पाकिस्तान: इमरान को देख लोगों ने लगाए 'घड़ी चोर' के नारे, देखें वीडियो

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ 'घड़ी चोर' के नारे लगाए गए।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ 'घड़ी चोर' के नारे लगाए गए। जियो न्यूज की खबर के मुताबिक सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में सिविल कोर्ट लाहौर के एक गेट से बाहर निकलने के दौरान पीटीआई अध्यक्ष इमरान के खिलाफ तोशाखाना विवाद के संदर्भ में अपमानजनक नारे लगाए गए। पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत ने इस घटना का वीडियो शेयर किया है।

वीडियो में नारे लगाने वाले द्वारा खान के साथ जा रहे एक पीटीआई समर्थक को धक्का देते हुए भी देखा जा सकता है। खान ने लाहौर बार को 5 करोड़ पीकेआर का चेक प्रदान किया और वकीलों को अपनी पार्टी के आगामी लॉन्ग मार्च में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।


पीटीआई प्रमुख ने वकीलों के लिए स्वास्थ्य कार्ड के प्रावधान की घोषणा की और उनके लिए एक अस्पताल को अपग्रेड करने का भी वादा किया। खान ने यह भी कहा कि पंजाब विधानसभा एक वकील संरक्षण विधेयक पारित करेगी।

जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, 21 अक्टूबर को, पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ईसीपी) ने तोशखाना मामले में खान को चुनाव लड़ने के अयोग्य घोषित कर दिया था।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia