कोरोना के सामने ध्वस्त हुआ ‘सुपरपावर’, अमेरिका में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 2448 लोगों की मौत, दहशत में लोग

शुक्रवार को इस बार फिर से अमेरिका में रिकॉर्ड लोगों की मृत्यु कोरोना वायरस के कारण हुई है। कोरोना की वजह से अमेरिका में मरने वालों की संख्या 24 घंटे में अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 2448 लोगों की मौत हुई है।

फोटो: Getty Images 
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

कोरोना वायरस के मामले दुनियाभर में लगातार बढ़ रहे हैं। विश्व शक्ति अमेरिका कोरोना के सामने पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है। अमेरिका में कोरोना के कारण अब तक की सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। अंदेशा लगाया जा रहा था कि कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ेगी, लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है। शुक्रवार को इस बार फिर से अमेरिका में रिकॉर्ड लोगों की मृत्यु कोरोना वायरस के कारण हुई है। कोरोना की वजह से अमेरिका में मरने वालों की संख्या 24 घंटे में अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 2448 लोगों की मौत हुई है।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र के औरंगाबाद में दर्दनाक हादसा, प्रवासी मजदूरों को मालगाड़ी ने रौंदा, 14 की मौत, 5 घायल

आपको बता दें कि दुनिया के सामने खुद को महाशक्ति बताने वाले अमेरिका में कोरोना के कारण 75543 लोगों की मौत हो गई है। कोरोना की वजह से अमेरिका की हालत बेहद बुरी हो चुकी है, यहां इस महामारी से मरने वालों की संख्या 75000 के पार हो गई है। वहीं इस वायरस से एशिया में 10000 से अधिक हो गई। जबकि स्वीडन में कोरोना महामारी के कारण 3000 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। अब तक 24000 लोग कोरोना से मारे गए हैं।


गौरतलब है कि गुरूवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि कोरोना वायरस अमेरिका के इतिहास में सबसे बुरा दौर है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण पर्ल हार्बर पर हुए हमले और 9/11 के आतंकी हमले से भी बुरे हैं। अमेरिका की एक एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि अमेरिका में कोरोना वायरस का असली कहर जून में देखने को मिल सकता है। उसकी रिपोर्ट के मुताबिक जून में अमेरिका में रोजाना 2 लाख तक कोरोना वायरस के कुल केस आ सकते हैं।

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच अमेरिकी प्रशासन ने धीरे-धीरे देश को खोलने का काम में जुट गई है। कई राज्यों में छूट दी जा रही है। डोनाल्ड ट्रंप कह चुके हैं कि जल्द ही अमेरिका को खोल दिया जाएगा। इस वायरस के कारण विश्व में अब तक दो लाख 65 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं इस वायरस के कारण 38 लाख 21 हजार 687 लोग संक्रमित हैं। कोरोना के कारण सबसे जानें अमेरिका में गई है। वहीं ब्रिटेन में 30 हजार लोगों कोरोना की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं।

इसे भी पढ़ें- औरंगाबाद में मजदूरों की मौत पर PM ने जताया दुख, राहुल बोले- ऐसे व्यवहार पर शर्म आनी चाहिए, जानें किसने क्या कहा?

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia