चीन: औद्योगिक पार्क में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या 44 हुई, 90 लोग गंभीर रूप से घायल

चीन के जिआंग्सू प्रांत के बचाव मुख्यालय के मुताबिक अस्पतालों में कुल 640 लोगों का इलाज चल रहा है। इसमें से 90 लोगों की हालत गंभीर है। केमिकल इंडस्ट्रियल पार्क में स्थित एक फैक्ट्री में आग लगने के बाद गुरुवार को विस्फोट हुआ था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

चीन के जिआंग्सू प्रांत के यानचेंग में औद्योगिक पार्क में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 44 हो गई है। विस्फोट में 90 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बचाव मुख्यालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। यह बिस्फोट गुरुवार दोपहर बाद हुआ था। इस विस्फोट में 600 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

बचाव मुख्यालय के मुताबिक, अस्पतालों में कुल 640 लोगों का इलाज चल रहा है। इसमें से 90 लोगों की हालत गंभीर है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, केमिकल इंडस्ट्रियल पार्क में स्थित एक फैक्ट्री में आग लगने के बाद गुरुवार को करीब अपरान्ह 2.48 विस्फोट बजे हुआ।

भयावह विस्फोट से इमारत के गिरने से मजदूर फंस गए, विस्फोट से आसपास के आवासीय घरों की खिड़कियों के कांच भी टूट गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कई मजदूर विस्फोट के बाद खून से लथपथ फैक्ट्री से निकलते देखे गए। आपातकाल प्रबंधन मंत्रालय ने विशेषज्ञों का एक दल घटनास्थल भेजा और बचाव के सभी प्रयास करने को कहा है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia