दुनिया की 5 बड़ी खबरें: न्‍यूजीलैंड में फिर लगा लॉकडाउन और चीन के खिलाफ लिखने वाले नेपाली पत्रकार की संदिग्ध मौत

न्‍यूजीलैंड में एक बार फिर लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है, पीएम आरड्रेन ने ऑकलैंड में नए केसेज सामने आने के बाद 12 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की और नेपाल के एक वरिष्ठ पत्रकार बलराम बानियां की संदिग्ध मौत से कई सवाल उठ रहे हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

न्‍यूजीलैंड में कोरोना की वापसी, 12 दिनों का लगा लॉकडाउन

यूरोप के बाद कोरोना वायरस ने न्‍यूजीलैंड में वापसी की है। मई के माह में देश की प्राइम मिनिस्‍टर जेसिंदा आरड्रेन ने देश में कोरोना फ्री डिक्‍लेयर किया था। लेकिन अब 100 दिन बाद ही देश में फिर से संक्रमण के नए मामलों ने दस्‍तक देनी शुरू कर दी है। देश में एक बार फिर लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है और फिर से लोगों को घरों में रहना होगा। शुक्रवार को पीएम आरड्रेन ने ऑकलैंड में नए केसेज सामने आने के बाद 12 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की। ऑकलैंड न्‍यूजीलैंड का सबसे घनी आबादी वाला शहर है जिसकी जनसंख्‍या करीब 15 लाख है। पीएम आरड्रेन ने कहा कि शहर लेवल थ्री लॉकडाउन में रहेगा। वहीं देश के दूसरे हिस्‍सों में लेवल टू के प्रतिबंध लागू रहेंगे यानी 100 से ज्‍यादा लोगों के इकट्ठा होने को मंजूरी नहीं है। ये नियम इसी हफ्ते से प्रभावी हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

चीन के खिलाफ लिखने वाले नेपाली पत्रकार की संदिग्ध मौत

नेपाल के एक वरिष्ठ पत्रकार बलराम बानियां की संदिग्ध मौत से कई सवाल उठ रहे हैं। उन्होंने अपनी आखिरी खबर चीन द्वारा नेपाल की जमीन पर कब्जा जमाने को लेकर लिखी थी। उनकी संदेहास्पद मौत की निष्पक्ष जांच के लिए नेपाल के विभिन्न पत्रकार संगठनों ने सरकार से मांग की है। नेपाल के सबसे बड़े मीडिया घराना कान्तिपुर से पिछले तीन दशक से जुड़े रहे वरिष्ठ पत्रकार बानियां का शव गत मंगलवार को काठमांडू से करीब 200 किमी दूर हेटौडा के पास बरामद किया गया था। पत्रकार बानियां के नाम से आखिरी खबर चीन को लेकर थी. इसलिए उनकी संदेहास्पद मौत में कहीं चीन की संलिप्तता तो नहीं, इसकी चर्चा जोरों पर है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

कोविड-19 से दोबारा संक्रमित होने की पुष्टि नहीं: डब्ल्यूएचओ

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के एक वरिष्ठ विशेषज्ञ ने कहा है कि हालांकि कुछ ऐसे मामले हैं जिससे संकेत मिलते हैं कि कोई व्यक्ति दोबारा कोविड-19 से संक्रमित हो सकता है, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, डब्ल्यूएचओ स्वास्थ्य आपात कार्यक्रम के कोविड-19 रिस्पांस की टेक्निकल हेड मारिया वेन केरखोवे ने एक वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में गुरुवार को कहा, "कुछ व्यक्तियों में पीसीआर(पॉलीमर्स चेन रिएक्शन) पॉजिटिविटी केवल कुछ दिनों के लिए नहीं, बल्कि कुछ हफ्तों तक रह सकती है, और इसका यह मतलब नहीं है कि वह इस दौरान संक्रमित हो।"

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

नेपाल में भूस्खलन में 38 लोग लापता

नेपाल के सिंधुपालचोक जिले में शुक्रवार को भूस्खलन में कम से कम 38 लोग लापता हो गए हैं, जबकि 10 अन्य लोगों को बचाया गया है। इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी। द हिमालयन टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, जुगल ग्रामीण नगर पालिका -2 के लीदी क्षेत्र में हुए भूस्खलन में 30 से अधिक घर भी दब गए हैं। प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षाकर्मियों की टीम बचाव अभियान कार्य में जुटी हुई है। प्रतिनिधि सभा के स्पीकर अग्नि प्रसाद सपकोटा भी मौके पर निरीक्षण के लिए पहुंचे। सिंधुपालचोक जिला के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) माधव प्रसाद काफले ने कहा कि अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया है, वहां लगातार मलबा गिर रहा है। आपदा में मरने वालों की और यहां हुए नुकसान की अभी पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

नाइजीरिया में सशस्त्र हमले में 14 की मौत

नाइजीरिया के उत्तर-मध्य राज्य के एक गांव में बंदूकधारियों द्वारा किए गए हमले में करीब 14 लोग मारे गए। यह जानकारी पुलिस ने दी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने गुरुवार को पुलिस के प्रवक्ता वसीउ अबिओदून के हवाले से बताया कि उकुरु गांव में बुधवार को हुई घटना के दौरान पांच अन्य लोगों को गोलियां लगी हैं। अबिओदून ने कहा कि बंदूकधारियों के डाकू होने का संदेह है। गांव के स्थानीय सतर्कता समूह के नेता अशाफा मायकेरा के अनुसार, हमले से एक रात पहले वे 50 से अधिक मोटरसाइकिलों पर सवार होकर गांव में घुसे थे। मायकेरा ने कहा कि हमले के बाद अब तक 13 पुरुष और एक महिला का शव बरामद किया जा चुका है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia