बांग्लादेश: ढाका में एक इमारत में लगी भीषण आग, 69 लोगों की मौत, कई लोग झुलसे

जिस इमारत में आग लगी है, वह ढाका के चौक बाजार इलाके में है। खबरों के मुताबिक, इस इमारत केमिकल का सामान रखा जाता था। इमारत में केमिकल और बॉडी स्प्रे जैसे सामान रखे जाने के चलते आग ने और भयंकर रूप ले लिया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में आग का तांडव देखने को मिला है। एक इमारत में आग लगने से 69 लोगों की मौत हो गई है। कई लोग इस आग में झुलस गए हैं, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने फायर सर्विस और सिविल डिफेंस के एक अधिकारी महफूज रिवान के हवाले से कहा, "हमने अब तक 69 लोगों के शव बरामद किए हैं।"

जिस इमारत में आग लगी है, वह ढाका के चौक बाजार इलाके में है। खबरों के मुताबिक, इस इमारत केमिकल का सामान रखा जाता था। इमारत में केमिकल और बॉडी स्प्रे जैसे सामान रखे जाने के चलते आग ने और भयंकर रूप ले लिया। बताया जा रहा है कि आग लगने के चलते कई लोग इमारत में फंसे हुए हैं। इमारत में फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम जारी है। बड़े स्तर पर राहत और बचाव का काम जारी है।

आग पास की दूसरी इमारतों में भी फैल गई है। ऐसी संभावना जातई जा रही है कि दूसरी इमारतों में भी केमिकल के सामान रखे हो सकते हैं। स्थानीय दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मौत का आंकड़ा बढ़ने की संभावना है। जहां आग लगी है वहां कि गलियां संकरी हैं। ऐसे में राहत और बचाव के काम में भी दिक्कतें आ रही हैं।

वहां मौजूद लोगों का कहना है कि पास के समुदाय भवन से शादी से लौट रहे कुछ लोग भी आग में फंस गए और आग से झुलस गए हैं। ढाका के डिप्टी कमिश्नर इब्राहिम खान ने बताया कि कम से कम दो कार और 10 साइकिल रिक्शा भी आग की चपेट में आए हैं। पीड़ितों में पास से गुजर रहे लोग और रेस्टोरेंट में खाना खा रहे लोग भी शामिल हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia