अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना की मदद पर घिरा पाकिस्तान, इमरान सरकार के खिलाफ तेज हुआ प्रदर्शन

पेंटागन अधिकारी का बयान सामने आने के बाद विपक्ष ने इमरान खान सरकार को घेर लिया है। अमेरिका को जमीनी और हवाई सहायता प्रदान करने के फैसले पर पाकिस्तान के कई शहरों में लोगों का विरोध जारी है। आने वाले दिनों में इन प्रदर्शनों के और तेज होने की संभावना है।

फोटोः IANS
फोटोः IANS
user

नवजीवन डेस्क

अफगानिस्तान में अमेरिका के सैन्य अभियानों में कथित रूप से अपना समर्थन देने के लिए पाकिस्तान कटघरे में आ गया है। अफगानिस्तान तक पहुंचने के लिए पाकिस्तान से होकर उड़ान या जमीनी रास्ते से जाने की इजाजत देने को लेकर प्रधानमंत्री इमरान खान आलोचनाओं में घिर गए हैं। इस्लामाबाद में इमरान खान की सरकार के खिलाफ भारी विरोध-प्रदर्शन जारी हैं। इसका प्रभाव अफगानिस्तान-पाकिस्तान वाले क्षेत्रों में भी देखने को मिल रहा है, क्योंकि वहां से अमेरिकी सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

इस विवाद की शुरूआत अमेरिका में पिछले हफ्ते शुक्रवार को हुई, जब पेंटागन के अधिकारी डेविड एफ हेल्वे ने सीनेट की सशस्त्र सेवा समिति को बताया कि अमेरिका, पाकिस्तान के साथ जुड़ना जारी रखेगा, क्योंकि उसकी भूमिका अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया का समर्थन करने में अहम रही है। हिंद-प्रशांत सुरक्षा से जुड़े मामलों के कार्यकारी सहायक रक्षा सचिव डेविड हेल्वे ने कहा कि खासकर पाकिस्तान ने अमेरिकी सेना को अफगानिस्तान में अपना अभियान चलाने के लिए पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र के ऊपर से उड़ान भरने की अनुमति दी, जहां अमेरिका लगभग दो दशकों से आतंकवाद विरोधी अभियानों में लगा हुआ है।


पाकिस्तानी अखबार डॉन ने हेल्वे के हवाले से कहा, "पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और उन्होंने अफगान शांति प्रक्रिया का समर्थन किया है। उन्होंने आगे कहा कि हम पाकिस्तान के साथ अपनी बातचीत जारी रखेंगे क्योंकि उनका समर्थन और अफगानिस्तान के भविष्य में उनका योगदान काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। यह बात कहकर पेंटागन अधिकारी ने यह स्पष्ट कर दिया कि पाकिस्तान भविष्य में भी अमेरिका को हवाई क्षेत्र के साथ-साथ साजो-सामान की मदद भी मुहैया कराएगा।

हालांकि, पेंटागन अधिकारी का यह बयान सामने आने के बाद विपक्ष ने इस मुद्दे को लेकर इमरान खान सरकार को घेर लिया है। अमेरिकियों को जमीनी और हवाई सहायता प्रदान करने के फैसले पर पाकिस्तान के कई शहरों में लोगों द्वारा विरोध जारी है। आने वाले दिनों में इन विरोध-प्रदर्शनों के और तेज होने की संभावना है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia