दुनिया की 5 बड़ी खबरें: US में ओमिक्रोन के 14 करोड़ मामलों का अुनमान और जानें पाकिस्तान में क्या है अल्पसंख्यकों के हालात

अमेरिका में कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रोन इस समय काफी प्रभावी होता जा रहा है और एक अनुमान के अनुसार जनवरी से मार्च के बीच इसकी वजह से 14 करोड़ लोग संक्रमित होंगे लेकिन उनके लक्ष्ण गंभीर नहीं होंगे।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

न्यूजीलैंड में डेल्टा वेरिएंट के 56 नए मामले सामने आए : रिपोर्ट

न्यूजीलैंड में गुरुवार को कोविड के डेल्टा वैरिएंट के 56 नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार नए संक्रमितों में, ऑकलैंड में 42, पास के वाइकाटो में चार, बे ऑफ प्लेंटी में छह, तारानाकी में एक, तैरावती में एक और लेक्स जिले में दो मामले दर्ज किए गए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंत्रालय के बयान के हवाले से बताया कि कुल 48 लोगों का इलाज अस्पतालों में किया जा रहा है, जिनमें सात व्यक्ति गंभीर हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि न्यूजीलैंड में पुष्टि किए गए सक्रिय कोविड मामलों की कुल संख्या वर्तमान में 13,278 है। देश में लगभग 95 प्रतिशत लोगों ने अपनी पहली खुराक प्राप्त कर ली है और 91 प्रतिशत पूरी तरह से टीकाकरण करा चुके हैं।

दक्षिण कोरिया में मिले 6,919 नए कोविड मामले

फोटो: IANS
फोटो: IANS

दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटे में बुधवार मध्यरात्रि तक कोविड के 6,919 और मामले सामने आए। अब वहां संक्रमितों की कुल संख्या 5,89,978 हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, नए मामलों में से 2,695 लोग सियोल के निवासी थे। ग्योंगगी प्रांत और पश्चिमी बंदरगाह शहर इंचियोन में रहने वाले नए संक्रमित लोगों की संख्या 1,929 और 420 है। अन्य क्षेत्रों में नए संक्रमितों की संख्या 1,812 है, जिसमें ओमिक्रोन वैरिएंट की संख्या 246 थी। विदेशों से 63 मामलों का पता चला है, जिससे यह आंकड़ा बढ़कर कुल 16,600 हो गया है।

संक्रमित लोगों की संख्या पिछले दिन की तुलना में 1,083 थी। कुल 109 और मौतों की पुष्टि हुई, जिससे मरने वालों की कुल संख्या 5,015 हो गई।


जनवरी से मार्च के बीच अमेरिका में ओमिक्रोन के 14 करोड़ मामलों का अुनमान

फोटो: IANS
फोटो: IANS

अमेरिका में कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रोन इस समय काफी प्रभावी होता जा रहा है और एक अनुमान के अनुसार जनवरी से मार्च के बीच इसकी वजह से 14 करोड़ लोग संक्रमित होंगे लेकिन उनके लक्ष्ण गंभीर नहीं होंगे।

इस समय अमेरिका में ओमिक्रोन के 73 प्रतिशत से अधिक केस देखने को मिल रहे हैं। वाश्िंागटन विश्वविद्यालय के हेल्थ मैट्रिक्स एंड इवेल्युएशन इंस्टीट्यूट के नए मॉडल के अनुसार जनवरी से मार्च के बीच संक्रमणों में इजाफा होगा लेकिन लोगों में अधिक गंभीर लक्षण देखने को नहीं मिलेंगे और डेल्टा वेरिएंट की तुलना में बहुत कम लोगों को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत पड़ेगी तथा लोगों की मौत का आंकड़ा भी कम होगा।

इसमें कहा गया कि कोविड की पीक जनवरी के अंत तक आ सकती और उस समय प्रतिदिन 28 लाख मामले देखे जा सकते हैं। इसके अध्यक्ष डा. क्रिस र्मुे ने बताया कि हम संक्रमण दर में इजाफा होने का अनुमान लगा रहे हैं।

पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों को विकट स्थिति का सामना करना पड़ रहा है

पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की समस्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। पाकिस्तानी समाज जहां अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की प्रासंगिकता को समझने में विफल है और सरकार इस संबंध में आगे आने की इच्छुक भी नहीं है। इस संबंध में पाकिस्तानी ईसाई समुदाय सबसे बुरी तरह प्रभावित हुआ है। विदेश में छोटा पाकिस्तानी ईसाई समुदाय इस मुद्दे से निपटने में असहाय है और उनकी गतिविधियां विदेश में विरोध प्रदर्शन करने तक सीमित हैं और स्थानीय सरकार का ध्यान उनके निवास स्थान पर और पाकिस्तानी सरकार को मामले को गंभीरता से देखने के लिए आकर्षित करती हैं।

इस सिलसिले में 10 दिसंबर को पाकिस्तानी मूल के डच ईसाई के एक समूह ने पाकिस्तानी मिशन के सामने हेग में विरोध प्रदर्शन किया और पाकिस्तान में ईसाई समुदाय के साथ दुर्व्यवहार के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग की और उनकी सुरक्षा के लिए त्वरित समाधान की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने अल्पसंख्यकों के मामलों में न्याय की मांग करने वाले नारों के साथ बैनर और पोस्टर लिए थे।


संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष जांच में पाए गए कोविड पॉजिटिव

फोटो: IANS
फोटो: IANS

संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र के अध्यक्ष अब्दुल्ला शाहिद ने बुधवार को कहा कि वह कोविड की जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं और उन्होंने खुद को सेल्फ-आइसोलेट कर लिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शाहिद के ट्वीट के हवाले से कहा, "मैंने आज कोविड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है। मैं हल्के लक्षणों के साथ घर पर ही आइसोलेट हूं।"

ट्वीट में बताया गया, "मुझे बूस्टर सहित पूरी तरह से टीका लगाया गया था। मेरी प्रार्थनाएं कोविड से पीड़ित लाखों लोगों के साथ हैं। मैं हैशटैग वैक्सीन इक्यिटी के लिए खड़ा हूं।"

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia