काबुल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आसपास फायरिंग, US एम्‍बेसी और प्रेशिडेंशियल पैलेस के पास 2 ब्‍लास्‍ट, भय का माहौल

अफगानिस्‍तान की राजधानी में भय और डर का माहौल, काबुल एयरपोर्ट पर देशछोड़ कर जाने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा है। कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें सैकड़ों लोग काबुल एयरपोर्ट पहुंचते हुए दिख रहे हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अफगानिस्‍तान पर तालिबान का कब्‍जा होने के बाद से अफरातफरी का माहौल है। इस बीच काबुल एयरपोर्ट में फायरिंग की भी खबर है। बताया जा रहा है कि जब कई देशों के राजनयिकों को वहां से निकाला जा रहा था, तभी फायरिंग होने लगी। दूसरी ओर काबुल स्‍थ‍ित अमेरिकी दूतावास और प्रेशिडेंशियल पैलेस के पास दो ब्‍लास्‍ट हुए हैं। वहीं, न्यूयॉर्क संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) एस्टोनिया और नॉर्वे के अनुरोध पर अफगानिस्तान की स्थिति पर आज सोमवार को आपात बैठक करेगी।

अफगानिस्‍तान की राजधानी में भय और डर का माहौल, काबुल एयरपोर्ट पर देशछोड़ कर जाने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा है। कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें सैकड़ों लोग काबुल एयरपोर्ट पहुंचते हुए दिख रहे हैं ता‍कि तालिबान शासन के भय से देश छोड़कर जा सकें। हजारों अमेरिकी सैनिक वहां सुरक्षा कर रहे हैं ताकि उनके लोगों को निकाल कर ले जाया जा सके।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia