दुनिया की खबरें: इमरान ने ईद के बाद इस्लामाबाद मार्च का ऐलान किया, ट्रंप ने ट्विटर को बताया 'बोरिंग'

पाकिस्तान के कराची विश्वविद्यालय में मंगलवार को कार में धमाके में पांच लोगों की मौत हो गई। जिनमें तीन चीन के नागरिक बताए जा रहे हैं। यूक्रेन में डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम में दावा किया है कि रूसी सेना द्वारा मारे जाने से पहले कुछ महिलाओं के साथ रेप हुआ था।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

इमरान खान ने ईद बाद इस्लामाबाद में विशाल प्रदर्शन का ऐलान किया

पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान ने ईद के बाद पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में अपने समर्थकों से सामूहिक मार्च और विरोध प्रदर्शन के लिए तैयार रहने का आह्वान किया है। देश में तत्काल और जल्द आम चुनावों की घोषणा करने के लिए शहबाज शरीफ सरकार पर दबाव बनाने के लिए एक और सरकार विरोधी मार्च निकाला जाएगा।

इमरान खान ने मंगलवार को कहा कि वह आने वाले हफ्तों में मार्च की तारीख की घोषणा करेंगे। उन्होंने कहा, "मैंने अपनी पार्टी के सदस्यों से इस्लामाबाद तक मार्च की तैयारी शुरू करने को कहा है। मैंने पार्टी के नेताओं को, जिनमें ग्रामीण स्तर के लोग भी शामिल हैं, सच्ची आजादी के लिए मार्च की तैयारी करने का निर्देश दिया है।" उन्होंने कहा, "लोगों का एक विशाल समुद्र राजधानी की ओर जाएगा, क्योंकि मैंने लोगों के बीच ऐसी राजनीतिक जागरूकता कभी नहीं देखी। इस्लामाबाद में हर कोई मेरे साथ तब तक विरोध में बैठेगा, जब तक कि आम चुनाव की घोषणा नहीं हो जाती।"

दुनिया की खबरें: इमरान ने ईद के बाद इस्लामाबाद मार्च का ऐलान किया, ट्रंप ने ट्विटर को बताया 'बोरिंग'
फोटोः सोशल मीडिया

डोनाल्ड ट्रंप ने ट्विटर को 'बोरिंग' बताया, नहीं जुड़ने का किया ऐलान

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क द्वारा ट्विटर को खरीदने के बावजूद भी ट्विटर से नहीं जुड़ने का फैसला करते हुए कह कि ट्विटर बहुत 'बोरिंग' है।' ट्रंप ने फॉक्स न्यूज से कहा कि मैं ट्विटर पर नहीं आ रहा हूं, इसके बजाय मैं 'ट्रुथ सोशल' पर ही रहूंगा। एलन ने ट्विटर खरीदा है ताकि वह इसमें सुधार कर सकें और वह एक अच्छे आदमी हैं, लेकिन मैं 'ट्रुथ सोशल' पर ही रहूंगा।" ट्रम्प ने कहा कि वह अगले सप्ताह से 'ट्रुथिंग' शुरू करेंगे।
पूर्व राष्ट्रपति की घोषणा के कुछ ही देर बाद मस्क ने ट्विटर को करीब 44 अरब डॉलर में अधिग्रहण कर लिया।

जानकारी के मुताबिक, 6 जनवरी, 2021 को कैपिटल हिल दंगे के बाद ट्रम्प को ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम और स्नैपचैट से स्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था। उन्होंने कहा, "ट्विटर बहुत 'बोरिंग' है। ट्विटर से बहुत सारी अच्छी आवाजों और रूढ़िवादी आवाजों से छुटकारा पाना चाहता हूं।" ट्रंप ने कहा, "यह मेरी आवाज के लिए एक प्लेटफार्म है। 'ट्रुथ सोशल' मेरी आवाज और मेरे समर्थकों के लिए एक प्लेटफार्म है। लेकिन मैं चाहता हूं कि हर कोई 'ट्रुथ सोशल' से जुड़े। व्यक्ति की चाहे कोई भी विचारधारा हो। वे सभी इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल करें।'

दुनिया की खबरें: इमरान ने ईद के बाद इस्लामाबाद मार्च का ऐलान किया, ट्रंप ने ट्विटर को बताया 'बोरिंग'
फोटोः सोशल मीडिया

कराची यूनिवर्सिटी में विस्फोट, 3 चीनी नागरिक समेत 5 की मौत

पाकिस्तान के कराची विश्वविद्यालय के परिसर में मंगलवार को हुए विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई। जिनमें तीन चीन के नागरिक बताए जा रहे हैं। इस घटना को पुलिस ने आतंकवादी हमला करार दिया है। जियो न्यूज ने सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि यह बम विस्फोट चीन द्वारा फंडिंग टीचिंग सेंटर 'कन्फ्यूशियस इंस्टीट्यूट' के पास हुआ।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'कन्फ्यूशियस इंस्टीट्यूट' के पास एक वैन में धमाका हुआ। मृत चीनी नागरिकों में दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं, जो संस्थान के कर्मचारी थे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि वैन में सात से आठ लोग सवार थे। जियो न्यूज ने कहा कि घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एक अन्य चीनी नागरिक समेत तीन घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है। कराची के पुलिस प्रमुख गुलाम नबी मेमन ने कहा कि शुरूआती जांच के अनुसार, यह एक आतंकी विस्फोट था। इसमें बुर्का पहने महिला शामिल हो सकती है।

दुनिया की खबरें: इमरान ने ईद के बाद इस्लामाबाद मार्च का ऐलान किया, ट्रंप ने ट्विटर को बताया 'बोरिंग'
फोटोः सोशल मीडिया

यूक्रेन में मारने से पहले कुछ महिलाओं से हुआ था रेप, पोस्टमार्टम में दावा

यूक्रेन की राजधानी कीव के उत्तर में सामूहिक कब्रों से निकाले गए शवों का पोस्टमार्टम कर रहे फोरेंसिक डॉक्टरों ने दावा किया है कि उन्हें इस बात के सबूत मिले हैं कि रूसी सेना द्वारा मारे जाने से पहले कुछ महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया गया था। द गार्जियन के मुताबिक, यूक्रेन के फोरेंसिक डॉक्टर व्लादिस्लाव पिरोवस्की ने कहा, "हमारे पास पहले से ही कुछ मामले हैं जो बताते हैं कि इन महिलाओं को गोली मारने से पहले इनके साथ दुष्कर्म किया गया था। ये क्षेत्र पर रूस के महीने भर के कब्जे के दौरान मारी गईं।"

द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा कि हम ज्यादा ब्योरा नहीं दे सकते, क्योंकि मेरे सहयोगी अभी भी डेटा एकत्र कर रहे हैं और हमारे पास अभी भी सैकड़ों शव हैं। पिरोवस्की की टीम एक दिन में लगभग 15 शवों की जांच कर रही है, जिनमें से कई क्षत-विक्षत हैं। उन्होंने कहा कि कई शरीर जले हुए हैं और कुछ भारी रूप से क्षत-विक्षत शरीर हैं, जिन्हें पहचानना असंभव है। कुछ के चेहरे टुकड़ों में तोड़े गए हैं, तो कई शरीर में सिर ही नहीं है।"

दुनिया की खबरें: इमरान ने ईद के बाद इस्लामाबाद मार्च का ऐलान किया, ट्रंप ने ट्विटर को बताया 'बोरिंग'
फोटोः सोशल मीडिया

रूस ने जर्मनी को दिया कड़ा जवाब, 40 राजनयिकों को निकाला

रूस ने 40 जर्मन राजनयिकों को अपने देश से बाहर निकालने की घोषणा की है। जर्मनी में काम करने वाले 40 रूसी राजनयिकों को अप्रैल में 'प्रवेश वर्जित' घोषित कर दिया गया था। इसी के विरोध में रूस ने सोमवार को जर्मन राजदूत गेजा एंड्रियास वॉन गेयर को तलब किया और अपना फैसला सुनाया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रूस ने जर्मनी के फैसले को 'अस्वीकार्य' करार दिया और जर्मन राजदूत को सूचित किया कि 40 जर्मन राजनयिकों को देश से बाहर निकाला जाएगा। क्रेमलिन ने विशुद्ध रूप से रूसी राजनयिकों को जर्मनी से निकाले जाने के जवाब में यह कदम उठाया है।

दुनिया की खबरें: इमरान ने ईद के बाद इस्लामाबाद मार्च का ऐलान किया, ट्रंप ने ट्विटर को बताया 'बोरिंग'
फोटोः सोशल मीडिया

रूस के इस कदम पर प्रतिक्रिया देते हुए, जर्मन विदेश मंत्री एनालेना बेरबॉक ने कहा कि यह 'अपेक्षित' था, लेकिन 'किसी भी तरह से उचित नहीं था'। उन्होंने कहा कि जर्मनी द्वारा निष्कासित रूसी राजनयिक कोई कूटनीतिक सेवा नहीं कर रहे थे जबकि रूस द्वारा निष्कासित जर्मनी के लोगों ने 'कुछ भी गलत नहीं किया'।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia