कोरोना के कारण दुनिया के निशाने पर चीन? नेपाल में चीनी नागरिकों से भीड़े स्थानीय, गो बैक चाइना के लगे नारे

चीन को कोरना वायरस का जनक कहा जा रहा है। यही वजह है कि लोग चीन पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं नेपाल में स्थानीय लोगों और चीनी नागरिकों में छड़प की खबरें हैं। दरअसल कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए नेपाल ने भी पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

चीन को कोरना वायरस का जनक कहा जा रहा है। यही वजह है कि लोग चीन पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं नेपाल में स्थानीय लोगों और चीनी नागरिकों में छड़प की खबरें हैं। दरअसल कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए नेपाल ने भी पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया है। लेकिन यहां के मार्सांग्डी में जल विद्युत परियोजना का काम चल रहा है जहां चीनी कंपनी के लोग काम कर रहे हैं। नेपाल के स्थानीय लोग चीनी कंपनी के नियोक्तोओं से भिड़ गए और उन्हें नेपाल से चले जाने को कहा। एक स्थानीय ऑनलाइन मीडिया पोर्टल, खाबरहुब ने बताया कि ग्रामीणों ने लामजुंग जिले में थुलोबेसी स्थित न्यादी हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट की निर्माण सामग्री ले जाने वाले ट्रकों की आवाजाही का विरोध किया। जिसके बाद दो गुटों में झड़प हो गई।

पोर्टल के मुताबिक स्थानीय लोग उत्तेजित थे क्योंकि चीनी कामगार कुछ दिन पहले ही चीन से लौटे थे। कोरोना की शुरुआत चीन से ही हुई है। इस महामारी के चलते दुनिया भर में हजारों लोगों को मौत हो गई है। स्थानीय लोगों ने गांव के अंदर आने वाला रास्ता ब्लॉक कर दिया ताकि कोई आ जा न सके। जब जल विद्युत संयंत्र की निर्माण सामग्री लेकर आ रहे दो ट्रकों ने ब्लॉक हटाकर अंदर आने की कोशिश की तो गुस्साए लोगों ने उनका विरोध किया।


जिसके बाद चीनी नागरिकों ने हथियार दिखा कर स्थानीय लोगों को डराने की कोशिश की और खंजर निकालकर धमकाने लगे। जिसके बाद स्थानीय लोगो भड़क गए और दोनों गुटों के बीच झड़प हो गई। गौरतलब है कि नेपाल ने बढ़ते कोरोनोवायरस मामलों को ध्यान में रखते हुए पड़ोसी देशों के साथ अपनी सीमाओं को सील कर दिया है। नेपाल में कोरोनावायरस के अब तक पांच मामले सामने आए हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia