दुनिया की 5 बड़ी खबरें: सऊदी अरब के साथ तनाव के बीच चीन के करीब पाकिस्तान और ओबामा की चेतावनी, 'लोकतंत्र दांव पर है'

प्रधानमंत्री इमरान खान का हालिया बयान, जो कि कुरैशी की चीन यात्रा के साथ दिया गया है, वह इस्लामाबाद की बीजिंग के प्रति निष्ठा और झुकाव का संकेत दे रहा है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने चेतावनी देते हुए कहा कि देश का लोकतंत्र दांव पर लगा हुआ है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

सऊदी अरब के साथ तनाव के बीच चीन के करीब पाकिस्तान

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कश्मीर विवाद के संबंध में सऊदी अरब के नेतृत्व वाले इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) के खिलाफ बयान दिया था, जिसके बाद सऊदी की ओर से तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई थी।

अब पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान दोनों इस्लामिक राष्ट्रों के बीच मधुर संबंधों को जोड़ने पर केंद्रित हैं। वहीं प्रधानमंत्री इमरान खान का हालिया बयान, जो कि कुरैशी की चीन यात्रा के साथ दिया गया है, वह इस्लामाबाद की बीजिंग के प्रति निष्ठा और झुकाव का संकेत दे रहा है।

कुरैशी अब वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चीन के हैनान में 20 और 21 अगस्त को चीन-पाकिस्तान विदेश मंत्रियों की रणनीतिक वार्ता के दूसरे दौर में हिस्सा ले रहे हैं।

पाकिस्तान विदेश कार्यालय के अनुसार, "चीनी पक्ष का नेतृत्व चीनी काउंसलर और विदेश मंत्री वांग यी करेंगे।"

आपदा की रोकथाम में विज्ञान और तकनीक पर निर्भर चीन


18 अगस्त को चीन के सर्वोच्च नेता शी चिनफिंग ने चीन के आनह्वेई प्रांत के फूयांग शहर की फूनान काऊंटी का निरीक्षण दौरा किया। वहां उन्होंने ह्वैइहो नदी की स्थिति देखी, गरीबी उन्मूलन कारखाने का दौरा किया, और बाढ़ के भंडारण क्षेत्र मेंगवा में जाकर बाढ़ से ग्रस्त जनता को संवेदना दी। साथ ही उन्होंने भविष्य में प्राकृतिक आपदा की रोकथाम में आधुनिक स्तर पर पहुंचने के लिए भी आश्वस्त किया। गौरतलब है कि चीन ऐसे देशों में से एक है, जिन में हुए प्राकृतिक आपदा सब से गंभीर हैं। आपदा की किस्में तरह तरह की हैं, और आपदाओं की एक विस्तृत श्रृंखला और उच्च आवृत्ति होती है। जिससे बड़ा नुकसान हुआ है। यह चीन की बुनियादी स्थिति है। राष्ट्रपति शी चिनफिंग हमेशा से आपदा की रोकथाम व बचाव कार्य पर बड़ा ध्यान देते हैं। इस पक्ष में उन्होंने कई बार विज्ञान व तकनीक की बात कही है।


यूएई-इजरायल समझौते के खिलाफ फिलिस्तीनियों का विरोध प्रदर्शन


गाजा में सैकड़ों फिलिस्तीनियों ने आपसी संबंधों को सामान्य बनाने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और इजरायल के बीच अमेरिकी-मध्यस्थता के फलस्वरूप किए गए शांति समझौते को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यह प्रदर्शन बुधवार को फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए यूएन रिलीफ एंड वर्क एजेंसी के मुख्यालय के सामने हुआ।

प्रदर्शनकारियों ने फिलिस्तीनी झंडा लहराते हुए और बैनर लेकर अंसार चौक की तरफ विरोध-रैली निकाली।

इस सामूहिक विरोध रैली में राष्ट्रपति महमूद अब्बास की फतह पार्टी, इस्लामिक हमास आंदोलन, इस्लामिक जिहाद आंदोलन और वामपंथी समूहों सहित विभिन्न गुट शामिल हुए।

फतह पार्टी की केंद्रीय समिति के सदस्य अहमद हेलेस ने कहा, "फिलिस्तीनियों का रुख एकता का है। हम अपने सभी मुद्दों को खत्म करने के लिए हर प्रयास करेंगे।"

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा की चेतावनी, 'लोकतंत्र दांव पर है'


अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने चेतावनी देते हुए कहा कि देश का लोकतंत्र दांव पर लगा हुआ है, क्योंकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प राष्ट्रपति पद के लिए 'स्पष्ट रूप से अनफिट' हैं। द हिल न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, ओबामा की यह टिप्पणी डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन (डीएनसी) का हिस्सा थी, जो उन्होंने फिलाडेल्फिया में म्यूजियम ऑफ अमेरिकंस रिवॉल्यूशन से वर्चुअल तौर पर की।

पूर्व उप-राष्ट्रपति जो बाइडन को डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में स्वीकार करने का मतदाताओं से आग्रह करते हुए ओबामा ने कहा, "मैं आपसे आपकी क्षमता पर विश्वास करने के लिए भी कह रहा हूं, जो कि नागरिकों के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाने की है और यह सुनिश्चित करने की है कि हमारे लोकतंत्र के मूल सिद्धांत आगे भी जारी रहें। क्योंकि अभी जो दांव पर है, वह हमारा लोकतंत्र है।"

द हिल समाचार वेबसाइट ने पूर्व राष्ट्रपति के हवाले से कहा, "अगर यह प्रशासन जीत जाता है तो यह हमारे लोकतंत्र को आंसू बहाने पर मजबूर कर देगा। इसने ऐसा करके दिखाया है।"


चीन के दो दिवसीय दौरे पर पाक विदेश मंत्री


पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी गुरुवार को चीन-पाकिस्तान विदेश मंत्रियों के रणनीतिक वार्ता के दूसरे दौर में भाग लेने के लिए चीन की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए। डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, रवाना होने से पहले जारी एक वीडियो संदेश में कुरैशी ने कहा कि वह 'चीन की बहुत महत्वपूर्ण यात्रा' पर जा रहे हैं और दौरे पर निकलने से पहले उन्होंने प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ चर्चा की है।

वीडियो में वह कहते नजर आ रहे हैं, "मैं चीन की बहुत महत्वपूर्ण यात्रा पर जा रहा हूं। मैंने कल (बुधवार) इस यात्रा के संबंध में प्रधानमंत्री के साथ चर्चा की। मेरा प्रतिनिधिमंडल देश के राजनीतिक और सैन्य नेतृत्व के रुख का प्रतिनिधित्व करेगा।"

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia