अमेरिका में कोरोना ‘बवंडर’ के नए संकेत! यहां 10 अक्टूबर तक कोविड से हो सकती हैं 2.18 लाख मौतें

10 अक्टूबर तक अमेरिका में कोविड-19 से 2.18 लाख मौतें हो सकती हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रविवार को बताया कि नए पूवार्नुमान में भविष्यवाणी की गई है कि 10 अक्टूबर को सप्ताहांत के दौरान कोविड से 3,000-7,100 नई मौतें होने की आशंका है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अमेरिका के सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने पूवार्नुमान प्रकाशित किया है, जिसके मुताबिक 10 अक्टूबर तक अमेरिका में कोविड-19 से 2.18 लाख मौतें हो सकती हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रविवार को बताया कि नए पूवार्नुमान में भविष्यवाणी की गई है कि 10 अक्टूबर को सप्ताहांत के दौरान कोविड से 3,000-7,100 नई मौतें होने की आशंका है।

इसमें यह भी बताया गया है कि उस समय तक कुल 2,07,000 से 2,18,000 कोरोना वायरस मौतें सामने आ जाएंगी। सीडीसी वेबसाइट पर पोस्ट किए गए इस पूवार्नुमान में कहा गया है, "राज्य और क्षेत्र स्तर के पूवार्नुमान से लगता है कि अगले 4 हफ्तों में हर सप्ताह दर्ज होने वाली मौतों की संख्या 6 ज्यूरिडिक्शन (क्षेत्र) में घट सकती है।"

इसके मुताबिक भविष्य में होने वाली मौतों की संख्या अन्य राज्यों में या तो अनिश्चित बताई गई या स्थिर बताई गई है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, रविवार सुबह तक अमेरिका में कोरोनो वायरस के मामलों की कुल संख्या 67,64,780 तक पहुंच गई है। वहीं मौतों की संख्या बढ़कर 1,99,258 हो गई है। अमेरिका वर्तमान में दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देश है, जहां सबसे ज्यादा मामले और मौतें हैं।


गौरतलब है कि वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 3.06 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है, जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 955,000 से अधिक हो गई हैं। यह जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय ने रविवार को दी। विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने नए अपडेट में खुलासा किया कि रविवार की सुबह तक, कुल मामलों की संख्या 30,674,077 हो गई और इससे हुई मौतों की संख्या 955,440 तक पहुंच गई।

सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक संक्रमण के मामलों 6,764,780 और उससे हुई 199,258 मौतों के साथ सबसे खराब स्थिति वाला देश है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia