दुनिया की 5 बड़ी खबरें: अमेरिका की पहली महिला उप रक्षामंत्री होंगी कैथलीन और काबुल में 4 सरकारी कर्मचारियों की हत्या

अमेरिकी सीनेट ने उप रक्षामंत्री पद के लिए के लिए राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा नामित कैथलीन हिक्स के नाम पर मुहर लगा दी है, जिससे वह इस पद पर काबिज होने वाली पहली महिला बन गई हैं। काबुल में मंगलवार को चार अफगान सरकारी कर्मचारियों की हत्या कर दी गई थी।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

चीन-मध्य और पूर्वी यूरोपीय देशों के सम्मेलन में शी चिनफिंग का भाषण

फोटो: IANS
फोटो: IANS

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 9 फरवरी को पेइचिंग में वीडियो के माध्यम से चीन-मध्य व पूर्वी यूरोपीय देशों के शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता की, और मुख्य भाषण भी दिया। चिनफिंग ने बल देकर कहा कि चीन और मध्य व पूर्वी यूरोपीय देशों के बीच के सहयोग अपनी-अपनी विशेषता से मेल खाते हैं। विभिन्न पक्ष ये सिद्धांत स्वीकार कर सकते हैं कि पहला, सभी विचार-विमर्श करके काम करते हैं। दूसरा, सहयोग के हर पक्ष को लाभ मिल सकता है। तीसरा, खुले और सहनशील वातावरण में समान विकास प्राप्त हो। और चौथा, नवाचार से निरंतर प्रगति हासिल करना।

शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और मध्य और पूर्वी यूरोपीय देश एक दूसरे का सम्मान करते हैं। सहयोग में राजनीतिक शर्त शामिल नहीं है। '17 प्लस 1 यानि 18 से अधिक' की विचारधारा के आधार पर हमने 20 से अधिक क्षेत्रों में त्रि-आयामी सहयोग ढांचे की स्थापना की। विभिन्न देशों की वास्तविकता से परियोजना व कार्यक्रम बनाये और विभिन्न देशों को अपनी श्रेष्ठता का विकास करने को प्रोत्साहन भी दिया।

खराब मौसम के चलते के2 पर लापता हुए पर्वतारोहियों की खोज का अभियान थमा

फोटो: IANS
फोटो: IANS

दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची चोटी के2 पर लापता हुए 3 पर्वतारोहियों को खोजने का अभियान खराब मौसम के कारण रोकना पड़ा है। डॉन न्यूज ने पाकिस्तान सेना की मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के अधिकारी के हवाले से कहा है कि मौसम में सुधार होने के बाद मंगलवार से फिर से बचाव अभियान शुरू किया जाएगा।

अधिकारी ने कहा कि खोज और बचाव के इस मिशन में हवाई और जमीनी दोनों ही तरह प्रयासों का उपयोग किया जा रहा है। अभियान का चौथा दिन चल रहा है, हालांकि ऊंचाई और खराब मौसम के कारण अभियान चलाने में मुश्किलें आ रही हैं।

बता दें कि पाकिस्तान के पर्वतारोही अली सदपारा, आइसलैंड के जॉन स्नोरी और चिली के एमपी मोहर का 5 फरवरी को बेस कैंप के साथ संपर्क टूट गया था। इससे एक दिन पहले ही बल्गेरियाई पर्वतारोही की के2 पर मौत हो गई थी।


अमेरिकी सीनेट में उप रक्षामंत्री पद के लिए कैथलीन के नाम पर लगी मुहर

फोटो: IANS
फोटो: IANS

अमेरिकी सीनेट ने उप रक्षामंत्री पद के लिए के लिए राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा नामित कैथलीन हिक्स के नाम पर मुहर लगा दी है, जिससे वह इस पद पर काबिज होने वाली पहली महिला बन गई हैं। द हिल समाचार वेबसाइट के मुताबिक, सीनेट ने सोमवार रात ध्वनि मत से हुए मतदान में हिक्स के नाम पर मुहर लगाई। सीनेट की सशस्त्र सेवा समिति ने 4 फरवरी को हिक्स के नाम को मंजूरी दे दी थी।

पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रशासन के दौरान, हिक्स ने रक्षा मामलों की डिप्टी अंडर सेक्रेटरी के रूप में काम किया था। उन्होंने बाइडेन की पेंटागन ट्रांजिशन टीम का नेतृत्व भी किया।

जापानी पनडुब्बी वाणिज्यिक जहाज से टकराई, 3 घायल

दुनिया की 5 बड़ी खबरें: अमेरिका की पहली महिला उप रक्षामंत्री होंगी कैथलीन और काबुल में 4 सरकारी कर्मचारियों की हत्या

जापान के मैरिटाइम सेल्फ-डिफेंस फोर्स (एसडीएफ) की एक पनडुब्बी शिकोकू द्वीप के पश्चिमी तट पर प्रशांत महासागर में एक वाणिज्यिक जहाज से टकरा गई, जिससे पनडुब्बी चालक दल के तीन सदस्य घायल हो गए। रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सोमवार को हुई इस घटना में, 84 मीटर लंबे सोरयू ने जहाज के पतवार को स्क्रैप कर दिया।

सरकार के प्रवक्ता कात्सुनोबु कातो ने यहां पत्रकारों को बताया कि यह हादसा शिकोकू के कोचि प्रांत के केप अशिजुरी में हुई है। कातो ने कहा कि जापान के तटरक्षक बल से संपर्क किए जाने पर, वाणिज्यिक जहाज के चालक दल ने कहा कि उन्हें इसका असर महसूस नहीं हुआ है और जहाज को कोई नुकसान नहीं हुआ है।


काबुल में 4 सरकारी कर्मचारियों की हत्या

काबुल में मंगलवार को चार अफगान सरकारी कर्मचारियों की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। टोलो न्यूज के रिपोर्ट के मुताबिक शहर के पुलिस जिला 5 में बाग-ए-दाउद इलाके में सुबह करीब 9.20 बजे यह घटना हुई।

सुरक्षा सूत्रों ने कहा है कि पीड़ित ग्रामीण पुनर्वास और विकास मंत्रालय (एमआरआरडी) के लिए मैदान वार्डक प्रांत में कार्यरत थे। अभी तक इस हमले की किसी भी उग्रवादी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है। मंगलवार को काबुल में यह दूसरी हिंसक घटना थी। पुलिस जिला 16 में एक आईईडी में विस्फोट हो गया, जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia