कोरोना के कारण महाराष्ट्र के इन चार शहरों को किया गया लॉकडाउन, सिर्फ ये दुकानें खुली रहेंगी 

कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने चार शहरों को लॉकडाउन करने का फैसला किया है, यानी जरूरी दुकानों और सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें और दफ्तर बंद रहेंगे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देशभर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। भारत में अबतक 210 से ज्यादा लोगों के संक्रमित होने की पुष्टी हुई है। भारत में महाराष्ट्र एक ऐसा राज्य है जहां कोरोना से सबसे ज्यादा संक्रमित लोग पाए गए हैं। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने चार शहरों को लॉकडाउन करने का फैसला किया है। आसान भाषा में कहें तो सिर्फ जरूरी दुकानों और सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें और दफ्तर 31 मार्च तक बंद रहेंगे।

इस लॉकडाउन की जानकारी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दी। उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमने मुंबई, पुणे, पिंपरी, नागपुर और एमएमआर रिजन को 31 मार्च तक लॉकडाउन करने का फैसला किया है, लेकिन राशन - सब्जी की दुकानें और दवाई की दुकानें यानी मेडिकल शॉप खुले रहेंगे। इसके अलावा जरूरी सेवाएं भी जारी रहेंगी। हालांकि, सरकार ने कहा कि पैनिक होने की जरूरत नहीं है। आपको बता दें, 31 मार्च तक गैर-जरूरी सामानों और शराब की दुकानें, मॉल समेत कई प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि पूरी दुनिया लोगों को घर में रहने की सलाह दे रही है।


सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर बसें और स्थानीय बारिश बंद हो जाती हैं, तो आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाले लोग हमारे पास कैसे पहुंचेंगे? अभी के लिए हम बसों और ट्रेनों को बंद नहीं कर रहे हैं। सरकारी कार्यालयों को पूरी तरह से बंद नहीं किया जाएगा, लेकिन यहां 25 फीसदी उपस्थिति ही रहेगी।

दिल्ली में भी सभी मॉलों को बंद करने का आदेश

इसके अलावा कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली सरकार ने प्रदेश के सभी मॉलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। दिल्ली के मु्ख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए, हम सभी मॉल (किराना, फार्मेसी और उनमें सब्जी की दुकानों को छोड़कर) को बंद कर रहे हैं। सरकार ने सारे मॉल्स बंद करने का फैसला किया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia