TMC सांसद महुआ मोइत्रा का मोदी सरकार पर जोरदार वार- चुनाव में हार के डर से वापस लिए कृषि कानून, इतिहास बदलना चाहती है सरकार

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी सरकार देश का इतिहास बदलना चाहती है।

फोटो: संसद टीवी
फोटो: संसद टीवी
user

नवजीवन डेस्क

अपने जोरदार बयानों के लिए जानी जाने वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा ने लोकसभा में राष्ट्रपति के संबोधन पर चर्चा में भाग लेते हुए बीजेपी पर जमकर बरसीं। टीएमसी सांसद ने मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी सरकार देश का इतिहास बदलना चाहती है। उन्होंने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार भविष्य से डरती है और वर्तमान पर अविश्वास करती है। महुआ मोइत्रा ने राष्ट्रपति के संबोधन पर कहा कि राष्ट्रपति अपने संबोधन के शुरुआत में स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में बोलते हैं जिन्होंने भारत के अधिकारों को सुरक्षित किया। लेकिन यह सिर्फ जुमला है।

उन्होंने सरकार पर सवाल पर उठाते हुए कहा कि हम कैसा गणतंत्र चाहते हैं, भारत के बारे में हमारा क्या विचार है? क्या नेताजी धर्म संसद को मंजूरी देते? उन्होंने कहा कि 80 बनाम 20 सरकार की इस लड़ाई ने हमारे गणतंत्र को तबाह करना शुरू कर दिया है। यह तय करने की जिम्मेदारी हम पर है कि क्या इस देश को बदलाव की जरूरत है। आप युद्ध का समय नहीं चुन सकते।

महुआ ने आगे कहा कि आपने हमारे अन्नदाता पर विश्वास नहीं किया जिन्होंने बार-बार कहा था कि कृषि कानून न लाएं। मुझे लगता है कि आपको 700 से ज्यादा किसानों की मौत का कोई पछतावा नहीं था। जैसे ही चुनाव नजदीक होते हैं, आप पगड़ी पहन लेते हैं और गठबंधन की पेशकश करते हैं, लेकिन इस बार चौधरी भूलेंगे नहीं।


टीएमसी सांसद ने अपने भाषण के दौरान सरकार पर कई बड़े आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मुसलमानों को आज किराए पर घर नहीं मिल रहे हैं। उन पर देश में कोरोना फैलाने का आरोप लगाया जाता है, आर्थिक रूप से बहिष्कार किया जाता है। निर्धारित जगहों पर इबादत करने से रोका जाता है। सरकार की 80% हिंदू और 20% मुस्लिम की यह लड़ाई हमारे डरे हुए गणतंत्र को 100 फीसदी बर्बाद कर रही है।

गौरतलब है कि महुआ मोइत्रा ने इससे पहले ट्वीट कर बीजेपी पर जोरदार तंज कसा था। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'मैं आज शाम राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पेश धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा को संबोधित करुंगी। इसलिए बीजेपी को सलाह देना चाहती हूं कि वह संबोधन के बीच में व्यवधान डालने वाली टीम को तैयार कर लें और थोड़ा गोमूत्र पीकर आएं।'

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */