कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमल नाथ को अस्पताल से मिली छुटटी, कहा- आपका प्रेम-स्नेह सदैव मिलता रहे, यही कामना

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थे और उनका गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। अब वे स्वस्थ है और उनकी अस्पताल से छुटटी हो गई हो गई है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थे और उनका गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। अब वे स्वस्थ है और उनकी अस्पताल से छुटटी हो गई हो गई है।

कमल नाथ ने स्वयं ट्वीट कर बताया है कि, ''ईश्वर के आशीर्वाद और आप सभी की दुआओं से अब मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूँ। आज अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर आ गया हूँ। मेरी अस्वस्थता के दौरान मुझे देश भर से आप सभी के बड़ी संख्या में शुभकामना संदेश प्राप्त हुए, इस प्रेम-स्नेह के लिये आप सभी का ह्रदय से आभार व धन्यवाद।''


कमल नाथ ने आम लोगों से उम्मीद जताई , ''आपका प्रेम-स्नेह इसी प्रकार मुझे सदैव मिलता रहे, यही कामना है।''

गौरतलब है कि पिछले दिनों अस्वस्थ होने पर कमल नाथ को गुरुग्राम के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बीते एक सप्ताह वे अस्पताल में भर्ती रहे और अब पूरी तरह स्वस्थ है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia