उन्नाव रेप केस: यूपी सरकार ने वापस ली आरोपी बीजेपी विधायक की वाई श्रेणी सुरक्षा

उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्नाव रेप के आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर की वाई श्रेणी सुरक्षा वापस ले ली  है। कुलदीप इस समय सीबीआई की हिरासत में है।

फोटो :  सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश पुलिस ने उन्नाव गैंगरेप केस के आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर को दी गई सुरक्षा वापस ले ली है। सरकार ने विधायक को वाई श्रेणी सुरक्षा दे रखी थी। इसके अलावा उसके घर पर तैनात सुरक्षा को भी हटा लिया गया है।

गौरतलब है कि सीबीआई उन्नाव गैंगरेप केस की जांच कर रही है। सीबीआई ने गुरुवार को पीड़िता, उसकी मां और चाचा से पूछताछ की थी। खबरों के मुताबिक सीबीआई को पीड़िता के पिता के खिलाफ हुई रिपोर्ट फर्जी होने के सबूत मिले हैं।

गौरतलब है कि उन्नाव की बालिका ने पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज न कराए जाने से दुखी होकर लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के घर के बाहर परिवार समेत खुदकुशी की कोशिश की थी। इसी बीच विधायक के भाई और उसके सहयोगियों ने पीड़िता के पिता की पिटाई की थी। वह जब इस मामले की शिकायत पुलिस में करने गया तो उलटा उसे ही पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जहां हिरासत में ही उसकी मौत हो गई।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia