सीएए देश और संविधान को तोड़ने वाला कदम, जो छात्र इसके खिलाफ खड़े हुए उनकी आभारी: प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी एक दिन के दौरे पर वाराणसी पहुंची। इस दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि सरकार ने जो किया है, वो संविधान को तोड़ने वाला और देश को तोड़ने वाला है। उन्होंने कहा कि जो बच्चे उसके खिलाफ खड़े हैं, मैं उनकी आभारी हूं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी एक दिन के दौरे पर वाराणसी पहुंची। इस दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि सरकार ने जो किया है, वो संविधान को तोड़ने वाला और देश को तोड़ने वाला है। उन्होंने कहा कि जो बच्चे उसके खिलाफ खड़े हैं, मैं उनकी आभारी हूं। प्रियंका ने कहा कि पुलिस ने सीएए का विरोध कर रहे छात्रों से दुर्व्यवहार किया है। मासूम बच्चों पर गलत धाराएं लगाईं। पीड़ित बच्चे यूनिवर्सिटी के छात्र हैं न कि दंगाई। छात्र शांतिपूर्वक तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे। मुझे इन पर गर्व है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी छात्रों, किसानों, नौजवानों सहित समाज के सभी वर्गों के साथ खड़ी है। कांग्रेस पार्टी एक ऐसी लीगल सेल बनाएगी जो सीएए के विरोध में देशभर में जेल जाने वाले लोगों को मुकदमा लड़ने में विधिक सहायता दे सके। ये बातें कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को पंचगंगा घाट स्थित श्रीमठ में सीएए के विरोध में जेल जाने वाले लोगों से बातचीत के दौरान कहीं।नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को जनविरोधी बताते हुए उन्होंने आगे कहा कि सीएए के विरोध में जेल जाने वालों के साथ उनकी पार्टी खड़ी है। कांग्रेस पार्टी की सरकार आएगी तो सभी के मुकदमे खत्म किए जाएंगे। इस समय मुकदमा लड़ने में कांग्रेस पार्टी मदद करेगी।


प्रियंका ने कहा कि बीजेपी द्वारा पारित किया गया सीएए लोकतंत्र विरोधी है। एनआरसी का भी उद्देश्य देश के संविधान की मूल भावना के खिलाफ है। कांग्रेस पार्टी देश के लोकतंत्र और संविधान को मजबूती देने के लिए प्रतिबद्ध है। यहां उन्होंने चंपक की मां एकता शेखर और पिता रवि शेखर से विशेष रूप से बातचीत की। दोनों ही लोगों की हौसला अफजाई भी की।

इससे पहले प्रियंका ने एयरपोर्ट से राजघाट के रास्ते में गाड़ी रोककर स्थानीय लोगों से मुलाकात की। रविदास मंदिर में पूजा की। रविदास मंदिर की विजिटर बुक में उन्होंने लिखा कि बहुत दिनों से आने की इच्छा थी, जो पूरी हुई। इस दौरान मंदिर के प्रबंधक सतीश कुमार ने उन्हें संस्था की दो पत्रिका भेंट की।

सतीश की पत्नी बसंती देवी ने उन्हें अपने हाथ से वाराणसी की प्रसिद्ध मिठाई मलाई की गिल्लौरी खिलाई। प्रियंका पर मिठाई के स्वाद का इतना असर हुआ कि उन्होंने कहा कि वाह! मजा आ गया।बाद में बसंती देवी ने ममतावश जब प्रियंका के मुंह पर लगी मलाई को पोंछने के लिए हाथ बढ़ाया, तो प्रियंका ने भी बेहद स्नेह से मुंह साफ कराया। इस पर बसंती देवी गदगद हो गईं उन्होंने कहा कि देश की इतनी बड़ी नेता से इतना अपनापन पाकर मैं धन्य हो गई। मैंने जरूर कुछ अच्छे कर्म किए होंगे पूर्व जन्म में, जो मुझे यह सौभाग्य प्राप्त हुआ।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia