सावधान! फिर लौटा कोरोना का खौफ, चीन में बिगड़े हालात, नहीं बची क्वारनटीन की जगह, 3 दिन की बची है मेडिकल सप्लाई

एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 10 हफ्तों में चीन में 14 हजार से ज्यादा कोरोना मामले आए हैं। कहा जा रहा है कि ओमिक्रॉन की वजह से मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बताया जा रहा है कि चीन में लोगों को कोरोना जांच के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दुनिया भर में एक बार फिर कोरोना वायरस का खौफ लौट आया है। चीन में कोरोना वायरस ने कहर बरपनाना शुरू कर दिया है। चीन के कई शहरों में लॉकडाउन लगाया है। कोरोना के मामले यहां तेजी से बढ़ रहे हैं। चीन में 2020 के बाद से सबसे बुरी स्थिति बताई जा रही है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच चीन के कई हिस्सों में मेडिकल संसाधनों की कमी महसूस की जा रही है। जानकारों का कहना है कि आने वाले हफ्तों में चीन की स्वास्थ्य सेवाओं पर दबाव और ज्यादा बढ़ सकता है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 10 हफ्तों में चीन में 14 हजार से ज्यादा कोरोना मामले आए हैं। कहा जा रहा है कि ओमिक्रॉन की वजह से मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बताया जा रहा है कि चीन में लोगों को कोरोना जांच के लिए मारामारी करना पड़ रहा है। इस बीच चीन की सख्त 'जीरो कोविड पॉलिसी' के तहत लोगों को क्वारंटीन किया जा रहा है। चीन में कोरोना से सबसे प्रभावित जिलिन में अस्पतालों में क्वारंटीन करने के लिए जगह कम पड़ गई है। मरीजों को क्वारंटीन करने के लिए अस्थाई अस्पताल बनाए जा रहे हैं। एक स्थानीय अधिकारी के मुताबिक, बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए मौजूद मेडिकल सप्लाई सिर्फ 2 से 3 दिन की ही बची है।


ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के एपिडेमियोलॉजी के प्रोफेसर चेन झेंगमिन के अनुसार, अगले दो हफ्तों यह निर्धारित करने के लिए अहम हैं कि प्रतिबंध समेत उठाए जा रहे मौजूदा कदम क्या कोविड संक्रमण रोकने के लिए काफी हैं। क्या पिछले साल की तरह इस बार भी इन कदमों के बाद शहर में कोरोना के मामले कम हो सकते हैं?

दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। कोरोना के वैश्विक मामले बढ़कर 46.36 करोड़ हो गए हैं और इससे मरने वालों की संख्या 60.5 लाख हो गई है। वहीं इस महामारी के खिलाफ टीके की 10.73 अरब डोज दी गई है। यह जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने दी है।

गुरुवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने खुलासा किया कि वर्तमान वैश्विक मामले और मरने वालों की संख्या क्रमश: 463,663,236 और 6,057,996 हो गई है, जबकि दिए गए टीके की कुल संख्या बढ़कर 10,736,470,041 हो गई है।

सीएसएसई के अनुसार, 79,631,708 मामलों और 968,329 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। संक्रमण के मामले में दूसरा सबसे प्रभावित देश भारत (42,998,938 संक्रमण और 516,072 मौतें) है, इसके बाद ब्राजील (29,488,777 संक्रमण और 656,231 मौतें) हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 17 Mar 2022, 11:53 AM
/* */