दिल्ली बॉर्डर पर अपने अधिकारों के लिए डटे किसानों की दुनिया भर में गूंज! कनाडा ने फिर किया किसानों का समर्थन

गुरु नानक जयंती के मौके पर भी कनाडा के प्रधानमंत्री ने सिख समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए भारत के किसानों का समर्थन किया था। जस्टिन ट्रूडो ने कहा था कि भारत से किसानों के प्रदर्शन को लेकर जो खबरें आ रही हैं, वह चिंताजनक हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली की सीमाओं पर अपने अधिकारों को लेकर डटे किसानों की गूंज भारत समेत पूरी दुनिया में सुनाई दे रही है। अलग-अलग देशों का किसानों को समर्थन मिल रहा है। कनाडा ने एक बार फिर कहा कि वह भारत में प्रदर्शन कर रहे किसानों का समर्थन तरता है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि कनाडा, भारत में प्रदर्शन कर रहे किसानों का समर्थन करता है। ऐसा दूसरी बार है जब कनाडा के प्रधानमंत्री ने कहा है कि वह अपने अधिकारों के लिए शांति पूर्व प्रदर्शन कर रहे किसानों का समर्थन करते हैं।

अभी कुछ दिन पहले ही कनडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भारत में प्रदर्शन कर रहे किसानों के समयर्थन में बयान दिया था। उनके बयान पर भारत के विदेश मंत्रालय ने सख्त आपत्ति जताई थी। जस्टिन ट्रूडो के बयान के लिए विदेश मंत्रालय ने भारत में कनाडा के उच्चायुक्त नादिर पटेल को तलब किया था।


गौरतलब है कि कनाडा में बड़ी संख्या में सिख समुदाय के लोग रहते हैं। गुरु नानक जयंती के मौके पर कनाडा के प्रधानमंत्री ने सिख समुदाय के लोगों को संबोधित किया था। इस दौरान जस्टिन ट्रूडो ने कहा था कि भारत से किसानों के प्रदर्शन को लेकर जो खबरें आ रही हैं, वह चिंताजनक हैं। हमें आप लोगों के परिजनों और दोस्तों की बहुत चिंता है। ट्रूडो ने कहा था कि कनाडा हमेशा शांतिपूर्ण प्रदर्शन के हक में है और भारत में ऐसे प्रदर्शनों के समर्थन में अपनी बात रखता रहेगा। उन्होंने ने कहा था कि हम कई तरीकों से भारतीय प्रशासन के साथ संपर्क में हैं और अपनी चिंताओं को जाहिर कर रहे हैं। यह समय है जब हम एकजुट रहें।

ट्रूडो के बयान पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा था, “कनाडा के उच्चायुक्त को विदेश मंत्रालय द्वारा तलब किया गया था। उन्हें कनाडा के प्रधानमंत्री, कुछ कैबिनेट मंत्रियों और संसद के सदस्यों के बयान की जानकारी दी गई, जो कि भारत में किसानों के प्रदर्शन पर टिप्पणी कर रहे हैं, यह बयान हमारे आतंरिक मामलों में दखंलदाजी के समान है”

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia