कोरोना के खौफ से देश में पसरा सन्नाटा, जमीन से लेकर हवा तक सबकुछ ठप, कई राज्यों में कर्फ्यू

रविवार को जनता कर्फ्यू के साथ ही जिस तरह एक के बाद एक कई राज्यों में लॉकडाउन का ऐलान किया गया, उससे ये साफ था कि सोमवार की तस्वीर बिल्कुल अलग होने वाली है और आखिर में वहीं हुआ जिसका डर था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कोरोना वायरस संक्रमण दुनिया के लगभग हर कोने में पहुंच चुका है। दुनियाभर में इस महामारी की जद में 3 लाख 50 हजार से ज्यादा लोग आ गए हैं। ये महामारी कितना विक्राल रूप लेगा इसका अंदाजा अबतक मारे गए लोगों के आंकड़े से समझा जा सकता है। अबतक विश्वभर में 15 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। भारत में भी कोरोना का तांडव जारी है। देशवासी खौफ में जी रहे हैं। इस वायरस से बचने के लिए देशभर के 15 से ज्यादा राज्यों को लॉकडाउन कर दिया गया है। लेकिन लोगों की लापरवाही के चलते दो राज्यों में इस लॉकडाउन को कर्फ्यू में बदल दिया गया। कोरोना जैसे जैसे बढ़ रहा है वैसे वैसे सरकार कई कदम उठा रही है। जैसा सोचा था सोमवार का दिन हू ब हू वैसा ही रहा।

लोगों की लापरवाही के बाद इन दो राज्यों में कर्फ्यू लागू

सोमवार को लॉकडाउन के साथ-साथ राज्य सरकारों ने कर्फ्यू लगाना शुरू कर दिया, वो भी ऐसा कर्फ्यू जिसमें कोई ढील नहीं दी जाएगी। इसकी शुरूआत पंजाब ने की। लोगों की लापरवाही के बाद कैप्टन अमरिंदर सरकार को पूरे राज्य में कर्फ्यू लगाना पड़ा। हर जिले के जिलाधिकारियों को आदेश जारी किया गया कि इस कर्फ्यू का पालन लॉकडाउन जैसा ना हो, क्योंकि अगर इस दौरान किसी भी तरह का उल्लंघन होता है, तो सरकार उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।

पंजाब सरकार के इस कदम को बाकी के राज्य सरकार भी गंभीरता से ले रहे हैं, जिसका नतीजा ये हुआ कि शाम होते होते महाराष्ट्र में भी पूर्ण कर्फ्यू लगा दिया गया। आपको बता दें, कर्फ्यू के दौरान किसी को भी ढील नहीं दी जाएगी, जिनको ढील दिए जाएगा, उन्हें बकायदा कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा चंडीगढ़ में भी आधी रात से कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया।


अब तक इन राज्यों को लॉकडाउन किया गया है

कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने के लिए लोगों को सलाह दी गई है कि वे अपने-अपने घरों में ही रहे और आपात स्थिति में ही घर से बाहर निकलें। जिसके लिए पीएम ने लोगों से अपील भी की थी, लेकिन लोगों की लापरवाही फिर भी जारी रही। जिसका नतीजा ये हुआ कि रविवार का दिन खत्म होने से पहले ही देशभर के कई राज्यों में लॉकडाउन कर दिया गया। अबतक 15 से ज्यादा राज्यों में लॉकडाउन किया गया है। जिनमें दिल्ली, गोवा, जम्मू-कश्मीर,नागालैंड, राजस्थान, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, झारखंड, अरूणाचल प्रदेश, बिहार, त्रिपुरा, तेलंगाना, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, आध्र प्रदेश, केरल, असम, मणिपुर और हरियाणा शामिल हैं, इसके अलावा उत्तर प्रदेश के 16 जिलों को 25 मार्च तक लॉकडाउन किया गया है। उधर, चंडीगढ़ और लद्दाख में भी लॉकडाउन का ऐलान किया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

सोमवार को कोरोना के कितने मामले सामने आए ?

देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। अब तक 430 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। वहीं, 8 लोगों की मौत हो चुकी है। सोमवार के दिन अबतक 40 से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जबकि एक शख्स की मौत हुई है। वहीं अबतक इस महमारी से 24 लोग ठीक हो चुके हैं। भारत में महाराष्ट्र ऐसा राज्य है जहां सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं।


सरकार ने आज क्या कदम उठाए ?

  • कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए घरेलू उड़ानों पर भी रोक लगा दी गई है। मंगलवार रात 12 बजे से उड़ानों पर रोक लगाई है। हालांकि, कार्गो फ्लाइट पर पाबंदी लागू नहीं होगी। एयरलाइंस को मंगलवार रात 12 बजे से पहले अपने गंतव्य पर उतरने के लिए योजना बनानी होगी।
  • कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जरूरतमंद लोगों के लिए मुफ्त भोजन, आश्रय और दवाइयों के प्रावधान का निर्देश दिया है और मुख्यमंत्री राहत कोष से 20 करोड़ रुपये का फंड जारी किया गया है। इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी और एसडीएम से जरूरतमंद लोगों को सभी सहायता देने के लिए कहा गया है।
  • राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के सभी मंत्रियों को एक लाख और विधायकों को 1 माह का वेतन Covid कोष में देने के आदेश दिए हैं।
  • कोरोना वायरस को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने ताबड़तोड़ बैठक की। बैठक में ये फैसला लिया गया कि कल से दिहाड़ी मजदूरों के खाते में पैसे जाने की शुरुआत होगी।
  • बिहार में लॉकडाउन को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सहायता पैकेज की घोषणा की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कोरोना वायरस को लेकर समीक्षा बैठक की। सभी राशन धारी परिवारों को 1 महीने का राशन मुफ्त में दिया जाएगा। सभी प्रकार के पेंशनधारियों को अगले 3 महीने की पेंशन अग्रिम तौर पर तत्काल दी जाएगी। सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्य र्मियों को 1 महीने के मूल वेतन के समतुल्य प्रोत्साहन राशि दी जाएगी
  • केरल में 24 घंटे के अंदर 300 डॉक्टरों और 400 स्वास्थ्य निरीक्षकों की नियुक्ति होगी। नई नियुक्तियां पीएससी उम्मीदवारों की मौजूदा सूची से की जाएंगी।
  • कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में शराब की दुकानें बंद करने का फैसला लिया गया है। बेंगलुरु में सभी प्रकार की शराब की दुकानें 31 मार्च की मध्यरात्रि तक बंद रहेंगी।

संसद की कार्यवाही पर भी पड़ा कोरोना का असर

कोरोना वायरस से उत्पन्न हालात को देखते हुये राज्यसभा के बजट सत्र को सोमवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक बजट सत्र तीन अप्रैल तक चलना था। उधर कोरोना वायरस के संकट से पैदा हुई स्थिति के बीच लोकसभा की कार्यवाही सोमवार को वित्त विधेयक पारित करने के बाद अनिश्चिकाल के लिए स्थगित कर दी गई। सभापति ने राष्ट्रगीत की धुन बजाये जाने के बाद बैठक को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया।


लॉकडाउन से लोगों को क्या-क्या दिक्कतें हुई

सब्जियां महंगी

सब्जियों के दाम अचानक से बेहद बढ़ गए हैं और कोरोना वायरस की दहशत के चलते लोगों ने सब्जियों की भी एकमुश्त खरीदारी की है. सप्लाई तो ठीक है लेकिन मांग बेहद बढ़ने और अफवाहों के चलते सब्जियों के भाव भी लगातार बढ़ रहे हैं. आलू और प्याज की कीमतों में लगभग दोगुना इजाफा देखा जा रहा है।

दूध महंगा

लॉकडाउन के चलते देश के कई इलाकों में लोग दूध के लिए सबसे ज्यादा परेशानी की बात मान रहे हैं और जबकि सरकार ने पूरी तरह भरोसा दिलाया है कि दूध और जरूरी सामानों की कमी नहीं होने दी जाएगी इसके बावजूद लोग जरूरत से ज्यादा दूध खरीद रहे हैं और इसके चलते खुला दूध बेचने वाले दुकानदारों ने दूध की कीमतें बढ़ाई हैं. दिल्ली के कई इलाकों से ऐसी तस्वीर सामने आई जहां लोगों ने दूध के काउंटर्स पर भारी भीड़ लगा रखी थी.

राशन का सामान महंगा

कई दुकानों पर लोग दो-दो महीने तक का राशन खरीद रहे हैं और इसके चलते कई रसोई के सामान की कीमतो में भी इजाफा देखा जा रहा है. जो दुकानदार खुला सामान बेचते हैं उन्होंने अपने उत्पादों के दाम में बढ़ोतरी की है.

मास्क और सेनिटाइजर महंगे

मास्क और सेनिटाइजर की कीमतें तो पहले से ही आसमान छूने लगी थीं लेकिन हाल ही में सरकार ने मास्क और हैंड सेनिटाइजर की कीमतों के लिए मानक तय किए हैं जिसके बाद इनकी कीमतों में आ रही तेजी पर कुछ लगाम लगी है।

घंटो जाम में फंसे लोग

कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए यूपी व दिल्ली दोनों में ही लॉकडाउन कर दिया गया है। लेकिन शहर की अधिकांश औद्योगिक इकाईयां खुली है। आईटी कंपनियां खुली है। यहां काम करने वाले लोग दिल्ली में रहते हैं। यह सभी लोग तय समय पर अपने आफिस के लिए निकले। बार्डर सील होने की वजह से यहा भीषण जाम लग गया। नोएडा से सटे बार्डरों को दिल्ली ने सील कर दिया है। सिर्फ उन्हीं लोगों को जाने दिया जा रहा है जो जरूरी सर्विस में आते हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia