दुनिया की 5 बड़ी खबर: ब्रिटेन में नई कोविड टेस्ट से 90 मिनट में होगी जांच और चीन में कोरोना के नए मामले

चीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि चीन की मुख्यभूमि में कोविड-19 के 43 नये मामले सामने आये, जिनमें 36 स्थानीय और बाहर से आने वाले 7 मामले शामिल हैं। ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने कहा कि देश में दो नई टेस्ट लांच की जाएगी, जिससे 90 मिनट में कोरोना की जांच संभव होगी।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

चीन के चार चिकित्सकों को राष्ट्रीय पदक और राष्ट्रीय मानक उपाधि

कोविड-19 महामारी की रोकथाम में असाधारण योगदान करने वाले व्यक्तियों को चीन सरकार ने राष्ट्रीय पदक और राष्ट्रीय मानक उपाधि प्रदान करने का फैसला किया है। राष्ट्रीय श्वसन रोग नैदानिक चिकित्सा अनुसंधान केंद्र के प्रमुख चोंग नानशान को राष्ट्रीय पदक प्रदान किया जाएगा। वहीं थ्येनचिन पारंपरिक चीनी चिकित्सा विश्वविद्यालय के प्रमुख चांग पोली, हुपेई प्रांत के स्वास्थ्य आयोग के उप प्रमुख चांग तिंगयू और सैन्य विज्ञान अकादमी के बायोइंडनियरी संस्थान की प्रमुख छन वेई को राष्ट्रीय मानक की उपाधि दी जाएगी।राष्ट्रीय पदक और राष्ट्रीय मानक उपाधि चीन के सर्वोच्च सम्मान हैं, जो देश की ओर से असाधारण योगदान करने वाले व्यक्तियों को प्रदान किये जाते हैं। चीनी राष्ट्रपति खुद इन लोगों को सम्मानित करते हैं।

नासा के 2 अंतरिक्षयात्रियों के साथ स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन धरती पर लौटा

नासा के दो अंतरिक्षयात्री अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र से स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन अंतरिक्षयान पर सवार होकर धरती पर लौट आए हैं। इसके साथ ही डेमॉस्ट्रेशन (डेमो-2) मिशन नामक एक ऐतिहासिक उड़ान पूरी हो गई।नासा के कॉमर्शियल क्रू प्रोग्राम के लिए डेमो-2 परीक्षण उड़ान ने पहली बार अंतरिक्ष केंद्र पर अंतरिक्षयात्रियों को पहुंचाया है और उन्हें वापस सुरक्षित तरीके से धरती पर लाया है।स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन रॉबर्ट बेहनकेन और डगलस हर्ले को लेकर मेक्सिको की खाड़ी से लगे फ्लोरिडा के पेंसाकोला तट पर रविवार अपराह्न् 2.48 बजे (ईडीटी) पैराशूट्स के सहारे धरती को स्पर्श किया और स्पेसएक्स ने इसे सफलतापूर्वक अपने कब्जे में ले लिया।नासा के प्रशासक जिम ब्रिडस्टाइन ने कहा, "बॉब और डग का वापस घर लौटने पर स्वागत। इस परीक्षण उड़ान को संभव बनाने के लिए अतुलनीय काम करने के लिए नासा और स्पेसएक्स की टीमों को बधाई।"


चीन की मुख्यभूमि में कोविड-19 के 43 नए मामले

चीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि चीन की मुख्यभूमि में कोविड-19 के 43 नये मामले सामने आये, जिनमें 36 स्थानीय और बाहर से आने वाले 7 मामले शामिल हैं। स्थानीय मामलों में शिनच्यांग में 28 और ल्योनिंग में 8 मामले दर्ज किए गए। कोविड-19 से किसी की मौत होने की रिपोर्ट सामने नहीं आयी। 2 अगस्त की रात 12 बजे तक चीन की मुख्यभूमि में कोविड-19 के कुल 781 पुष्ट मामले हैं और चिकित्सा निगरानी में कुल 21585 लोग हैं। कुल मिलाकर कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 84428 है और मारे गए लोगों की संख्या 4634 है।इसके अलावा हांगकांग, मकाओ और ताईवान से 4031 पुष्ट मामलों की रिपोर्ट मिली, जिनमें हांगकांग के 3511 मामले हैं।

ब्रिटेन में नई कोविड टेस्ट से 90 मिनट में होगी जांच

ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने कहा कि देश में दो नई टेस्ट लांच की जाएगी, जिससे 90 मिनट में कोरोना की जांच संभव होगी। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि स्वाब और डीएनए टेस्ट सर्दी में वायरस से मुकाबले के लिए अहम होगा। करीब पांच लाख लैपोर स्वाब टेस्ट अगले सप्ताह से लैबोरेटरी एवं एडल्ट केयर सेंटर में उपलब्ध होंगे।इसके साथ ही आक्सफोर्ड नैनोपोर के द्वारा लाखों टेस्ट इस साल बाद में आपूर्ति की जाएगी।इस बीच हजारों डीएनए टेस्ट मशीनें सितंबर से एनएचएस अस्पतालों में उपलब्ध हो जाएंगी। अभी इस मशीन का लंदन के अस्पतालों में उपयोग किया जा रहा है।स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि इन मशीनों से 90 मिनट में जांच की जा सकेगी, जिससे कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने में मदद मिलेगी।


नार्थ कैरोलिना, जार्जिया में बिडेन को मामूली बढ़त : सर्वेक्षण

मेरिका में राष्ट्रपति पद के संभावित डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बिडेन दो दक्षिणी राज्यों नार्थ कैरोलिना और जार्जिया में मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मामूली आगे हैं। यह जानकारी एक नए सर्वेक्षण में सामने आई है।पॉलिटिको न्यूज की रपट के अनुसार, सीबीएस न्यूज बैटलग्राउंड ट्रैकर सर्वेक्षण से रविवार को पता चला कि बिडेन नॉर्थ कै रोलिना में ट्रंप के 44 प्रतिशत के मुकाबले 48 प्रतिशत के साथ और जार्जिया में 45 प्रतिशत के मुकाबले 46 के साथ आगे हैं।वर्ष 1992 में बिल क्लिंटन के बाद जार्जिया में कोई भी डेमोक्रेट राष्ट्रपति उम्मीदवार जीत नहीं पाया है, और एकमात्र डेमोक्रेट (बराक ओबामा 2008) ने पिछले 10 राष्ट्रपति चुनावों में उत्तर कैरोलिना में जीत दर्ज की थी।राष्ट्रपति खासतौर से कॉलेज डिग्री वाले श्वेत मतदाताओं के बीच जमीन खो चुके हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia