अमेरिका: मैसाचुसेट्स स्टेट में गैस विस्फोट से 40 घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को पहुंचा बड़ा नुकसान

अमेरिका के मैसाचुसेट्स स्टेट में गैस विस्फोट होने के बाद भीषण आग लगने से बड़ा नुकसान हुआ है। आग से दर्जनों घर जलरकर राख हो गए हैं। आग से कई व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को भी काफी नुकसान पहुंचा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

आईएएनएस

अमेरिका के तीन कस्बों में गैस विस्फोट और आग लगने की घटना में करीब 40 घर और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बड़ा नुकसान पहुंचा है। सीएनएन के मुताबिक, अधिकारियों ने कहा कि गैस सेवा संबंधित किसी समस्या के चलते हो सकता है कि लॉरेंस, एंडोवर और नॉर्थ एंडोवर में ये कई विस्फोट हुए हों।

मैसाचुसेट्स स्टेट पुलिस ने कहा कि आग की चपेट में आने से दर्जनों ब्लॉक आ गए। अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार शाम तक सभी गैस लाइन बंद नहीं किए गए थे।

एंडोवर के फायर रेस्कयू के प्रमुख बी. मैंसफील्ड ने पत्रकारों से कहा, "यह एक भयावह घटना रही।" उन्होंने कहा, "अग्निशमन सेवा में काम करते मुझे लगभग 39 साल हो गए हैं और पूरे करियर में इस तरह की घटना मैंने कभी नहीं देखी।"

नुकसान कितना हुआ है, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। कस्बे के अधिकारियों ने बताया कि दमकलकर्मियों ने करीब 35 अग्निशामकों से आग को काबू में करने की कोशिश की। स्टेट पुलिस ने गुरुवार शाम को कहा कि अधिकारियों ने आपात स्थिति के चलते तीन कस्बों में बिजली आपूर्ति बंद कर दी, इससे करीब 18 हजार ग्राहक प्रभावित हुए।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia