दुनिया की 5 बड़ी खबरें: जानें कब हो सकता है अमेरिका में राष्ट्रपति का फैसला और पेंसिल्वेनिया में बिडेन को मिली अहम बढ़त

शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 6.30 बजे तक जो बाइडन ने जॉर्जिया में ट्रंप पर 1,000 से ज्यादा मतों से बढ़त बना ली, जो विजेता के खाते में 16 इलेक्टोरल वोट डालता है। अमेरिका में लंबे समय से जारी चुनावी गहमागहमी खत्म होने वाली है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

बाइडन जॉर्जिया में ट्रंप से 1,000 से ज्यादा मतों से आगे

मालूम पड़ता है कि इतिहास फिर से दोहराए जाने के करीब है। 28 साल पहले की बात है जब एक डेमोक्रेटिक उम्मीदवार ने रिपब्लिकन का गढ़ माने जाने वाले जॉर्जिया को जीता था, ऐसा 1992 में बिल क्लिंटन ने इसे जीता था और अब 2020 में डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद उम्मीदवार जो बाइडन ने जिस तरह से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर बढ़त बनाई है, इससे लगता है कि इतिहास फिर से खुद को दोहरा सकता है

शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 6.30 बजे तक जो बाइडन ने जॉर्जिया में ट्रंप पर 1,000 से ज्यादा मतों से बढ़त बना ली, जो विजेता के खाते में 16 इलेक्टोरल वोट डालता है। यहां कम से कम 99 फीसदी वोट पड़े हैं।

जल्द ही हो सकता है अमेरिका में राष्ट्रपति का फैसला

अमेरिका में लंबे समय से जारी चुनावी गहमागहमी खत्म होने वाली है। डेमोट्रिक पार्टी के उम्मीदवार 77 वर्षीय जो बाइडेन को ट्रंप ने कई बार सबसे खराब कैंडिडेट बताया। लेकिन अब वही बाइडेन के अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बनने की पूरी संभावना है। हालांकि ट्रंप हार मानने को तैयार नहीं हैं, उनके समर्थक कई राज्यों में कोर्ट पहुंच चुके हैं। वह चुनावों में गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं।

इस सबके बीच जो बाइडेन और उनके सहयोगी बड़े शांत ढंग से जीत की दिशा में बढ़ रहे हैं। बाइडेन को 270 के जादुई आंकड़े तक पहुंचने में मिशिगन और विस्कॉन्सिन की जीत का बड़ा लाभ मिल सकता है। हालांकि ट्रंप ने वोटों की गिनती रुकवाने के लिए अदालत का रुख किया है। लेकिन जानकारों का कहना है कि राष्ट्रपति ट्रंप को इससे कोई फायदा नहीं होने वाला है, उनकी व्हाइट हाउस से विदाई लगभग तय है।


पहली कैबिनेट मीटिंग से पहले न्यूजीलैंड में नए मंत्रियों ने ली शपथ


न्यूजीलैंड में पिछले महीने के आम चुनावों के दौरान चयनित देश की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न के नए मंत्रियों ने शुक्रवार को पहली कैबिनेट बैठक से पहले शपथ ली। न्यूजीलैंड हेराल्ड समाचार पत्र की रिपोर्ट के अनुसार, गवर्नर जनरल डेम पैटसी रेड्डी ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि एक नई सरकार का गठन हमेशा देश के लिए एक 'महत्वपूर्ण' क्षण होता है।

पैटसी ने आधिकारिक रूप से एक वारंट पर हस्ताक्षर किए, जिससे अर्डर्न प्रधानमंत्री बनीं। गौरतलब है कि सत्तारूढ़ लेबर पार्टी की अर्डर्न ने 17 अक्टूबर के आम चुनावों में भारी बहुमत से जीतने के बाद दूसरी बार प्रधानमंत्री के तौर पर पदभार संभाला है।

मंत्रियों को संबोधित करते हुए अपने भाषण में अर्डर्न ने कहा कि प्रधानमंत्री का पदभार संभालना उनके लिए सम्मान की बात है। साथ ही उन्होंने कहा कि वह न्यूजीलैंड के इतिहास में सबसे कठिन समय के दौरान देश में शासन करेंगी।

विवादास्पद बयान के बाद ट्रंप के पूर्व सलाहकार का ट्विटर अकाउंट निलंबित


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व अभियान सलाहकार स्टीव बैनन के पॉडकास्ट ट्विटर अकाउंट को निलंबित (रद्द) कर दिया गया है। ट्रंप के पूर्व मुख्य रणनीतिकार बैनन पर यह कार्रवाई उनके उस बयान के बाद की गई है, जिसमें उन्होंने सरकार के प्रमुख महामारी विशेषज्ञ डॉ. एंथोनी फौसी का सिर काटने की बात कही थी। द हिल न्यूज वेबसाइट ने गुरुवार को बताया कि बैनन के बयान के माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर लाइव होने के बाद उनके ट्विटर अकाउंट को रद्द कर दिया गया।

द हिल की रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर ने पुष्टि की है कि उन्होंने हिंसा को महिमा मंडित करने के लिए नियमों का उल्लंघन किया है। इसलिए उनके अकाउंट को स्थायी रूप से बंद किया जा रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ने इसे हिंसा के स्पष्ट खतरों और ऑनलाइन दुर्व्यवहार या उत्पीड़न माना है।


अमेरिका में कोरोना के मामले 96 लाख के पार : जॉन्स हॉपकिन्स


अमेरिका में कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 96 लाख के पार पहुंच गई है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकरी दी। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि वर्तमान में कोरोना के 9,604,077 मामलों और 234,904 मौतों के साथ अमेरिकी दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में शीर्ष पर बना हुआ है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, टेक्सास ने हाल ही में कैलिफोर्निया को पीछे छोड़ दिया, जहां संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 960,583 पहुंच गई है। कैलिफोर्निया में 951,989 मामले दर्ज किए गए, और फ्लोरिडा में 821,123 सामने आए हैं। इसके बाद न्यूयॉर्क में 515,815 मामले सामने आए हैं।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia