बांग्लादेश में एक फैक्ट्री में भीषण आग से 52 लोगों की मौत, 50 घायल, कई मजदूर इमारत से कूदे

बांग्लादेश की राजधानी ढाका के बाहरी क्षेत्र में एक फैक्टरी में आग लगने से 52 लोगों की मौत हो गयी है और 50 से अधिक लोग झुलस गये। ऐसी आशंका है कि आग इमारत के भूतल से लगी और रसायनों तथा प्लास्टिक की बोतलों की मौजूदगी के कारण तेजी से फैल गई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बांग्लादेश के नारायणगंज जिले में एक जूस फैक्ट्री में लगी भीषण आग में मरने वालों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 52 हो गई। एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है। ढाका ट्रिब्यून’ की खबर के अनुसार, इस हादसे में 50 से अधिक लोग झुलस गये। भीषण आग से बचने के लिए कई मजदूर इमारत से कूद गए।

अग्निशमन सेवा और नागरिक सुरक्षा के उप निदेशक देबाशीष बर्धन ने बीडीन्यूज24 को टोल की पुष्टि करते हुए कहा, "हमारी खोज अभी भी जारी हैं।" नारायणगंज अग्निशमन सेवा के उप सहायक निदेशक अब्दुल्ला अल अरेफिन ने शुक्रवार को कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है।

उपजिला के कर्णगोप इलाके में विभिन्न जूस, शीतल पेय और खाद्य पदार्थों का निर्माण करने वाली हाशेम फूड्स लिमिटेड की फैक्ट्री में गुरुवार शाम करीब 5.30 बजे आग लग गई। आग लगने के तुरंत बाद तीन महिला श्रमिकों की मौत की सूचना मिली।


हालांकि शुक्रवार तड़के आग पर लगभग काबू पा लिया गया था, लेकिन सुबह पांचवीं और छठी मंजिल पर एक बार फिर आग लग गई। आग की भीषण गर्मी के कारण इमारत में दरारें आ गईं। एल्युमीनियम के ढांचे सहित खिड़कियां टूट गईं, जिससे कारखाने से निकलने वाले काले धुएं के गुबार उड़ रहे थे।

हाशम फूड्स लिमिटेड के अधिकारियों ने अभी तक उन श्रमिकों की सही संख्या का खुलासा नहीं किया है जो आग लगने के समय कारखाने के अंदर थे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia