गंगा मां की रेत से दिखता हर शव का कपड़ा कहता है, कि उसी रेत में सर दफ़नाए मोदी सिस्टम रहता है! : राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गंगा नदी के किनारे शवों को दफनाने की घटनाओं को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि कोरोना से इतनी मौतें हो रही हैं, लेकिन मोदी सरकार अपनी आंखें मूंदे हुए है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गंगा नदी के किनारे शवों को दफनाने की घटनाओं को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि कोरोना से इतनी मौतें हो रही हैं, लेकिन मोदी सरकार अपनी आंखें मूंदे हुए है। उन्होंने ट्वीट किया, "गंगा माँ की रेत से दिखता हर शव का कपड़ा कहता है, कि उसी रेत में सर दफ़नाए मोदी सिस्टम रहता है!"

इससे पहले राहुल गांधी ने कोरोना वायरस संक्रमण से होने वाली मौत के आंकड़ों में बढ़ोतरी को लेकर बुधवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा था और आरोप लगाया था कि ध्यान भटकाना, झूठ फैलाना और तथ्य छिपाना इस सरकार की नीति है। उन्होंने ट्वीट कर कहा था, ‘‘वैक्सीन कम होती जा रही हैं और कोविड मृत्यु बढ़ती जा रही हैं। केंद्र सरकार की नीति- ध्यान भटकाओ, झूठ फैलाओ, शोर मचाकर तथ्य छुपाओ।''

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में गंगा नदी के किनारे शवों को दफनाने का सिलसिला थम नहीं रहा है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में नदी किनारे लाशों के अंबार दिख रहे हैं। प्रयागराज में मीलों तक रेत में शवों का अंतिम संस्कार किया गया है, सैकड़ों लाशों को दफन किया गया है। अभी यूपी के उन्नाव जिले में सैकड़ों लाशों के रेत में दफनाने का मामला ठंडा नहीं पड़ा था कि प्रयागराज जिले में जो देखने को मिला, उसने हैरान कर दिया है।


आजतक की खबर के मुताबिक प्रयागराज के फाफामऊ इलाके में गंगा के किनारे लाशों की लाइन लगी है। यहां गंगा घाट की स्थिति ऐसी है कि जहां तक नजर जाती है, बस लाशें ही दिखाई दे रही हैं। खबर के मुताबिक इन लाशों को बीते एक से दो महीने के भीतर ही दफनाया गया है। अगर इन लाशों की गिनती की जाए तो इन लाशों की संख्या काफी ज्यादा होगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 20 May 2021, 12:51 PM
/* */