दुनिया की 5 बड़ी खबरें: कनाडा ने पाक और भारत से हवाई उड़ाने की रद्द और जापान के टोक्यो-ओसाका में आपातकाल की घोषणा

कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए कनाडा की सरकार ने भारत और पाकिस्तान के लिए जाने वाली हवाई उड़ानों पर 30 दिनों के लिए अस्थायी रूप से रोक लगा दी है। जापान के प्रधानमंत्री ने कोविड-19 से संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते टोक्यो और ओसाका में आपातकाल घोषित की है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

चीन और मिस्र ने कोरोना वैक्सीन के उत्पादन पर सहयोग समझौता किया

फोटो: IANS
फोटो: IANS

चीन की साइनोवैक बायोटेक कंपनी और मिस्र की वैक्सीन कंपनी के प्रतिनिधियों ने 21 अप्रैल को अलग-अलग तौर पर पेइचिंग और काहिरा में चीनी कोरोना वैक्सीन के मिस्र में उत्पादित करने के सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए। मिस्र के प्रधानमंत्री मुस्तफा मदबुली और मिस्र स्थित चीनी राजदूत ल्याओ लीछ्यांग ने ऑनलाइन हस्ताक्षर समारोह में भाग लिया। मदबुली ने मिस्र सरकार की ओर से कोविड-19 महामारी की रोकथाम में अफ्रीका और विकासशील देशों को समर्थन देने के लिए चीन का आभार जताया। उन्होंने हाल के वर्षों में विभिन्न क्षेत्रों में चीन और मिस्र के बीच व्यावहारिक सहयोग की प्रशंसा भी की।

मदबुली ने कहा कि मिस्र महामारी की रोकथाम बढ़ाने में चीन के साथ समान प्रयास करना चाहता है। विश्वास है कि महामारी के बाद चीन और मिस्र के बीच चतुर्मुखी रणनीतिक साझेदारी और मजबूत होगी और दोनों देशों के बीच मित्रवत सहयोग एक नए स्तर तक जा पहुंचेगा।

दक्षिण अफगानिस्तान में बस-ट्रक की टक्कर में 15 की मौत

प्रांतीय पुलिस प्रमुख मोहम्मद वैस सैमीमी ने कहा कि अफगानिस्तान के दक्षिणी जाबुल प्रांत में विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से मिनी बस टक रा गई, जिसमें कुल 15 लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। गुरुवार शाम प्रांतीय राजधानी कलत के बाहर जलदक क्षेत्र में घातक सड़क दुर्घटना हुई, पुलिस प्रमुख ने सिन्हुआ को बताया, 15 यात्रियों ने मौके पर ही अपनी जान गंवा दी और आठ अन्य घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर थी।

कलत स्थित प्रांतीय अस्पताल के प्रमुख नजीर हरिफाल ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि 15 शव और आठ घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाया गया।

उग्रवाद-प्रभावित अफगानिस्तान में घातक सड़क दुर्घटनाओं के पीछे मुख्य कारण, कंजिसटिड सड़के, सुरक्षा घटनाएं और लापरवाह ड्राइविंग है।


जापान ने टोक्यो, ओसाका क्षेत्र में कोविड-19 आपातकाल की घोषणा की

जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा ने कोविड-19 से संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी टोक्यो और पश्चिमी प्रांतों ओसाका, क्योटो और ह्योगो में आपातकाल घोषित कर दिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, देश में इस तरह की आपातकाल की घोषणा अब तक तीसरी बार की गई है। आपातकाल रविवार से 11 मई तक लागू रहेगा।

आपातकाल का उद्देश्य आगामी गोल्डन वीक की छुट्टियों के दौरान कोविड-19 मामलों में वृद्धि पर अंकुश लगाना है।

ढाका अग्निकांड में महिला, सुरक्षाकर्मी की मौत, 17 घायल

ढाका में छह मंजिला इमारत में आग लगने से एक सुरक्षाकर्मी सहित दो लोगों की मौत हो गई और कम से कम 17 लोग घायल हो गए, जिनमें तीन दमकलकर्मी भी शामिल हैं। घटना सघन जनसंख्या घनत्व वाले अरमानीटोला इलाके की है। आग शुक्रवार तड़के तीन बजे लगी।

बांग्लादेश फायर सर्विस और सिविल डिफेंस के महानिदेशक ब्रिगेडियर जनरल एमजी सज्जाद हुसैन ने आईएएनएस को बताया कि हाजी मूसा हवेली की पहली मंजिल पर रासायनिक भंडारण में आग लग गई।

अग्नि सेवा और नागरिक सुरक्षा की सत्रह इकाइयों ने तीन घंटे के कठिन संघर्ष के बाद आग को नियंत्रित करने में कामयाबी हासिल की।


कनाडा ने पाक और भारत से हवाई उड़ाने की रद्द

कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए कनाडा की सरकार ने कड़े उपायों के तहत गुरुवार से भारत और पाकिस्तान के लिए जाने वाली हवाई उड़ानों पर 30 दिनों के लिए अस्थायी रूप से रोक लगा दी है।

जियो टीवी ने बताया कि केंद्र की वामपंथी लिबरल सरकार ने जस्टिन ट्रूडो की अगुवाई की जिसके बाद दक्षिणपंथी नेताओं ने कहा कि ओटावा तीसरी लहर से निपटने के लिए कोई खास कदम नहीं उठा रहा है। उन्होंने कनाडा के माध्यम से संक्रमण की तीसरी लहर का मुकाबला करने के लिए यह कदम लिया है।

रात 11.30 बजे प्रभावी हो रहा प्रतिबंध (0330 जीएमटी शुक्रवार) मालवाहक उड़ानों को प्रभावित नहीं करेगा।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia