फ्रांस में लगातार दूसरे दिन 1 लाख से अधिक नए कोविड केस मिले, नई लहर की आशंका ने बढ़ाई चिंता

हालांकि, देश के राष्ट्रीय स्वास्थ्य एजेंसी के अनुसार अस्पताल में भर्ती होने वाले और गहन देखभाल जरूरत वाले रोगियों की संख्या घट रही है, जो क्रमश: 20,757 और 1,728 है। वहीं गुरुवार तक देश में कुल मामले और मरने वालों की संख्या क्रमश: 23,946,847 और 141,640 थी।

फोटोः IANS
फोटोः IANS
user

नवजीवन डेस्क

फ्रांस में लगातार दूसरे दिन एक लाख से अधिक कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य एजेंसी के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना महामारी की एक नई लहर से चिंता बढ़ गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को जारी बढ़ोतरी के बीच 116,618 मामले दर्ज किए गए।

हालांकि, राष्ट्रीय स्वास्थ्य एजेंसी के अनुसार अस्पताल में भर्ती होने वाले और गहन देखभाल की जरूरत वाले रोगियों की संख्या घट रही है, जो क्रमश: 20,757 और 1,728 है। सोमवार को फ्रांस सरकार ने कोविड-19 प्रतिबंधात्मक उपायों जैसे कि वैक्सीन पास और इनडोर क्षेत्रों में मास्क जनादेश को हटा दिया।


स्वास्थ्य मंत्रालय के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, फ्रांस में कुछ 54 मिलियन लोगों को कम से कम एक वैक्सीन की खुराक मिली है, जबकि लगभग 40 मिलियन लोगों ने अपने बूस्टर शॉट्स प्राप्त किए हैं। फ्रांस ने भी 80 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को वैक्सीन की चौथी खुराक देना शुरू कर दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, देश के 80 वर्ष से अधिक आयु के 4.1 मिलियन लोगों में से 3.1 मिलियन को पहले ही बूस्टर शॉट मिल चुके हैं। गुरुवार तक, देश में कोरोना वायरस संक्रमितों के कुल मामले और मरने वालों की संख्या क्रमश: 23,946,847 और 141,640 थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia