दुनिया की 5 बड़ी खबरें: बाइडेन के कार्यकाल को लेकर पुतिन का बड़ा बयान और कोरोना के चलते थाईलैंड में कड़े प्रतिबंध

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि बाइडेन प्रशासन के दौरान रूस के लिए स्थिति बदतर नहीं होगी। थाईलैंड ने गुरुवार को कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए प्रतिबंधों को कड़ा करने के अपने फैसले की घोषणा की।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

चीन : नए वर्ष से पूर्व नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई


चीनी पुलिस नए साल और आगामी वसंत उत्सव को देखते हुए शराब के नशे में ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ एक राष्ट्रीय अभियान शुरू करेगी। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, नशे में ड्राइविंग के खिलाफ सख्त रुख अपनाया जाएगा। सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय के ट्रैफिक मैनेजमेंट डिवीजन ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस दुर्घटना वाले सड़कों पर अपने अभियान को तेज करेगी।

चीन ने 2011 में नशे में ड्राइविंग को अपराध की श्रेणी में वर्गीकृत करने के लिए अपने आपराधिक कानून में संशोधन किया है।

संशोधित कानून यह कहता है कि नशे में गाड़ी चलाना एक आपराधिक कृत्य है। भले ही उक्त व्यक्ति से कोई सड़क दुर्घटना हुई हो

इथियोपिया हमले में 100 से अधिक लोग मारे गए : अधिकार समूह


पश्चिमी इथियोपिया में इस सप्ताह की शुरूआत में एक सशस्त्र हमले में 100 से अधिक लोग मारे गए। देश के संघीय अधिकार समूह ने इस बात की पुष्टि की। इथियोपियाई मानवाधिकार आयोग (ईएचआरसी) ने बुधवार देर रात समाचार एजेंसी सिन्हुआ को भेजे एक बयान में कहा, "पश्चिमी क्षेत्रीय राज्य बेनीशंगुल-गुमुज के मेटेकेल क्षेत्र के बेकोजी गांव में मंगलवार रात को खूनखराबा हुआ था और हथियारबंद लोगों ने सोते समय निवासियों को गोली मार दी और घरों में आग लगा दी।"

इस घटना से इस क्षेत्र में लगातार बिगड़ रहे मानवाधिकारों का पता चला। आयोग ने चेतावनी देते हुए कहा कि 'हाल ही में हमले काफी तेज हो गए हैं।'


कोरोना मामलों में बढ़ोतरी के बीच थाईलैंड ने प्रतिबंधों को कड़ा कर दिया


थाईलैंड ने गुरुवार को कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए प्रतिबंधों को कड़ा करने के अपने फैसले की घोषणा की। यह कदम दरअसल देश के एक तिहाई से अधिक प्रांतों में नए मामलों का पता लगने के बाद उठाया गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, थाइलैंड अब जोखिम वाले स्तरों और मामलों के अनुसार अलग-अलग नियमों को अपनाएगा। इसके तहत 77 प्रांतों को चार श्रेणियों में वर्गीकृत किया जाएगा।

विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता, नातापनु नोपाकुन ने एक दैनिक ब्रीफिंग में बताया कि नियंत्रित क्षेत्र में, सामूहिक समारोहों और नए साल के उत्सव से बचने की आवश्यकता है।

केंद्र की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, थाईलैंड में गुरुवार को 67 नए मामलों की पुष्टि हुई। इसके साथ ही यहां इस वायरस से 5,829 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 60 की मौत हो चुकी है।

कनाडा ने ब्रिटेन की फ्लाइट्स पर 6 जनवरी तक बढ़ाया प्रतिबंध


कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ब्रिटेन से आने-जाने वाली उड़ानों पर 6 जनवरी तक प्रतिबंध बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने यह फैसला ब्रिटेन में मिले कोरोनावायरस के दो नए स्ट्रेन के कारण लिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पहले ये प्रतिबंध 72 घंटों के लिए लगाए गए थे। ट्रूडो ने बुधवार को ओटावा में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "पहले से लागू उपायों के अलावा हमने ब्रिटेन की स्थिति को देखते हुए तेजी से यात्रा प्रतिबंध लगाए हैं। हमारी सरकार ने ब्रिटेन से कनाडा के लिए सभी कमर्शियल और यात्री उड़ानों को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। आज मैं घोषणा कर सकता हूं कि हम अगले 2 हफ्तों के लिए उड़ानों का यह निलंबन बढ़ा रहे हैं। ताकि हम कोविड-19 के इन नए स्ट्रेन्स को कनाडा में फैलने से रोक सकें।"


बाइडेन के कार्यकाल के तहत रूस के लिए कोई मुश्किल नहीं : पुतिन


रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि बाइडेन प्रशासन के दौरान रूस के लिए स्थिति बदतर नहीं होगी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पुतिन ने बुधवार को देश की स्टेट काउंसिल और काउंसिल फॉर स्ट्रेटेजिक डेवलपमेंट एंड न्यू प्रोजेक्ट्स की संयुक्त बैठक में कहा, "इस कथन के संबंध में कि संयुक्त राज्य अमेरिका में नेतृत्व बदल रहा है और यह हमारे लिए अधिक कठिन होगा, मुझे नहीं लगता कि ऐसा कुछ होगा। हालात वही रहेंगे।"

उन्होंने आगे कहा, "हमें इस पर ध्यान केंद्रित नहीं करना चाहिए, बल्कि समझना चाहिए कि कठिनाइयां और खतरे कहां पैदा हो सकते हैं। अर्थव्यवस्था और रक्षा दोनों क्षेत्रों में, उनके अनुसार अपने काम को अंजाम दें और व्यवस्था करें।"

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */