चिदंबरम का पीएम मोदी पर तंज, कहा, पकौड़ा बेचना अगर नौकरी है तो भीख मांगना भी नौकरी

पी चिदंबरम ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि पकौड़ा बेचना भी नौकरी है, इस तर्क के अनुसार भीख मांगना भी एक नौकरी है। पीएम ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में ऐसा कहा था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने मोदी सरकार पर बेरोजगारी को लेकर निशाना साधा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि पकौड़ा बेचना भी एक रोजगार है। पी चिदंबरम ने इसी बात पर तंज कसते हुए ट्वीट में लिखा, “प्रधानमंत्री कहते हैं कि पकौड़ा बेचना भी नौकरी है, इस तर्क के अनुसार भीख मांगना भी एक नौकरी है। आइए, ऐसे गरीब और दिव्यांग लोगों की उन रोजगार-प्राप्त लोगों में गिनती करते हैं जो जीवन जीने के लिए भीख मांगने पर मजबूर है।”

अपने ट्वीट में पी चिदंबरम ने यह कहा कि 2017-18 में मोदी सरकार ने 70 लाख नौकरियां बेकार कर दीं। उन्होंने पूछा, “पहले दावा किया गया था कि नया रोजगार शुरू करने के लिए मुद्रा लोन के तहत 43 हजार रुपये दिए जाएंगे, लेकिन मुझे एक आदमी दिखा दीजिए जिसने 43 हजार के निवेश रोजगार सृजित किया हो।”

पी चिदंबरम ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए। उन्होंने आगे कहा, “सरकार के एक मंत्री चाहते थे कि मनरेगा को नौकरी की श्रेणी में गिना जाए, इर प्रकार तो मनरेगा के तहत काम करने वाले 100 दिन के लिए नौकरी-पेशा हुए और बाकी 265 दिन के लिए बेरोजगार।”

चिदंबरम ने कहा कि निजी निवेश, निजी खपत, निर्यात और क्रेडिट मांग में मजबूत वृद्धि करके ही वास्तविक रोजगार के अवसर पैदा हो सकते हैं, जो अभी तक होता दिखाई नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस बात का कुछ पता नहीं कि रोजगार के अवसर कैसे सृजित होंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 28 Jan 2018, 6:51 PM