प्लेन क्रैश: अमेरिकी हवाईअड्डे पर हवा में ही 2 विमानों की टक्कर, कई लोगों के मारे जाने की आशंका

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) के अनुसार, ये दुर्घटना डुअल इंजन वाले सेसना 340 और एक इंजन वाले सेसना 152 में बीच हुई। दुर्घटना के दौरान सेसना 340 में 2 लोग सवार थे और एक इंजन वाले सेसना 152 में केवल एक शख्स था।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत में गुरुवार को दो विमान आपस में टकरा गए। यह घटना वाटसनविले शहर में उस समय हुई जब दो विमानों ने स्थानीय हवाईअड्डे पर उतरने का प्रयास किया था। इस हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है।

हादसा दोपहर 2.56 बजे हुआ। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने शहर के अधिकारियों के हवाले से बताया कि गुरुवार को वाटसनविले नगर हवाई अड्डे पर कई एजेंसियां दोपहर 3.37 बजे घटनास्थल पर पहुंचीं।

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) के अनुसार, ये दुर्घटना डुअल इंजन वाले सेसना 340 और एक इंजन वाले सेसना 152 में बीच हुई। दुर्घटना के दौरान सेसना 340 में 2 लोग सवार थे और एक इंजन वाले सेसना 152 में केवल एक शख्स था। एफएए और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (एनटीएसबी) घटना की जांच करेंगे।


अधिकारिक बयानों के मुताबिक बीच हवा में ही दो छोटे विमानों के बीच टक्कर हुई, यह हादसा लैंडिंग की कोशिश करते वक्त हुआ है। हादसे में मारे गए लोगों के बारे में अभी तक आधिकारीक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

शहर प्रशासन के ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दिन के दौरान और अधिक जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

हालांकि टक्कर की मुख्य वजह क्या रही यह तो जांच के बाद ही साफ हो पाएगा, लेकिन कहा जा रहा है कि लैंडिंग की कोशिश में लगे दोनों पायलट एक-दूसरे को देख ही नहीं पाए और टकरा गए।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia