दुनिया की 5 बड़ी खबरें: फ्लोरिडा की यात्रा बीच में छोड़ रहे ट्रंप और भीड़ ने पाकिस्तान में हिंदू मंदिर में की तोड़फोड़

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फ्लोरिडा की अपनी यात्रा बीच में छोड़ कर वापस वाशिंगटन डी.सी. लौटेंगे। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक आक्रामक भीड़ ने एक हिंदू संत के मंदिर में तोड़फोड़ की और उसे क्षतिग्रस्त कर दिया।

फोटो : IANS
फोटो : IANS
user

नवजीवन डेस्क

फ्लोरिडा की यात्रा बीच में छोड़ कर वापस वाशिंगटन लौटेंगे ट्रंप


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फ्लोरिडा की अपनी यात्रा बीच में छोड़ कर वापस वाशिंगटन डी.सी. लौटेंगे। वो फ्लोरिडा अपने परिवार के साथ क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने गए थे और अब एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को ही वो वाशिंगटन डी.सी. लौटेंगे। बुधवार देर रात जारी राष्ट्रपति के कार्यक्रम के अनुसार, ट्रंप और फस्र्ट लेडी मेलानिया ट्रंप गुरुवार को व्हाइट हाउस के लिए फ्लोरिडा से सुबह 11 बजे (स्थानीय समयानुसार) रवाना होंगे।

राष्ट्रपति की राजधानी में वापसी का मतलब है कि वह पिछले तीन वर्षों की तरह फ्लोरिडा के पाम बीच पर अपने मार-ए-लागो रिसॉर्ट में नए साल की पूर्व संध्या का जश्न नहीं मनाएंगे।

अफगानिस्तान : काबुल विस्फोट में राष्ट्रपति का सहयोगी गंभीर रूप से घायल


अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी का एक सहयोगी गुरुवार को काबुल में हुए एक आईईडी विस्फोट में 'गंभीर रूप से घायल' हो गया। एक सरकारी अधिकारी के अनुसार, विस्फोट में उनके चालक की मौत हो गई। टोलो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोट सुबह करीब 8.10 बजे हुआ। काबुल शहर के पीडी 7 के चेहेल सुतून क्षेत्र में एक कोरोला-मॉडल कार को निशाना बनाकर आईईडी विस्फोट किया गया।

घायल व्यक्ति की पहचान सलाहकार मामलों के समन्वय के उपायुक्त जाविद वली के रूप में की गई है। किसी भी समूह ने अभी तक विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है।


सीरिया : यात्री बस पर हमले में 25 की मौत


पूर्वी सीरिया में एक यात्री बस पर हथियारबंद लोगों ने हमला कर दिया, जिसमें कम से कम 25 लोग मारे गए। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्थानीय मीडिया की एक रिपोर्ट के हवाले से कहा कि बुधवार को कबीजेब क्षेत्र में पलमायरा-डीर अल-जौर सड़क पर बस को निशाना बनाकर 'आतंकवादी' हमला किया गया है।

हमले में 13 अन्य लोग भी घायल हुए हैं।

हमले की पुष्टि करते हुए, यूके स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादी समूह ने सड़क पर सैनिकों को ले जाने वाली तीन बसों को डीर अल-जौर प्रांत में निशाना बनाया।

गुस्साई भीड़ ने पाकिस्तान में हिंदू मंदिर में की तोड़फोड़


पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक आक्रामक भीड़ ने एक हिंदू संत के मंदिर में तोड़फोड़ की और उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना करक जिले के तेरी इलाके में हुई। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के गवाह एक स्थानीय निवासी ने कहा, एक धार्मिक पार्टी के कुछ स्थानीय बुजुर्गों के नेतृत्व में एक हजार से अधिक लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और हिंदू पूजा स्थल को हटाने की मांग की।

उन्होंने कहा, वे मंदिर के बाहर इकट्ठा हुए, भाषण दिया .. फिर मंदिर की ओर बढ़े और उस पर हमला कर दिया। 1920 से पहले बनाया गया यह मंदिर एक ऐतिहासिक पूजा स्थल था।

इलाके के एक अन्य स्थानीय निवासी ने कहा, मंदिर में तोड़फोड़ करने से पहले भीड़ ने उसमें आग लगा दी। हिंदू समुदाय के एक व्यक्ति के निमार्णाधीन मकान को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया।


पाक न्याय नहीं कर पा रहा, पर्ल के हत्यारों को हिरासत में लेने को हम तैयार : अमेरिका

अमेरिका ने कड़े शब्दों में कहा है कि अगर अमेरिकी पत्रकार डैनियल पर्ल की हत्या के मामले में पाकिस्तान के न्यायालय न्याय नहीं कर पा रहे हैं तो वह इसके आरोपियों को हिरासत में लेने के लिए तैयार है।

दरअसल, पाकिस्तान के सिंध हाईकोर्ट ने हाल ही में अमेरिकी पत्रकार की हत्या के आरोपियों को रिहा करने का आदेश दे दिया था। इसके बाद जब इस मामले में पाकिस्तान को अमेरिका ने चेताया तो उस चेतावनी से सहमे इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार ने पत्रकार डेनियल पर्ल के हत्यारों की रिहाई पर रोक लगा दी थी। बता दें कि पाकिस्तानी कोर्ट के आदेश पर ट्रंप प्रशासन ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इसे चिंताजनक करार दिया था।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia