दुनिया की 5 बड़ी खबरें: अगली सदी तक कायम रहेगा कोरोना और सीरिया में अमेरिकी सेना की गोलाबारी जारी

अमेरिका में मेयो क्लिनिक के एक महामारी विशेषज्ञ ने दावा किया है कि संक्रामक वायरस अगली सदी तक बना रहेगा। अमेरिकी बलों ने इस्लामिक स्टेट (आईएस) के भगोड़ों की कथित तलाश के तहत सीरिया के पूर्वोत्तर हसाका प्रांत में इमारतों और संस्थानों पर बमबारी की।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

अगली सदी तक कायम रहेगा कोविड: महामारी विशेषज्ञ

अमेरिका में मेयो क्लिनिक के एक महामारी विशेषज्ञ ने दावा किया है कि संक्रामक वायरस अगली सदी तक बना रहेगा। महामारी विशेषज्ञ ने यह दावा ऐसे समय पर किया है, जब कई देशों में कोविड के मामले चरम पर हैं और कुछ विशेषज्ञ महामारी के अंत की भविष्यवाणी कर रहे हैं। डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, मेयो क्लिनिक के महामारी विज्ञानी और वैज्ञानिक जर्नल वैक्सीन के प्रधान संपादक ग्रेगरी पोलैंड के अनुसार, वायरस अगली सदी तक भी मनुष्यों को प्रभावित कर सकता है।

एक तरफ जहां दुनिया भर के कई वैज्ञानिक कोविड महामारी के जल्द ही खत्म होने के कयास लगा रहे हैं, वहीं पोलैंड ने महामारी लंबे समय तक चलने को लेकर चेताया है, जो कि चिंताजनक है। पोलैंड के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है, हम अभी तक किसी ऐसे चरण में नहीं हैं, जहां हम इसकी स्थानिकता की भविष्यवाणी कर सकें। हम फिलहाल इसे खत्म होते नहीं देख रहे हैं।

दक्षिण कोरिया में बढ़ रहे रोगजनक बर्ड फ्लू के मामले

फोटो: IANS
फोटो: IANS

दक्षिण कोरिया ने बुधवार को एक बतख फार्म में अत्यधिक रोगजनक एवियन इन्फ्लूएंजा का एक और मामला दर्ज किया, जिससे इस सर्दी के मौसम में पोल्ट्री में कुल मामलों की संख्या 26 हो गई। योनहाप समाचार एजेंसी ने दक्षिण कोरिया के कृषि मंत्रालय के हवाले से बताया कि ताजा मामला उत्तरी जिओला प्रांत में सियोल से 280 किलोमीटर दक्षिण में बुआन काउंटी में लगभग 25,000 बतखों को पालने में दर्ज किया गया था।

सरकार ने स्थानीय पोल्ट्री फार्म मालिकों को एवियन इन्फ्लूएंजा के बढ़ते प्रकोप के लिए सतर्क किया है, उनसे आग्रह किया है कि वे आगामी चंद्र नव वर्ष की छुट्टी के दौरान किसी भी संदिग्ध लक्षण की तुरंत रिपोर्ट करें, जो 31 जनवरी से 2 फरवरी तक चलता है।


भारतीय गणतंत्र दिवस पर चीनी राष्ट्रपति ने दी बधाई

फोटो: IANS
फोटो: IANS

भारत के 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 26 जनवरी को भारतीय राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को बधाई संदेश भेजा। संदेश में शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और भारत दोनों बड़े विकासशील देश और प्रमुख नवोदित बाजार देश हैं। एक स्वस्थ और स्थिर चीन-भारत संबंध दोनों देशों और दोनों देशों के लोगों के बुनियादी हितों से मेल खाते हैं, जो क्षेत्र और विश्व की शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए अति महत्वपूर्ण है। शी ने कहा कि वे राष्ट्रपति कोविंद के साथ चीन-भारत संबंधों को सही रास्ते में आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे।

वहीं चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने भी भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गणतंत्र दिवस का बधाई संदेश भेजा।

मध्य एथेंस में इमारत विस्फोट, 3 घायल

ग्रीस की राजधानी एथेंस के केंद्र में बुधवार सुबह एक इमारत में हुए विस्फोट में एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गये और दो अन्य को स्वास्थ्य संबंधी तकलीफ महसूस हुई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने काथिमेरिनी अखबार के हवाले से बताया कि यह घटना ओलंपियन जीउस के मंदिर के पास एक इमारत में हुई और विस्फोट से इमारतों और कारों को नुकसान पहुंचा।

ग्रीक राष्ट्रीय प्रसारक ईआरटी के अनुसार विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है।


सीरिया में अमेरिकी सेना की गोलाबारी जारी: सरकारी मीडिया

फोटो: IANS
फोटो: IANS

अमेरिकी बलों ने इस्लामिक स्टेट (आईएस) के भगोड़ों की कथित तलाश के तहत सीरिया के पूर्वोत्तर हसाका प्रांत में इमारतों और संस्थानों पर बमबारी की। ये जानकारी सना न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट से सामने आई है। सना ने कहा कि अमेरिकी सेना मंगलवार को जेल से भागे आईएस आतंकवादियों का शिकार करने के बहाने हसाका में ग्वेरान पड़ोस में सिना जेल के आसपास की इमारतों और सार्वजनिक संस्थानों पर गोलाबारी कर रही है।

राज्य समाचार एजेंसी ने कहा कि कुर्द नेतृत्व वाली सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज (एसडीएफ) द्वारा आसपास के इलाकों में घरों पर छापेमारी की लहरों के साथ गोलाबारी हुई। कई नागरिकों को घेर लिया और उन्हें अज्ञात स्थानों पर ले जाया गया।

सिना जेल के अंदर आईएस के कैदियों, जो एसडीएफ द्वारा नियंत्रित है, ने एक दंगा शुरू किया, जो बाहर से आईएस आतंकवादियों के साथ समन्वित किया गया था। उन्होंने जेल के फाटकों को दो बूबी-ट्रैप वाहनों के साथ विस्फोट कर दिया और कुछ कैदियों को मुक्त करने में सफल रहे।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */