अपने 3 बच्चों समेत ‘कुत्ते की मौत मरा’ दुनिया का खूंखार आतंकी और ISIS सरगना बगदादी, डोनाल्ड ट्रंप ने की पुष्टि

ट्रंप ने कहा, “ वह (अबू बक्र अल-बगदादी) फिर से किसी अन्य निर्दोष पुरुष, महिला या बच्चे को नुकसान नहीं पहुंचाएगा। वह कुत्ते की तरह मरा, वह कायर की तरह मरा। दुनिया अब ज्यादा सुरक्षित जगह है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दुनिया का सबसे खूंखार आतंकी और ISIS सरगना अबू बगदादी मारा गया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस बात की पुष्टि की है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि इस्लामिक स्टेट के भगोड़े नेता अबू बक्र अल-बगदादी को उत्तर पश्चिमी सीरिया में अमेरिकी सैन्य अभियान में मार गिराया गया है। ट्रंप ने कहा कि बगदादी एक कुत्ते की तरह मारा गया। जानकारी के मुताबिक खुद को फंसता हुआ देख कर बगदादी ने खुद को बम से उड़ा लिया, जिसके साथ ही उसके तीन बच्चे भी मारे गए।

व्हाइट हाउस से बात करते हुए, ट्रंप ने कहा, “अल-बगदादी ने शनिवार देर रात विशेष सैन्य बलों द्वारा चलाए गए एक ऑपरेशन के दौरान आत्महत्या कर ली। अमेरिकी सैन्य बलों ने एक "साहसी रात-समय की छापेमारी" को अंजाम दिया और अपने मिशन को भव्य शैली में पूरा किया।”

ट्रंप ने कहा, “ वह (अबू बक्र अल-बगदादी) फिर से किसी अन्य निर्दोष पुरुष, महिला या बच्चे को नुकसान नहीं पहुंचाएगा। वह कुत्ते की तरह मरा, वह कायर की तरह मरा। दुनिया अब ज्यादा सुरक्षित जगह है।

ट्रंप ने कहा, "वह (बगदादी) बंद सुरंग में फंस गया जिसके बाद बचने का कोई चारा न देखते हुए उसने पूरी तरह से रोते चिल्लाते हुए अपनी वेस्ट को जला दिया और अपने तीन बच्चों समेत खुद को बम से उड़ा लिया। जिस ठग ने दूसरों को डराने के लिए इतनी मेहनत की, उसने अपने अंतिम क्षणों को पूरी तरह से भय और घबराहट में बिताया।”

ट्रंप ने कहा कि बगदादी की साथ उसके 3 बच्चे भी मारे गए हैं और इस ऑपरेशन में किसी भी अमेरिकी सैनिक को किसी भी तरह की चोट नहीं आई है। रविवार की सुबह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया था, “अभी कुछ बड़ा घटित हुआ है।”


अबू बकर अल-बगदादी आखिरी बार जुलाई 2014 में मोसुल में अल नूरी मस्जिद में सार्वजनिक तौर पर सामने आया था, जिसे इराकी सुरक्षा बलों ने जून 2017 में कब्जा कर लिया था।

आईएसआईएस ने तब से विभिन्न ऑडिया संदेश जारी कर यह दावा कर चुका है कि बगदादी जिंदा है। संगठन ने दावा किया था कि उसके द्वारा जारी किया गया ऑडिया संदेश बगदादी का ऑडियो था, हाल में ऐसा संदेश सितंबर 2017 में जारी किया गया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia