कोरोना: अमेरिका में 24 घंटे में करीब 1900 लोगों की मौत, हालात खराब, बेरोजगार हुए लोगों के सामने भुखमरी की समस्या

कोविड 19 से सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका में कोरोना वायरस से मौत के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 1894 लोगों की मौत के बाद अमेरिका में कोविड19 से मरने वाले लोगों की कुल संख्या 83,425 पर पहुंच गयी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर जारी है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 1,894 लोगों की मौत हो गई है। अमेरिका में कोरोना वायरस से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 82,246 पहुंच गया है। पूरी दुनिया के करीब एक तिहाई कोरोना मरीज अमेरिका में ही हैं. यहां 14 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से प्रभावित हो चुके हैं।

वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बुधवार सुबह तक बढ़कर 14 लाख 08 हजार 636 हो गई। वहीं अब तक 83,425 लोगों की मौत हो चुकी है। दूसरी ओर 2 लाख 96 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में कोरोना से सबसे ज्यादा तबाही मचाई है। यहां पर सबसे ज्यादा 348,655 केस सामने आए हैं। सिर्फ न्यूयॉर्क में ही 27,175 लोग मारे गए हैं। इसके बाद न्यू जर्सी में 142,079 कोरोना मरीजों में से 9,541 लोगों की मौत हुई। इसके अलावा मैसाचुसेट्स, इलिनॉयस भी सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।


कोरोना वायरस से तबाही के बाद अमेरिका में हजारों लोग बेरोजगार हो गए हैं। संकट के कारण बेरोजगार हुए लोगों को भुखमरी की समस्या पैदा हो गई है। ऐसे लोगों की सहायता करने के लिए फूड बैंक ने मुफ्त राशन देने का एलान किया है।

दुनिया भर में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 43.39 लाख हो गई है जबकि अब तक 2.92 लाख लोग कोरोनावायरस से अपनी जान गंवा चुके हैं। अगर बात कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों की करें तो अब तक 16 लाख लोग कोरोना वायरस से ठीक भी हो चुके हैं।

इसे भी पढ़ें: कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटे में 3525 नए केस, 122 की मौत, कुल संक्रमित 74 हजार के पार, अब तक 2415 मौतें

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */