'अप्रैल में अमेरिकियों को उपलब्ध कराई जाएगी कोविड-19 की वैक्सीन', जानें भारत में कब है उम्मीद

फिलहाल अमेरिका वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में पहले पायदान पर है। यहां अब तक कुल 8,404,743 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 223,000 मरीजों ने अपनी जानें गंवा दी हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

अमेरिका के स्वास्थ्य एवं मानव सेवा मंत्री एलेक्स अजार (एचएचएस) ने कहा है कि अगले साल (2021) में अप्रैल महीने की शुरुआत में सभी अमेरिकियों को कोविड-19 की वैक्सीन उपलब्ध कराई जा सकती है। गुरुवार को सीबीएस न्यूज को दिए अजार के साक्षात्कार के हवाले से सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, "जनवरी के अंत तक हमारे वरिष्ठ नागरिकों, स्वास्थ सेवा कार्यकर्ताओं और प्रथम उत्तरदाताओं के लिए पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन होंगी।"

उन्होंने आगे कहा, "मार्च और अप्रैल के अंत तक सभी अमेरिकियों के लिए पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन होंगी।" अजार ने कहा कि एचएचएस के पास साल के अंत तक 'कमजोर श्रेणी के लोगों' का टीकाकरण करने के लिए अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) द्वारा अधिकृत पर्याप्त टीके होंगे।


फिलहाल अमेरिका वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में पहले पायदान पर है। यहां अब तक कुल 8,404,743 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 223,000 मरीजों ने अपनी जानें गंवा दी हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia