यूक्रेन के पास जैव हथियार? सुरक्षा परिषद में बोला चीन- मौजूदा संदेहों का जवाब दें प्रासंगिक पक्ष

UN में चीन के स्थायी प्रतिनिधि चांग जून ने 18 मार्च को सुरक्षा परिषद ने यूक्रेन के जैव सुरक्षा मुद्दे पर विचार-विमर्श करते हुए कहा कि प्रासंगिक पक्षों को मौजूदा संदेहों का जवाब देना चाहिए और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की शंकाओं को स्पष्ट करना चाहिए।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

संयुक्त राष्ट्र में चीन के स्थायी प्रतिनिधि चांग जून ने 18 मार्च को सुरक्षा परिषद ने यूक्रेन के जैव सुरक्षा मुद्दे पर विचार-विमर्श करते हुए कहा कि प्रासंगिक पक्षों को मौजूदा संदेहों का जवाब देना चाहिए और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की शंकाओं को स्पष्ट करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि सामूहिक विनाश और जैव सुरक्षा के हथियारों पर चीन का रूख सुसंगत है। चीन जैविक और रासायनिक हथियारों सहित सामूहिक विनाश के सभी हथियारों के पूर्ण निषेध और पूर्ण विनाश की वकालत करता है, और किसी भी देश द्वारा किसी भी परिस्थिति में जैविक और रासायनिक हथियारों के विकास या इस्तेमाल करने का दृढ़ता से विरोध करता है। जैविक हथियार सम्मेलन का अनुपालन सभी सदस्य देशों का दायित्व है। चीन जैविक हथियारों के निषेध पर कन्वेंशन के लिए एक सत्यापन तंत्र की शीघ्र स्थापना का आह्वान करता है, जो वैश्विक जैव सुरक्षा के स्तर में सुधार करने में मदद करेगा।


उन्होंने यह भी कहा कि चीन कभी जैविक और रासायनिक हथियारों का शिकार था। जैविक सैन्य गतिविधियों के बारे में कोई भी जानकारी और सुराग अपूरणीय क्षति से बचने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का अत्यधिक ध्यान आकर्षित करना चाहिए। यूक्रेन को रूस द्वारा जारी प्रासंगिक दस्तावेजों का भी जवाब देना चाहिए, समय पर और व्यापक स्पष्टीकरण देना चाहिए और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की शंकाओं को दूर करना चाहिए।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 19 Mar 2022, 7:00 PM