दुनिया की 5 बड़ी खबरें: कोरोना महामारी के चलते कनाडा में अमेजन की सेवाएं बंद और फिलिस्तीन ने वेस्ट बैंक में लॉकडाउन बढ़ाया

कनाडा के पब्लिक स्वास्थ्य प्राधिकरण ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए अमेजन को रिटेल और ई-कॉमर्स केंद्रों को बंद करने का आदेश दिया है। फिलिस्तीनी अधिकारियों ने वेस्ट बैंक में पांच और दिनों के लिए पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

चीन की चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर अनुसंधान स्टेशन बनाने की योजना

फोटो: IANS
फोटो: IANS

चीन के चंद्र अन्वेषण कार्यक्रम के मुख्य डिजाइनर वू वेईरन ने हाल ही में कहा है कि चीन ने अपने चंद्र अन्वेषण कार्यक्रम के चौथे चरण की व्यवहार्यता अध्ययन पूरा कर लिया है और भविष्य में चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर एक अंतरराष्ट्रीय चंद्र अनुसंधान स्टेशन के निर्माण की उम्मीद है। चाइना स्पेस न्यूज को दिये एक इंटरव्यू में वू वेईरन ने कहा कि चंद्र अन्वेषण कार्यक्रम के चौथे चरण के लिए तीन मिशनों की योजना बनाई गई है। कार्यक्रम में छांग' अ-6 द्वारा दक्षिणी ध्रुव से चंद्र के नमूनों की पुनप्र्राप्ति, चांग' अ-7 द्वारा चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव संसाधनों का विस्तृत सर्वेक्षण, और चांग' अ-8 द्वारा चंद्र अनुसंधान स्टेशन के निर्माण की तैयारी में महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों का परीक्षण शामिल है।

वू ने स्पष्ट किया कि पृथ्वी के उत्तरी और दक्षिणी ध्रुवों की तरह चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर एक ध्रुवीय दिन और रात हो सकती है। चंद्रमा की घूर्णन अवधि इसकी परिक्रमण अवधि के बराबर है, दोनों की अवधि 28 दिन है। इसलिए, चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर लगातार 180 दिनों से अधिक प्रकाश हो सकता है, जो वैज्ञानिक अनुसंधान करने वाले अंतरिक्ष यात्रियों के लिए अत्यधिक सुविधाजनक होगा।

फिलिस्तीन ने वेस्ट बैंक में लॉकडाउन बढ़ाया

फोटो: IANS
फोटो: IANS

फिलिस्तीनी अधिकारियों ने दैनिक कोविड-19 मामलों और मौतों के बढ़ने के बीच सोमवार से वेस्ट बैंक में पांच और दिनों के लिए पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, फिलिस्तीनी प्रधानमंत्री मोहम्मद इश्ताये, स्वास्थ्य मंत्री माई अल-कैला और सभी डिस्ट्रिक्ट गवर्नरों के बीच आयोजित एक ऑनलाइन बैठक के दौरान शनिवार को यह निर्णय लिया गया।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया, "सरकार ने पांच दिनों के लिए सोमवार से शुरू हो रहे लॉकडाउन के तहत सभी वेस्ट बैंक जिलों, कस्बों और शरणार्थी शिविरों के बीच मेडिकल टीमों को छोड़कर वाहनों और व्यक्तियों के परिवहन और आवागमन पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।"


अमेरिका में बीते एक साल में हवाई यात्राएं अपने शिखर पर

फोटो: IANS
फोटो: IANS

जब से कोविड-19 महामारी की शुरुआत हुई है, उसके बाद से अब तक के करीब एक साल में अमेरिका में हवाई यात्राओं की संख्या अपने शीर्ष पर पहुंच गई है। हिल न्यूज वेबसाइट ने ट्रांसपोर्टेशन सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेशन (टीएसए) की प्रवक्ता लिसा फारबस्टीन के हवाले से बताया कि अधिकारियों ने शुक्रवार को हवाई अड्डों के चैक पॉइंट्स पर 13 लाख लोगों की जांच की। 15 मार्च, 2020 के बाद यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा रहा।

महामारी के कारण लगाए गए यात्रा प्रतिबंधों के चलते देश के एयरलाइन उद्योग पर खासी मार पड़ी है। हालांकि अमेरिका की एयरलाइंस की प्रवक्ता ने बताया, "हमें पूरा विश्वास है कि कई लेयर की सुरक्षा ने जोखिम को कम किया है और यह सुनिश्चित करता है कि एयरक्राफ्ट से यात्रा करने के दौरान वायरस के फैलने का खतरा बहुत कम है।"

टेस्ला के कैलिफोर्निया फैक्ट्री में पिछले साल 450 कोरोना मामले सामने आए

फोटो: IANS
फोटो: IANS

एलोन मस्क के स्वामित्व वाली कैलिफोर्निया में टेस्ला फैक्ट्री में दिसंबर 2020 तक 450 कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हुए थी। इस फैक्ट्री को बाद में पब्लिक हेल्थ ऑर्डर को ठेंगा दिखाकर फिर से खोला गया। वेबसाइट प्लेनसाइट के आंकड़ों के अनुसार, अलमेडा काउंटी डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक हेल्थ ने मई से दिसंबर तक कैलिफोर्निया के फ्रेमोंट में कोरोना के केस मिले थे जबकि राज्य में कोरोना को लेकर पाबंदी के बावजूद फैक्ट्री मार्च और अप्रैल में चालू थी।

प्लेनसाइट ने एक ट्वीट में कहा, "झूठ बोलने का शानदार कौशल। विभाग को अच्छी तरह पता है कि फैक्ट्री मार्च और अप्रैल में मल्टी-काउंटी-वाइड शटडाउन आदेश का उल्लंघन करते हुए चालू थी।"


कोरोना महामारी के चलते कनाडा में अमेजन की सेवाएं बंद

फोटो: IANS
फोटो: IANS

कनाडा के पब्लिक स्वास्थ्य प्राधिकरण ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए अमेजन को रिटेल और ई-कॉमर्स केंद्रों को बंद करने का आदेश दिया है। पील पब्लिक हेल्थ ने ओंटारियो हेल्थ प्रोटेक्शन एंड प्रमोशन एक्ट के तहत ब्रैम्पटन में 8050 हेरिटेज रोड पर काम कर रहे अमेजन के कर्मचारियों को दो सप्ताह के लिए आइसोलेट करने का आदेश जारी किया है, जो 13 मार्च, 2021 से प्रभावी है।

स्वास्थ्य अधिकारी ने एक बयान में कहा, "सभी कर्मचारियों को 27 मार्च तक आइसोलेट करने की जरुरत है।"

स्वास्थ्य के चिकित्सा अधिकारी डॉ लॉरेंस सी लोह ने कहा, "यह अमेजन की सुविधाएं एक कमजोर समुदाय में है और हजारों लोगों को रोजगार देता है। इन आवश्यक कर्मचारियों और जिस समुदाय में वह रहते हैं, उनकी सुरक्षा के लिए तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए।"

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia