग्रेस के प्रत्याशी

उत्तर प्रदेश की श्रावस्ती लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी ने अपना उम्मीदार घोषित कर दिया है। यहां से पार्टी ने धीरेंद्र प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाया है।

05 Apr 2019, 1:03 PM

वीके सिंह ने अपने बयान को मीडिया पर तोड़ मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया

केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “जो मुझे बोलना था, मैं बोल चुका हूं, अब उसको और तोड़ो मरोड़ो मत। योगी जी ने जो कहा आप लोगों ने उसको भी तोड़ा मरोड़ा है। चुनाव आयोग तो 100 चीजों के लिए नोटिस देता रहता है।”

गौरतलब है कि सीएम योगी ने भारतीय सेना को ‘मोदी की सेना’ कहा था। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए वीके सिंह ने उन्हें देशद्रोही बताया था। अब वीके सिंह कह रहे हैं कि मीडिया ने उनके बयान को तोड़ मरोड़कर प्रस्तुत किया है।


05 Apr 2019, 12:27 PM

शिक्षा और स्वास्थ्य पर हमारा फोकस रहेगा: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा पर हमारी सरकार पैसे खर्च करेगी। उन्होंने कहा कि हमारी यह कोशिश होगी कि जिला स्तर पर बेहतर शिक्षा संस्थान और स्वास्थ्य से जुड़े संस्थान का निर्माण किया जाए। उन्होंने कहा कि हम इन संस्थानों पर पैसे खर्च करेंगे, ताकि बेहतर रिजल्ट मिले।

05 Apr 2019, 12:19 PM

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित पार्टी कार्यायल में पार्टी के नेताओं के साथ बैठक कर रही हैं


05 Apr 2019, 12:15 PM

पुणे में राहुल बोले- वायुसेना को मिलना चाहिए एयर स्ट्राइक का श्रेय, मोदी कर रहे सियासत

पुणे कॉलेज में छात्रा के सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि एयर स्ट्राइक का श्रेय वायुसेना को मिलना चहिए, क्योंकि उन्होंने किया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी एयर स्ट्राइक पर राजनीति करते हैं, लेकिन मैं इस पर राजनीति नहीं करता।

05 Apr 2019, 12:03 PM

देश के 20 फीसदी गरीबों को हम सालान 72 हाजार रुपये देकर दिखाएंगे: राहुल गांधी

संवाद के दौरान एक छात्र ने राहुल गांधी से सवाल पूछा कि ‘न्याय’ योजना के लिए कहां से पैसा आएगा। सवाल के जवाब में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और माल्या जैसे उद्योगपति देश का हजारों करोड़ रुपये लेकर भाग गए। उन्होंने कहा कि अगर मौजूदा सरकार इन उद्योगपतियों को लेकर इतने पैसे जाने देती है। हमारी सरकार भी न्याय योजना के लिए पैसे जमा कर सरती है। उन्होंने कहा कि इस योजना को लेकर काफी चर्चा की गई है। जानकारों से राय लेने के बाद ही इसका ऐलान किया गया है। उन्होंने कहा कि हम न्याय के जिरए देश के 20 फीसदी गरीबों को 72 हजार रुपये सालाना देकर दिखाएंगे।


05 Apr 2019, 11:53 AM

विश्वविद्यालयों को नौकरी के नजरिए से संगठित करने की जरूरत: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि देश के विश्वविद्याल को इस तरह से संगठित नहीं किया गया है कि वहां से निकलने वाले छात्रों को सीधे तौर पर नौकरी मिल सके। छात्रों को ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के बाद उन्हें नौकरी नहीं मिलेगी।

05 Apr 2019, 11:37 AM

महाराष्ट्र: पुणे के एक कॉलेज में छात्रों से संवाद कर रहे हैं राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी महाराष्ट्र के पुणे में एक स्थानीय कॉलेज में छात्रों से संवाद कर रहे हैं। छात्रों से संवाद में राहुल गांधी ने कहा कि जो कुछ भी कहता हूं सोच समझकर कहता हैं। मैं जो वादे करता हूं वह हवा में नहीं करता। उन्होंने कहा कि किसनों को जो हमने 72 हजार रुपये सालाना देने का वादा किया है उसे हम पूरा करेंगे।


05 Apr 2019, 11:32 AM

नीतीश कुमार ने कई बार महागठबंधन में शामिल होने की कोशिश: तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने कहा, “मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ यह बात कह रहा हूं कि नीतीश कुमार ने वापस आने और हमारे साथ गठबंधन करने की कई कोशिशें कीं, उन्होंने कई तरह से कोशिशें कीं, वह भी एनडीए में लौटने के 6 माह के भीतर।”

05 Apr 2019, 11:26 AM

महाराष्ट्र: पुणे के स्थानीय कॉलेज में पहुंचे राहुल गांधी, छात्रों से करेंगे संवाद

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी महाराष्ट्र में पुणे के स्थानीय कॉलेज में पहुंच गए हैं। थोड़ी देर में वे छात्रों से संवाद करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष के साथ पार्टी के कई नेता मौजूद हैं।


05 Apr 2019, 11:17 AM

पूर्व टीएमसी सांसद सौमित्र खान पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, कलकत्ता हाई कोर्ट के फैसले को दी चुनौती

पूर्व टीएमसी सांसद सौमित्र खान सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं। दी कलकत्ता हाई कोर्ट के फैसले को उन्होंने चुनौती दी है। हाई कोर्ट ने उन्हें बांकुरा निर्वाचन क्षेत्र में प्रवेश करने से रोक दिया है, जिस वजह से वह नामांकन पत्र दाखिल नहीं कर सकते है। मामले में सुप्रीम कोर्ट अगले हफ्ते सुनवाई करेगा।

05 Apr 2019, 10:48 AM

कर्नाटक: सीएम कुमारास्वामी ने चुनाव आयोग, इनकम टैक्स विभाग पर परेशान करने का आरोप लगाया


05 Apr 2019, 10:43 AM

महाराष्ट्र में आज कई सभाओं को संबोधित करेंगे राहुल गांधी

कंग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज महाराष्ट्र दौरे पर हैं। थोड़ी देर में वे पुणे में छात्रों से संवाद करेंगे। इसके बाद वे दोपहर 2 बजे चंद्रपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम 4 बजे वर्धा में वे एक रैली को संबोधित करेंगे।

05 Apr 2019, 10:26 AM

यूपी: गाजियाबाद में आज रोड शो करेंगी प्रियंका गांधी

यूपी के गाजियाबाद में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज पार्टी प्रत्याशी डॉली शर्मा के समर्थन में रोड शो करेंगी। वह घंटाघर स्थित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद जीटी रोड स्थित रमते राम रोड मोड़ से दो पहर 3 बजे रोड शो शुरू करेंगी।


05 Apr 2019, 9:45 AM

यूपी के सहारनपुर में बीएसपी उम्मीदवार के खिलाफ केस दर्ज, आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में बीएसपी उम्मीदवार उमर अली और उनके समर्थकों के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में केस दर्ज किया गया है। यहां के एसपी देहात वीएस मिश्रामिश्रा ने कहा, “’उन्होंने एकसार्वजनिक बैठक की अनुमति ली थी, लेकिन उन्होंनेसड़क पर जुलूस निकाला और एसडीएम के साथ दुर्व्यवहार भी किया।”

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia