उत्तर प्रदेश: मथुरा जेल में कोरोना का कहर, 500 कैदी क्वारंटीन किए गए

उत्तर प्रदेश के मथुरा की जिला जेल में 24 कैदियों का कोविड-19 टेस्ट पॉजीटिव आने के बाद 500 कैदियों को क्वारंटीन किया गया है। संक्रमित व्यक्तियों में डिप्टी जेलर शामिल हैं। जिला प्रशासन द्वारा जेल को सैनिटाइज्ड किया जा चुका है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

आईएएनएस

उत्तर प्रदेश के मथुरा की जिला जेल में 24 कैदियों का कोविड-19 टेस्ट पॉजीटिव आने के बाद 500 कैदियों को क्वारंटीन किया गया है। संक्रमित व्यक्तियों में डिप्टी जेलर शामिल हैं। जिला प्रशासन द्वारा जेल को सैनिटाइज्ड किया जा चुका है।

मथुरा जिला जेल के वरिष्ठ अधीक्षक शैलेंद्र मैत्रेय ने कहा, "हालांकि हम जेल में सभी की देखभाल कर रहे हैं, लेकिन स्टाफ के कुछ सदस्य बाहर से आते हैं और जेल में दिए जा रहे खाद्य उत्पाद संक्रमण का स्रोत हो सकते हैं। बिना लक्षण वाले कोविड पॉजीटिव रोगियों को रखने के लिए दो अलग-अलग बैरक बनाए गए हैं।"


जिला जेल में पहले से ही 554 की क्षमता से अधिक कैदी हैं, जहां 96 महिला कैदी सहित कुल 1,516 कैदी हैं। अब तक जिले में कोविड -19 के 1,831 मामले आ चुके हैं और इनमें से 43 की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है। जिला स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, अभी सिर्फ 564 मामले सक्रिय हैं।

वहीं डॉ. कफील खान भी मथुरा जेल में बंद है। उसे राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत हिरासत में लिया गया है, और उसकी हिरासत को उत्तर प्रदेश प्रशासन ने हाल ही में तीन महीने के लिए बढ़ा दिया है। एक वरिष्ठ जेल अधिकारी ने कहा कि उसका भी कोविड टेस्ट किया जाएगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia