डोनाल्ड ट्रंप की पहली पत्नी इवाना का निधन, 15 साल साथ रहने के बाद अलग हुई थी डोनाल्ड-इवाना की जोड़ी, 3 बच्चे हैं इनके

पुलिस का मानना है कि इवाना ट्रंप की मृत्यु किसी दुर्घटना की वजह से हुई होगी। एक समाचार एजेंसी को बताया है कि इवाना न्यूयॉर्क सिटी में अपने घर पर सीढ़ियों के नीचे बेहोशी की हालत में पाई गई थीं और ऐसा माना जा रहा है कि वह सीढ़ियों से गिर गई होंगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहली पत्नी और उनके तीन बच्चों की मां इवाना ट्रंप का 73 साल की उम्र में निधन हो गया है। डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इसकी जानकारी देते हुए लिखा, “वह एक खूबसूरत गजब की महिला थी, जिसने एक बेहतरीन और प्रेरणादायक जीवन बिताया।”

पुलिस का मानना है कि इवाना ट्रंप की मृत्यु किसी दुर्घटना की वजह से हुई होगी। खबरों के मुताबिक, एक समाचार एजेंसी को बताया है कि इवाना न्यूयॉर्क सिटी में अपने घर पर सीढ़ियों के नीचे बेहोशी की हालत में पाई गई थीं और ऐसा माना जा रहा है कि वह सीढ़ियों से गिर गई होंगी।

साल 1977 में डोनाल्ड ट्रंप ने इवाना ट्रंप से की थी शादी

चेक रिपब्लिक (वर्तमान) में पैदा हुईं इवाना ने 1977 में पूर्व राष्ट्रपति संग शादी के बंधन में बंधी थीं और इसके 15 साल बाद 1992 में दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए। इस जोड़ी के तीन बच्चे हैं- डोनाल्ड जूनियर, इवांका और एरिक ट्रंप।


इवाना ट्रंप के जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें

1949 में तत्कालीन कम्युनिस्ट चेकोस्लोवाकिया में जन्मी इवाना मैरी जेलनिकोवा, जलिन के छोटे शहर में पली-बढ़ी। उनके पिता एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थे और उनकी मां का नाम मैरी जेलनिकोवा था। वह एक टेलीफोन ऑपरेटर थीं। इवाना ने चार साल की उम्र में स्कीइंग शुरू की और बाद में जूनियर राष्ट्रीय स्की टीम में शामिल हो गईं।

डोनाल्ड ट्रंप से तलाक के बाद इवाना ट्रंप ने अमेरिका और यूरोप दोनों में अचल संपत्ति में निवेश करना जारी रखा। इसके साथ ही उन्होंने एक डिजाइनर फैशन लाइन और एक कॉस्मेटिक कंपनी, इवाना हाउते कॉउचर भी लॉन्च की, कई किताबें लिखीं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 15 Jul 2022, 9:30 AM