दुनिया की खबरें: क्या चीन में सेना ने कर दिया तख्तापलट? और सीरियाई तट के पास नाव पलटने से 73 लोगों की मौत

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि चीन की सेना ने तख्तापलट कर दिया है। इस दावे के अनुसार, चीन की सेना ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग को हाउस अरेस्ट कर लिया है और सीरियाई तट के पास एक नाव के डूबने से कम से कम 73 लोगों की मौत हो गई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

चीन में सेना ने कर दिया तख्तापलट? राष्ट्रपति शी जिनपिंग हाउस अरेस्ट?

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि चीन की सेना ने तख्तापलट कर दिया है। इस दावे के अनुसार, चीन की सेना ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग को हाउस अरेस्ट कर लिया है और अपनी सत्ता काबिज करने की तैयारी है। ट्विटर पर #XiJinping हैशटैग पर हजारों की संख्या में ट्वीट किए जा रहे हैं। चीन के ही कुछ सोशल मीडिया यूजर्स की ओर से दावा किया गया कि शी जिनपिंग को हाउस अरेस्ट में रखा गया है। इसके अलावा, यह भी दावा किया जा रहा है कि चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने शी जिनपिंग को राष्ट्रपति के पद से हटा दिया है और सत्ता अपने हाथ में ले ली है। इसमें जनरल ली कियाओमिंग का नाम भी तेजी से चर्चा में आया है। कहा जा रहा है कि अब चीन के राष्ट्रपति ली कियाओमिंग चीन के नए राष्ट्रपति बन गए हैं।

फिलहाल, ऐसी खबरों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इंटरनेशनल डेस्क के पत्रकारों का मानना है कि ऐसी बातें सिर्फ़ कोरी चर्चा भर हैं। चीन की खबरें देने वाले ग्लोबल टाइम्स, सीएनएन या बीबीसी जैसे चैनलों ने भी इस बात की पुष्टि नहीं की है। ऐसे में अब तक का सच यही है कि शी जिनपिंग को हाउस अरेस्ट नहीं किया गया है और न ही चीन में कोई तख्तापलट हुआ है।

कनाडा में एक हफ्ते में कोरोना के 17,325 नए मामले दर्ज

कनाडा में 17 सितंबर से लेकर अब तक कोविड-19 के 17,325 नए मामले सामने आए हैं। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कनाडा की सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसी (पीएचएसी) ने शुक्रवार को कहा कि देश में कुल कोविड-19 मामलों और मौतों की संख्या क्रमश: 4,233,468 और 44,992 तक पहुंच गई है। सप्ताह के दौरान डेली पॉजिटिविटी रेट औसतन 10.1 प्रतिशत था। अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के अनिवार्य वैक्सीनेशन, टेस्टिंग और क्वारंटीन के आदेश को इस महीने के अंत मे समाप्त करने की उम्मीद है। इस बीच, स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के टीके की स्थिति और परीक्षण के परिणामों को जानने के लिए ऐप अराइवकैन का इस्तेमाल किया जाएगा।

सीरियाई तट के पास नाव पलटी, 73 लोगों की मौत

सीरियाई तट के पास एक नाव के डूबने से कम से कम 73 लोगों की मौत हो गई। सीरिया के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्री हसन अल-गबाश ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि सीरिया के तटीय शहर टार्टस के अल-बासेल अस्पताल में नाव के डूबने के बाद 20 लोगों को बचा लिया गया है और इलाज के लिए भेज दिया है। सी पोर्ट्स के सीरियाई जनरल डायरेक्टर समीर कोब्रोस्ली ने शुक्रवार को बचाए गए लोगों की गवाही का हवाला देते हुए कहा, नाव मंगलवार को लेबनान से अवैध प्रवासियों को 'अज्ञात गंतव्यों' पर ले जा रही थी। कोब्रोस्ली ने कहा कि सीरिया के अधिकारियों द्वारा शुरू किए गए एक खोज और बचाव अभियान के दौरान शुक्रवार को 31 शव मिले। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के प्रमुख रामी अब्दुल-रहमान ने शुक्रवार को सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि नाव की मूल क्षमता केवल 30 लोगों की थी, लेकिन उसमें 100 से 150 लोग सवार थे। लेबनान के लोक निर्माण और परिवहन मंत्री अली हमीह के अनुसार, बचाए गए 20 प्रवासियों में पांच लेबनानी, 12 सीरियाई और 3 फिलिस्तीनी हैं।

यूरोपीय संघ को पुतिन की परमाणु धमकियों को 'गंभीरता से लेना चाहिए'

यूरोपीय संघ को व्लादिमीर पुतिन की धमकियों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए कि वह यूक्रेन में संघर्ष में परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर सकते हैं, ब्लॉक की विदेश नीति प्रमुख ने एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। जोसेप बोरेल ने मीडिया को बताया कि पुतिन के इस दावे को कि वह झांसा नहीं दे रहे हैं, उन्हें गंभीरता से लेना चाहिए। उनकी टिप्पणी तब आती है जब रूस आंशिक रूप से लामबंदी शुरू करता है और यूक्रेन के चार क्षेत्रों पर कब्जा करने के लिए आगे बढ़ता है। पुतिन को युद्ध के मैदान में असफलताओं का सामना करना पड़ा है, उनकी सेना ने एक यूक्रेनी जवाबी हमले से पीछे धकेल दिया। बोरेल ने कहा, "निश्चित रूप से यह एक खतरनाक क्षण है क्योंकि रूसी सेना को एक कोने में धकेल दिया गया है और पुतिन की प्रतिक्रिया (परमाणु हथियारों का उपयोग करने की धमकी) यह बहुत गलत है।"

रूस के यूक्रेन पर आक्रमण शुरू होने के सात महीने बाद, विश्लेषकों का मानना है कि राष्ट्रपति पुतिन की सेनाएं बैकफुट पर हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि एक 'राजनयिक समाधान' तक पहुंचा जाना चाहिए, जो 'यूक्रेन की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को संरक्षित करता है।' बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने बताया, "अन्यथा, हम युद्ध समाप्त कर सकते हैं, लेकिन हमारे पास शांति नहीं होगी जो हमारे लिए एक और युद्ध होगा। पुतिन ने कहा कि उनके देश के पास 'विनाश के विभिन्न हथियार' हैं और वे 'हमारे लिए उपलब्ध सभी साधनों का उपयोग करेंगे।' यह कहते हुए कि 'मैं झांसा नहीं दे रहा हूं।' उसी समय, राष्ट्रपति ने 300,000 रूसियों को बुलाने की घोषणा की, जिन्होंने विरोध प्रदर्शन और देश से भागने वाले लोगों की रिपोर्ट को अग्रिम पंक्ति में भेजे जाने से बचने के लिए अनिवार्य सैन्य सेवा की है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia