फ्रांस में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच फिर लौटा लॉकडाउन, भारत में दिसंबर में दूसरी लहर की आशंका से बढ़ी चिंताएं!

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने कहा कि नए लॉकडाउन में घर के बाहर जाने के लिए सिर्फ अधिकृत अनुमति दी जाएगी। काम पर जाने के लिए, चिकित्सा नियुक्ति के लिए, सहायता प्रदान करने के लिए और खरीदारी पर जाने के लिए ही घर से बाहर जाने की अनुमति होगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारत समेत पूरी दुनिया की चिंताएं बढ़ गई हैं कि कहीं कोरोना की दूसरी लहर दिसंबर में दस्तक न दे दे। फ्रांस में इसके संकेत मिलने लगे हैं। फ्रांस में कोरोना वायरस के मामले फिर तेजी से बढ़ रहे है। ऐसे में बढ़ते मामलों के बीच एक बीर फिर फ्रांस में लॉकडाउन लौट आया है। तेजी से बढ़ते मामलों को काबू में करने के लिए फ्रांस में सरकार को मजबूरन एक बार फिर से नया देशव्यापी लॉकडाउन लगाना पड़ा रहा है, जिसे शुक्रवार से लागू किया जाएगा।

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने बुधवार शाम को इसकी घोषणा की। उन्होंने देश को संबोधित करते हुए कहा, “नए लॉकडाउन में घर के बाहर जाने के लिए सिर्फ अधिकृत अनुमति दी जाएगी। इसके अलावा काम पर जाने के लिए, चिकित्सा नियुक्ति के लिए, सहायता प्रदान करने के लिए और खरीदारी पर जाने के लिए ही घर से बाहर जाने की अनुमति होगी।”

राष्ट्रपति ने कहा कि पहले के लॉकडाउन के मुकाबले इस बार नर्सरी, प्राथमिक विद्यालय और मध्य विद्यालय खुले रहेंगे। उन्होंने कहा, “हमारे बच्चे स्कूल प्रणाली के साथ संपर्क में रहेंगे और शिक्षा से वंचित नहीं होंगे।”


फ्रांस में पिछले 24 घंटो के दौरान कोरोना संक्रमण से 523 लोगों की मौत हुई है और 33,417 लोग संक्रमित हुये हैं। वही कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 35,541 और संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 198,695 हो गया है। फ्रांस की डेटा वेबसाइट के अनुसार, वर्तमान में कोविड-19 के 18,978 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है जिनमें से 2918 की हालत गंभीर है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है।

बात करें भारत की तो यहां कुछ दिनों से कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आई है। फिर भी लगभग हर रोज संक्रमितों का आंकड़ा 40 हजार के पार पहुंच रहा है। कुछ जानकार पहले ही यह अलर्ट कर चुके हैं कि ठंड के मौसम में यानी दिसंबर के महीने से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ सकती है। ऐसी संभावना है कि दिसंबर के महीने में भारत मे कोरोना की दूसरी लहर आ सकती है।

पुणे के मेयर मुरलीधर मोहोल ने कहा कि दिसंबर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की संभावना है। मुझे उम्मीद है कि ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं होगी, लेकिन अगर ऐसा होता है, तो हम तैयार हैं। ऐसे में कोरोना की दूसरी लहर की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए सभी को सतर्क रहने की जरूरत है। कोरोना की जो भी गाइडलाइंस हैं उन्हें फॉलो करना चहिए।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia